कुल पाठक

सोमवार, 14 जनवरी 2019

नारायणपुर में 109 शिक्षकों का 81 फोल्डर उपलब्ध नहींबीईओ ने पंचायत सचिव पर दर्ज कराई प्राथमिकीपंचायत सचिव सुरेश रजक, बनारसी रजक नामजदआठ पंचायत में 81 फोल्डर गायब

Gosaingaon Samachar
नवगछिया के राजेश भारती की कलम से शिक्षा जगत की सनसनीखेज खबर✍
----------------------------------------
पुलिस जिला नवगछिया के नारायणपुर प्रखंड में शिक्षक नियोजन से जुड़ा सनसनीखेज मामले में प्राथमिकी दर्ज हुई है। कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना शिक्षा विभाग भागलपुर के अंदेशा लोक में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी नारायणपुर अशोक कुमार के पत्रांक 12,दिनांक 14 जनवरी 2019 के आलोक में  नियोजित शिक्षकों का फोल्डर जमा नहीं  करने के कारण सिंहपुर पूरब के पंचायत सचिव बनारसी रजक तथा नगरपारा उत्तर के पंचायत सचिव सुरेश रजक के विरुद्ध भवानीपुर ओपी में प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान करने हेतु पत्र समर्पित किया गया। दिये गये आवेदन में लिखा गया है कि नगरपारा उत्तर पंचायत के शिक्षक नियोजन वर्ष 2006,2008,2012 में चौदह शिक्षकों का चौदह फोल्डर,भवानीपुर पंचायत में वर्ष  2006,2008,2012 के नियोजित आठ शिक्षकों का सात फोल्डर,नगरपारा दक्षिण पंचायत में वर्ष 2006,2008,2012 में नियोजित उन्नीस शिक्षकों का आठ फोल्डर,सिंहपुर पूरब में वर्ष 2006,2012 में नियोजित बारह शिक्षकों का बारह फोल्डर,रायपुर में वर्ष 2003,2008,2012 में नियोजित 27 शिक्षकों का 27 फोल्डर,सिंहपुर पूरब में वर्ष 2006,2012 में नियोजित नौ  शिक्षकों का तीन फोल्डर,जयपुर चुहर पश्चिम में बर्ष 2006,2012 में नियोजित दस शिक्षकों का पांच फोल्डर,जयपुर चुहर पुरब में वर्ष 2006 में नियोजित छह शिक्षकों  पांच फोल्डर विभाग को सचिव ने अभी तक उपलब्ध नहीं कराया है।इसके लिये बीईओ ने कई बार संबंधित सचिव से पत्राचार भी किया लेकिन सचिव ने गंभीरता से नहीं लिया। जानकारों की मानें तो इस मामले में संलिप्त पंचायत सचिव पर गाज गिरनी तय है। मामला दर्ज होते हीं शिक्षकों में हड़कंप मच गया है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें