नवगछिया 16 नंबर मे खरनय नदी के किनारे और नगर पंचायत के पीछे एवं हड़िया पट्टी के पास राजू गाड़ोदिया के घर पीछे कुड़े के ढेड मे लगी आग के धुए से 16 नंबर वार्ड के नागरिक परेशान हैं. बताते चलें कि यहां पर पिछले 6 महीने से इसी तरह की स्थिति बनी रहती है. हमेशा धुआं निकलते रहता है जिससे लोग परेशान रहते हैं. स्थानीय निवासियों ने नगर पंचायत से आग को बुझाने की मांग की है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें