कुल पाठक

बुधवार, 2 जनवरी 2019

इकराम अली बने जेपी काॅलेज छात्र जदयू अध्यक्ष

Gosaingaon Samachar

पुलिस जिला नवगछिया के नारायणपुर छात्र जदयू संगठन जिला नवगछिया की एक अहम बैठक नारायणपुर में आयोजित हुई. इस बैठक की अध्यक्षता छात्र जदयू के जिलाध्यक्ष नवीन कुमार निश्चल व संचालन नारायणपुर जदयू के कार्यकारी प्रखंड अध्यक्ष अनिल पटेल ने किया. बैठक में आगामी छात्र संघ चुनाव पर विस्तार से चर्चा हुई. छात्र जदयू जिलाध्यक्ष नवीन कुमार निश्चल ने कहा कि हम छात्रों के हित में सदैव तत्पर हैं. हम जेपी काॅलेज नारायणपुर में बेहतरीन प्रदर्शन के साथ जीत दर्ज करेंगे. वहीं मीडिया सेल जिला संयोजक सह युवा ज़िला प्रवक्ता रवि कुमार ने छात्रों को स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, कुशल युवा कार्यक्रम योजना और स्वंय सहायता भत्ता योजना की विस्तृत जानकारी दी . उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने सभी वर्ग के विद्यार्थीयों को समान रूप से छात्रवृत्ति, पोशाक, साईकिल, कन्या उत्थान योजना का लाभ दे रही है. जिलाध्यक्ष नवीन कुमार निश्चल ने इकराम अली को जेपी काॅलेज नारायणपुर का छात्र जदयू अध्यक्ष मनोनीत किया. कृष्ण किंकर व प्रखंड प्रवक्ता अग्निदेव गोस्वामी ने भी छात्र-छात्राओं का हौसला बढ़ाया. जेपी काॅलेज के सैकडों छात्र-छात्राओं ने छात्र जदयू की सदस्यता ग्रहण किया. मौके पर प्रखंड सचिव गौतम कुमार, अति पिछडा प्रकोष्ठ प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद कुमार आजाद, युवा प्रखंड अध्यक्ष पिंटु यादव, युवा जिला सचिव सुमित कुमार शर्मा, छात्र जदयू नवगछिया नगर अध्यक्ष प्रिंस कुमार, मिथुन यादव, अभिषेक यादव, दिलखुश यादव, अविनाश यादव, राहुल सिंह, सिट्टु यादव व सैकडों छात्र-छात्राएँ उपस्थित थी.


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें