नवगछिया महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष सह खरीक दक्षिण क्षेत्र की जिलापार्षद कुमकुम देवी ने नवगछिया में आंधी पानी में फसल तबाह होने से बर्बाद हो गए बिहपुर विधानसभा समेत नवगछिया के किसानों का कर्ज माफ करने के लिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है. कुमकुम देवी ने कहा कि इलाके में बड़ी संख्या में किसानों ने बैंकों से कर्ज लेकर इस बार मक्के की खेती की थी. आंधी में फसल तबाह हो जाने के बाद यहां के किसान कर्ज देने की स्थिति में नहीं है. जिला पार्षद ने कहा कि केंद्र सरकार के तरफ से भी यहां के किसानों को समुचित रूप से मुआवजा मिलना चाहिए ताकि जिन किसानों ने सेठ साहूकारों से कर्ज लेकर खेती की है वह भी बच सके. जिला पार्षद कुमकुम देवी ने कहा कि उन्होंने बिहपुर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक गांव जाकर किसानों की स्थिति से रूबरू हुई है. कई ऐसे भी किसान हैं जो फसल तबाह होने के बाद फूट-फूट कर रो रहे हैं तो अधिकांश किसान काफी मायूस है और इन दिनों कुछ बोल पाने की भी स्थिति में नहीं है. अगर किसानों को समुचित रूप से मुआवजा नहीं मिला और बैंकों से लिए गए कर्ज की माफी नहीं हुई तो यहां के किसानों को रोजी रोटी का जुगाड़ करने के लिए देश के अन्य शहरों में पलायन करना पड़ेगा. भाजपा के जिला कार्यसमिति सदस्य गगन चौधरी ने कहा कि किसानों के लिए यह समय और विपत्ति वाला है इसलिए हर व्यक्ति को किसानों की मदद करने के लिए आगे आना चाहिए.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें