कुल पाठक

शनिवार, 18 अप्रैल 2020

नवगछिया के लाल का कमाल : खरीक के अंकित कुमार ने बनाया नोबियन कोविड-19 एप GS NEWS

नवगछिया के खरीक बाजार  के शंकर साह के पुत्र अंकित कुमार ने नोबियन कोविड-19 एप बनाया जिसमें अंकित कुमार ने जानकारी दिया  कि यह एप्स मेरे द्वारा बनाया गया है यह एक मोबाइल एप है. जिसका नाम नोबियन कोविड-19 लाइव अपडेट है. इस एप के माध्यम से आप न केवल दुनिया का बल्कि अपने जिला में भी कोरोना से सफरिंग कर रहे लोगों की जानकारी पा सकते हैं अक्सर गूगल में जिला वाइज जानकारी पाने में दिक्कत होती है लेकिन इस एप्स ऐसा कोई प्रोब्लम नहीं होती है. इसके अलावा इस एप्स में हुमेन हेल्पलाइन नंबर, एनिमल हेल्पलाइन नंबर , लाइव वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन सिचुएशन रिपोर्ट इंडियन मैप के द्वारा जानकारी दी जाती है. इसके साथ-साथ कोविड 19 से जुड़ी आवश्यक जानकारी जैसे ओरिजिन और इसके प्रेवेंशन के बारे में भी जानकारी जान पाएंगे इतना ही नहीं कोरोना वायरस से सफर कर रहे लोगों का लाइव रिपोर्ट भी जान पाएंगे. जानकारी में बता दुं  कि अंकित कुमार  वर्तमान में आई आई आई टी गुवाहाटी से इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में  सेकंड ईयर का छात्र है. इसके लिए प्रवीण भगत, प्रवीण कुमार पिंकू, पंकज कुमार भारती, निरंजन साह, विशाल गुप्ता, डब्लू कुमार, प्रिन्स भारती, जेम्स फाइटर ,पारितोष गुप्ता, धर्मेद्र कुमार, सौगन्ध कुमार ने उज्वल भविष्य की शुभकामनायें एवं बधाई दिया.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें