ढोलबज्जा: कदवा ओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत कार्तिकनगर कदवा निवासी वासुदेव राम के पुत्र श्रृतिक कुमार (5) की मौत बुधवार को कोसी नदी के मारा धार में डुबने से हो गई. बालक का शव कंचनपुर कदवा के कोसी धार में चचरी पुल के समीप खेल रहे वहां के कुछ बच्चे ने तैरते देखा तो शोर मचाना शुरू कर दिया. उसके बाद कंचनपुर कदवा निवासी जवाहर मंडल के साथ अन्य ग्रामीणों की मदद मदद से शव को नदी से बाहर निकाला गया. जानकारी मिली है कि बालक का माता पिता मकई का भुट्टा छिलनी करने गये थे. पुत्र के मौत की खबर सुनते हीं परिजन मौके पर जब पहुंचे तो अपने बच्चे का शव देख माता पूनम देवी और पिता
पिता बासुदेव राम चित्कार कर बेसुध हो जा रहे थे. अन्य परिजनों का भी रो-रोकर बुढ़ा हाल था. परिजनों ने बताया कि- दिन के करीब 12:00 बजे माता-पिता अपने खेत में मक्के की छिलनी करने गया था. इसी बीज श्रृतिक गांव के कुछ लड़कों साथ कोसी धार के तरफ खेलने चला गया था. जहां डुबने से उसकी मौत हुई. बच्चे का शव कार्तिकनगर कदवा धार से करीब एक किमी दूर कंचनपुर कदवा नदी के धारा में बह कर चला गया था. जहां से शव निकाला गया. श्रृतिक दो भाई और दो बहनों में सबसे छोटा था. घटना की सूचना मिलते ही कदवा ओपी पुलिस के साथ एएसआई दयानंद सिंह व नदी थाना प्रभारी मोहम्मद महताब ने मौके पर पहुंच शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया भेजा.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें