कुल पाठक

शनिवार, 5 जनवरी 2019

शिक्षक संघ की बैठक में समस्या पर चर्चा, संघ का विस्तार किया

Gosaingaon Samachar

पुलिस जिला नवगछिया के बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ (मूल) प्रखंड इकाई नारायणपुर की बैठक  कन्या मध्य विद्यालय मधुरापुर में संकुल अध्यक्ष  प्रमोद रजक  की अध्यक्षता में हुआ। जिसमे मुख्य अतिथि प्रखंड अध्यक्ष  संजय कुमार झा थे।प्रखंड अध्यक्ष ने संबोधन के दौरान कहा कि समान काम समान वेतन हमारा संवैधानिक अधिकार है इसे लेकर रहेंगे ।संयुक्त सचिव चंदन कुमार ने कहा कि सरकार हम शिक्षकों का शोषण कर रही है। हम उनकी  मंसा सफल नहीं होने  देंगे ।कोषाध्यक्ष  पवन कुमार ने कहा कि हम शिक्षकों को चट्टानी एकता का परिचय देकर संघ की मजबूती को बनाये रखना है।  उपाध्यक्ष डॉ .जितेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि शिक्षकों के हित में हमेशा कार्य करते रहेंगे । अंकेक्षक सह संयुक्त सचिव  ज्योति कुमार ने कहा कि अभी भी वक़्त है सरकार हमारे अधिकार समान काम समान वेतन को बिना शर्त लागू करे नहीं तो इसका खामियाजा आने वाले समय में सरकार को भुगतना पड़ेगा। बैठक में  संगठन की मजबूती के साथ -साथ विश्वास एवम् चट्टानी एकता बनाये रखने का संकल्प लिया गया।  शिक्षकों की  विभिन्न समस्याओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए समाधान हेतु उचित कार्यवाही का संकल्प पारित किया गया। अनुकम्पा पर नियोजित शिक्षकों को वेतन भुगतान में हो रही कठिनाइयों को दूर करने के लिए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी महोदय, नारायणपुर से मिलकर दूर करने का आश्वासन प्रखंड अध्यक्ष द्वारा दिया गया ।डी.पी.ई. उत्तीर्णता तिथि से प्रशिक्षित मानने  हेतु कोर्ट के आदेश पर चर्चा
विभिन्न जिलों में बेसिक ग्रेड से स्नातक ग्रेड में प्रोन्नति हेतु सक्षम पदाधिकारी द्वारा निर्गत पत्र पर चर्चा  हुआ।इसके अतिरिक्त संकुल स्तर पर संघ का विस्तार किया गया।कन्या मध्य विद्यालय मधुरारपुर संकुल से  संकुल सचिव-सदय कुमार
कोषाध्यक्ष-मो.आलम
संकुल उपाध्यक्ष-लीना भारती,मुजफ्फर हक,नीतू कुमारी,हीरा कुमारी ,रजनीश कुमार  तथा
संयुक्त सचिव पड़ पर
मंजू कुमारी डे,शबनम प्रवीण,
अब्दुल मन्नान,मो.कुतुबुद्दीन को
मध्य विद्यालय चकरामी संकुल में
कोषाध्यक्ष-निरंजन कु.सिंह,
संकुल सचिव-तरूण कुमार झा

मध्य विद्यालय नारायणपुर संकुल से संकुल सचिव-गोपाल दास  को बनाया गया।बैठक में शबनम प्रवीण, निशा कुमारी, कुमारी विद्या, हीरा कुमारी, लीना भारती, नीतू कुमारी, मंजू कुमारी डे, डॉ.जितेन्द्र कुमार सिंह, पवन कुमार, संजय कुमार झा, मो.फारूक अली,प्रकाश कुमार, ज्योति कुमार, दिलीप कुमार यादव,चंदन कुमार, अमित कुमार रंजन, गुंजन कुमार गुंजन, निरंजन कुमार सिंह, अमरनाथ मंडल, मदन कुमार, राजू कुमार पासवान, कुमार विवेकानन्द, फूल कुमार पासवान, मो.अकरम अली, ओम प्रकाश सिंह, गोपाल दास, अब्दुल मन्नान,सदय कुमार, रविन्द्र कुमार यादव,  नरेश कुमार इत्यादि शिक्षक उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें