कुल पाठक

गुरुवार, 24 जनवरी 2019

नवगछिया में आगामी 24 फरवरी को होगा रक्तदान उत्सव सीएनजीएन की तैयारी हुई शुरू

Gosaingaon Samachar

लगातार तीसरे वर्ष नवगछिया की सामाजिक संस्था क्लीन नवगछिया ग्रीन नवगछिया के द्वारा वर्ष 2019 का पहला रक्तदान शिविर आगामी 24 फरवरी को लगाया जाएगा जिस के बाबत सदस्यों ने तैयारी शुरू कर दी है सोशल मीडिया प्रभारी संतोष गुप्ता ने बताया कि रक्तदान उत्सव को लेकर पोस्टर और बैनर बनाए जा रहे हैं जिसके लिए अलग-अलग स्थानों पर बड़े छोटे सभी साइज का पोस्टर बैनर लगेगा वही मीडिया प्रभारी अशोक केडिया ने बताया कि रक्तदान उत्सव को लेकर तैयारियां अभी से प्रारंभ कर दी गई है लोगों के बीच जागरूकता पहुंचाना लोगों को जागरुक करना तथा उसे रक्तदान के लिए प्रेरित करना हमारा पहला लक्ष्य है संस्था के अध्यक्ष चंद्रगुप्त साह ने बताया कि गत वर्ष 108 यूनिट रक्तदान हुआ था इस बार 200 पार होने की उम्मीद है इसलिए प्रचार-प्रसार से शुरू की जा रही है खासकर स्कूल कॉलेजों में भी जागरूकता शिविर का आयोजन कर युवकों युवतियों को रक्तदान के बारे में बताया जाएगा

संस्था के संयोजक श्रीधर कुमार ने बताया कि रक्तदान उत्सव का कार्यक्रम स्थानीय नवगछिया के बाल भारती ने किया जाएगा जहां सुबह 10:00 बजे से लेकर 4.00 बजे तक रक्तदान की जा सकेगी .

 मौके पर संस्था के द्वारा पर्याप्त व्यवस्था भी की जाएगी जिसमें भागलपुर सहित आसपास के जिले के लोग शामिल होकर स्वैच्छिक रक्तदान करेंगे इस बाबत क्लीन नवगछिया ग्रीन नवगछिया के सदस्यों द्वारा आपस में एक बैठक आयोजित की गई जिसमें सचिव राजीव गुप्ता  विष्णु साह , सूचित गाड़ोदिया, रचित गाड़ोदिया ,केशव पांडे , शंभु चिरानिया , अरुण मावंड़िया, विक्रम भूडोलिया , निखिल गुप्ता, राजेश गुप्ता, अनुराग पंसारी, राकेश चिरानिया, मुकेश गुप्ता, जयप्रकाश भगत, इत्यादि उपस्थित थे ।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें