कुल पाठक

रविवार, 20 जनवरी 2019

मारवाड़ी युवा मंच,नवगछिया शाखा के तत्वाधान में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया द्वारा संवाद कार्यक्रम का आयोजित

Gosaingaon Samachar
20 जनवरी दिन रविवार को मंच स्थापना दिवस पर मारवाड़ी युवा मंच,नवगछिया शाखा के तत्वाधान में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के वरीय अधिकारियों के साथ व्यवसायियों की सीधी बात के अंतर्गत संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया।इस कार्यक्रम का उद्धाटन यूनियन बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक श्री गणेश प्रसाद(मुख्य वक्ता),श्री पवन सर्राफ(प्रमुख व्यवसायी)श्री सुभाष चन्द्र वर्मा(पूर्व प्रान्तीय अध्यक्ष,बिहार प्रान्त),प्रमोद कुमार सिंह,विशाल आनन्द,शाखा प्रबंधक सुमन कुमार भारती ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया।कार्यक्रम के दौरान श्री गणेश प्रसाद जी के द्वारा दी जा रही सभी बैंकिंग सेवाओं की विस्तृत जानकारी व्यवसायियों को दी गई।प्रमुख व्यवसायी श्री पवन सर्राफ ने बैंकिंग सेक्टर में यूनियन बैंक के कार्यो की  प्रशंसा की और कहा कि बैंक अपने यहाँ आने वाले सभी ग्राहक को एक नजरिये से देखे एवं उनके सभी कार्य और शिकायत को तुरंत सुनकर उसे अपनी सेवा प्रदान करें।इस कड़ी में शाखा प्रबंधक सुमन कुमार भारती ओर बैंक के कई सीनियर अधिकारी द्वारा उपस्थित व्यवसायीयों के सुझाव एवं शिकायतों को सुना तथा उसे अमल में लाने हेतु अपने उत्तर से सबों को सन्तुष्ट किया।इस कार्यक्रम में करीबन 150 नागरिकों ने हिस्सा लिया।इतने सुंदर और सफल आयोजन हेतु सबों ने मारवाड़ी युवा मंच को बहुत बहुत साधुवाद दिया।अंत मे मंच के पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष श्री सुभाष चंद वर्मा ने मंच के कार्यो की चर्चा करते हुए आज ही के दिन मंच स्थापना दिवस होने की जानकारी देते हुए सबों को इसकी बधाई दी,साथ ही यह विश्वास दिलवाया की मंच अपने सेवा कार्य के साथ साथ व्यवसायियों के हित के लिए कार्य करने को संकल्पित है।इसके साथ उन्होनें आए सभी अतिथिगण एवं नागरिकगण का धन्यवाद किया।इस आयोजन को सफल बनाने में पूर्व शाखा अध्यक्ष रवि सर्राफ,उपाध्यक्ष संदीप सर्राफ एवं सुनील कुमार वर्मा,कोशाध्यक्ष दिनेश केडिया,शाखाध्यक्ष निखिल चिरानियाँ,सचिव चेतन मुनका,कार्यक्रम संयोजक अमित चिरानियाँ,सदस्य संदीप चिरानियाँ,अशोक सर्राफ,पारस खेमका,कमल टिबड़ेवाल,के साथ साथ समाज के गोपाल चिरानियाँ,मनोज चौधरी  जी का योगदान सराहनीय रहा।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें