कुल पाठक

शनिवार, 18 अप्रैल 2020

नारायणपुर : कोराना महामारी के कारण ग्रामीण बैंक कर्मी ने जरूरतमंदों के बीच किया खाधान्न वितरण GS NEWS

 नारायणपुर - कोराना महामारी के कारण लॉकडाउन होने के कारण दिहारी मजदुर,महादलित के बीच दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय भागलपुर के सांनिध्य में शनिवार को ग्रामीण बैंक के कई शाखा प्रबंधक एवं  कर्मी द्वारा सिंहपुर पश्चिम पंचायत के मौजमा, गनौल, नवटोलिया में जरुरत मंद लगभग दौ सौ लोगों के बीच खाद्यान्न सामग्री वितरण किया. मौके पर भागलपुर क्षेत्रिय कार्यालय प्रतिनिधि अभय शंकर तिवारी एवं सुर्यप्रकाश,नवगछिया शाखा प्रबंधक अभिषेक चौधरी,नारायणपुर शाखा प्रबंधक रवि चंन्द्रा,बैंक कर्मी अंकित सिंह,पंचायत समिति प्रतिनिधि रंधीर मंडल,कुमार गौरव,रमण राजी,गुडलक, पंकज, घनश्याम का सराहनीय योगदान रहा.दुसरी और महिला कॉलेज भ्रमरपुर परिसर में मॉ दुर्गा यूथ क्लब एवं वेटरन्स इंडिया भागलपुर के द्वारा संयुक्त रूप से लगभग दौ सौ गरीब जरूरत मंद परिवारों के बीच सूखा राशन वितरित किया गया.आटा, चावल, दाल, चीनी, नमक, सरसों तेल, आलू-प्याज, हल्दी, सोयाबीन, साबुन वितरण किया गया. राशन क्रय हेतु  सामुहिक रुप से सहयोग राशि एकत्रित कर भ्रमरपुर में वितरण किया गया.मौके पर क्लब के कन्हैया झा,प्रसन्न झा,अमित कुमार,सौरभ कुमार उर्फ झुन्ना,नवनीत झा, गौतम मंडल, गौरव, रौनक, आशीष, नीतीश, तनय सहित वेटरन्स इंडिया के उपाध्यक्ष नीतेश चौरसिया, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य संजय झा, हैप्पी आनंद भारद्वाज, मनोहर झा, सौरभ,प्रतीक,छोटू सहित अन्य युवा कार्यकर्ता का सराहनीय योगदान रहा.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें