कुल पाठक

गुरुवार, 31 जनवरी 2019

नारायणपुर : आमजनों के हित के लिए बैठक कर सामुहिक रुप से किया सकारात्मक पहल


आमजनों के हित के लिए बैठक कर सामुहिक रुप से किया सकारात्मक पहल
GOSAINGAON Samachar
 नारायणपुर - प्रखंड के जयपुर चुहर पंचायत के मध्य विद्यालय बलाहा परिसर  में गुरुवार को शिक्षक सह मुखिया प्रतिनिधि रमेश कुमार के पहल पर आमजनों के हित के लिए बैठक कर पंचायत के वार्ड संख्या एक से लेकर गंगा घाट बलाहा तक वर्मा सेल की जमीन पर सामुहिक रुप से भ्रमण के लिए मार्ग बनाने का निर्णय लिया गया. बैठक के अध्यक्षता सेवानिवृत्त शिक्षक महेंद्र सिंह ने की. बैठक का मुख्य मकसद वर्मा-सेल पाइपलाइन के बगल होते हुए आमजनों के लिए रास्ता या सार्वजनिक रूप से इस्तेमाल करने हेतु विचार किया गया.जिसपर उपस्थित बुद्धिजीवी वर्ग के लोग एवं उपस्थित ग्रामीणों द्वारा पुर्ण रूप से समर्थन दिया गया.बैठक में निर्णय लिया गया कि पाइपलाइन के बगल पूर्णरूपेण खाली स्थान रहते हुए युवाओं व वरिष्ठ नागरिकों के लिए भ्रमणस्थल व रोजगार बढ़ोतरी के संबंध में सहमति जताई गई.साथ हीं यह विचार किया गया कि किसी भी कलह व द्वेष के बिना सामाजिक संप्रुभता को बनाये रखते हुए पाइप के अगल-बगल घेराबंदी या चूना से चिन्ह देने का कार्य शुरू किया जाएगा.जिसके लिए सभी ग्रामीण की सहभागिता व उपस्थिति अनिवार्य होगी.बैठक में गांव के कई वरिष्ठ नागरिक व युवाओं ने बढचढकर भाग लिया. मौके पर सरपंच प्रतिनिधि रमेश कुमार,उपसरपंच अमरेंद्र कुमार उर्फ बाबुसाहब, जयनारायण सिंह,प्रवीण कुमार उर्फ गुड्डू यादव,महेंद्र सिंह,शकलदेव सिंह,योगेंद्र झा,शिव कुमार झा,सुनील सिंह,विनोद यादव,सुभाष सिंह,प्रदीप सिंह,आलोक शर्मा,राजेश कुमार शर्मा,परमानंद सिंह,आदित्य कुमार,राकेश झा,अभिराम कुमार सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें