कुल पाठक

गुरुवार, 2 अप्रैल 2020

नवगछिया शहर में सुबह 6 से शाम 6 बजे तक खुलेगी राशन की दुकान GS NEWS


नवगछिया : नवगछिया शहर में आए दिन सुबह और शाम के समय लगाने वाले भीड़ को देखते हुए शहर की राशन दुकान खुलने के समय में परिवर्तन किया गया है. नवगछिया एसडीओ मुकेश कुमार ने कहा कि शहर की राशन दुकानें जो पहले सुबह सात बजे से दस बजे तक खुलती थी अब वह दुकानें सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक खुलेगी. इसके अलावे खाद बीज की दुकानें सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक खुलेगी. एसडीओ ने कहा कि शहर के मुख्य सड़कों पर ठेला पर सब्जी विक्रेताओं द्वारा ठेला लगा दिया जाने के संदर्भ में उन्होंने कहा कि शहर की सड़कों पर ठेला लगा कर सब्जी नहीं बिकेगी. मुख्य सड़क पर ठेल लगा कर सब्जी बेचने वालों पर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि सब्जी विक्रेताओं के किए राजेंद्र कालोनी स्थित मैदान व उच्च विद्यालय मैदान निर्धारित किया गया है. सब्जी विक्रेता वहीं ओर दुकान लगाकर सब्जी बेचेंगे. इसके अलावे लोगो के ऑर्डर ओर सब्जी विक्रेता उनके घर पर जाकर सब्जी की होम डिलीवरी दे सकते हैं.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें