कुल पाठक

बुधवार, 22 अप्रैल 2020

नारायणपुर - प्रखंड के एन एच 31 किनारे नारायणपुर के सफलता संकुल महिला जीविका कार्यालय परिसर में प्रदान संस्था और जीविका के द्वारा नगरपारा प्रदान संस्था द्वारा जरूरतमंद जीविका दीदी राशन वितरण के दौरान पहुंची अपार भीड़ सोशल डिस्टैंस की उड़ी धज्जियां GS NEWS

 नारायणपुर - प्रखंड के एन एच 31 किनारे नारायणपुर के सफलता संकुल महिला जीविका कार्यालय  परिसर  में प्रदान संस्था और जीविका के द्वारा नगरपारा पुरब, नगरपारा उत्तर,नागरपारा दक्षिण पंचायत के चार सौ जरूरतमंद लोगों को खाद्यान्न वितरण किया गया. खाद्यान्न लॉक डाउनलोड होने को दौरान लोगों को भोजन में उत्पन्न हो रही समस्या के कारण दिया जा रहा था कि अचानक विभिन्न पंचायत के विभिन्न गांवों की महिलाओं की अपार भीड़ जुट गई. सोशल डिस्टैंस की धज्जियां उड़ती देखा गया. जीविकाकर्मी की सुचना पर पहुंचे भवानीपुर पुलिस के अनि गणेश सिंह पुलिस बल के साथ पहुंचे व प्रमुख प्रतिनिधि मंटु यादव,अभाविप के सुमित यादव के सहयोग से खाद्यान्न वितरण कराकर बंद करवाया गया. इस दौरान महिलाओं की लंबी भीड़ लगी रही. मौके पर प्रदान के संतोष मंडल, जीविका के उत्तमानंद भारती, सपना कुमारी, जेआरपी धर्मेंद्र शर्मा, जयकांत यादव, गौतम गोविंद मंडल, उत्तम कुमार, श्यामानंदन दास, भरत कुमार सहित कई जीविका दीदी का सराहनीय सहयोग रहा. जीविका के बीपीएम ने बताया कि वितरण की सुची जीविका दीदी के द्वारा तैयार किया गया था.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें