कुल पाठक

सोमवार, 20 अप्रैल 2020

नारायणपुर - भवानीपुर थाना क्षेत्र के नगड़पारा गॉव में दो पक्षों में बसोबासी जमीन विवाद को लेकर जमकर मारपीट, प्राथमिकी GS NEWS

नारायणपुर - भवानीपुर थाना क्षेत्र के नगड़पारा गॉव में दो पक्षों में बसोबासी जमीन विवाद को लेकर जमकर मारपीट हुई.मारपीट के दौरान ग्रामीणों की सुचना पर पहुंचे भवानीपुर पुलिस ने बुद्धिजीवी वर्ग की मदद से दोनों पक्षों को शांत कराया व जख्मी को इलाज के लिए पीएचसी नारायणपुर पहुंचाया. मारपीट को लेकर नगड़पारा निवासी राकेश सिंह ने गॉव के ही विनोद सिंह,जीवन सिंह, नवीन सिंह,नंदन सिंह, मुकेश सिंह के विरुद्ध भवानीपुर ओपी में प्राथमिकी दर्ज की है.दुसरी और चंदन सिंह ने गॉव के ही आशीष सिंह, अविनाश सिंह,साजन सिंह, ललन सिंह, चुन्नू सिंह के विरुद्ध मारपीट को लेकर प्राथमिकी दर्ज की है. आश्य् की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. कांड के अनुसंधानकर्ता अनि गणेश सिंह को बनाया गया है. जॉचोपरांत कार्रवाई की जाएगी.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें