कुल पाठक

शनिवार, 26 जनवरी 2019

गणतंत्र दिवस के अवसर पर सावित्री पब्लिक स्कूल नवगछिया में शान से लहराया तिरंगा को दी सलामी

Gosaingaon Samachar

नवगछिया के सावित्री पब्लिक स्कूल में 70 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर झंडोत्तोलन एवं सांस्कृतिक  कार्यक्रम का आयोजन किया गया । विद्यालय के निर्देशक रामकुमार साहू ने झंडोत्तोलन किया झंडोत्तोलन के बाद बच्चों को संबोधित करते हुए श्री साहू ने कहा की गणतंत्र में हमें आज़ादी मिली है कि हम अपने कार्य से अपने कर्म से देश को महान बनाएं शिक्षा समाज की पहली कड़ी है जहां से जीवन प्रारंभ होता है अगर किसी छात्र या बच्चे का बचपन ही सुचारू रूप से हो तो बड़ा होकर वह महान क्रांतिकारी ही बनेगा किसी भी बच्चे के लिए उसका परिवार उसका समाज पहला शिक्षा केंद्र होता है , स्कूली दूसरी कड़ी में आती है ।


 प्राचार्य जरीन बहाव ने कहा कि गणतंत्र दिवस पर हम सभी स्वच्छता का शपथ लें स्वच्छता हमारे जीवन के लिए एक महत्वपूर्ण कार्य है इसे हमेशा अपने साथ अपने जीवन में डाल कर चले ।


वही गणतंत्र दिवस पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों द्वारा अनोखी प्रस्तुति दी गई जिसमें बिहार की लोक कथा पर आधारित बिहार का लोक संगीत झिझिया पर बच्चों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया बच्चों के द्वारा जिस देश में गंगा बहता है और मेरा कर्मा तू मेरा धर्मा तू जैसे कई देश भक्ति गीत संगीत पर दर्शक झूमने को मजबूर हो गए वहीं लोगों ने तालियां बजाकर बच्चों के उत्कृष्ट प्रस्तुति को काफी सराहा ।

मौके पर विद्यालय के हिंदी के शिक्षक सुरेश सिंह ने कहा कि देशप्रेम महान बनाता है इस गणतंत्र दिवस पर हम अपने आप को सुदृढ़ बनाएं मातृभूमि के लिए निछावर किए गए उन अमर जवान को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दें और वर्तमान में सीमा पर अपनी जान की बाजी लगाकर जो अपने वतन की रक्षा कर रहा है उसे भी सलामी दे ताकि वह और जज्बा के साथ सीमा पर डट कर मुकाबला करें

मौके पर निर्देशक रामकुमार साहू सचिव कृष्ण कुमार साहू , प्राचार्य जरीन बहाव शिक्षक सुरेश सिंह संजीव कुमार शंभू नाथ झा रुकमणी कुमारी रतन कुमार दिवाकर चौधरी अमित कुमर  अकाश कुमार नवरत्न गुप्ता अजय कुमार अमित कुमार झा सहित सभी शिक्षक शिक्षिकाओं व सैकड़ों बच्चे उपस्थित थे

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें