कुल पाठक

बुधवार, 22 अप्रैल 2020

नवगछिया में शिव शक्ति योगपीठ के कार्यकर्ताओं ने छह सौ घरों में पहुंचाया राशन सामग्री GS NEWS

नवगछिया - शिव शक्ति योग पीठ के पीठाधीश्वर परमहंस स्वामी आगमानंद जी महाराज के निर्देशन में  नवगछिया अनुमंडल के ग्रामीण क्षेत्रों अलग अलग  जगहों पर अत्यंत जरूरतमंद लोगों को 600 पैकेट राशन सामग्री चावल, दाल, आटा, नमक, आलू प्याज, सरसों तेल, साबुन, चना, चुरा, मास्क का वितरण शिव शक्ति योग पीठ के कार्यकर्ताओं ने किया. यह सामग्री नवगछिया अनुमंडल के खगरा, साहू परबत्ता, गरैया समेत इर्द-गिर्द क्षेत्रों में बांटा गया. कल बचे अन्य जगहों पर भी वितरण की जाएगी जिसकी तैयारी कार्यकर्ताओं द्वारा की जा रही है.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें