नवगछिया - इलाज के आभाव में नवगछिया नया टोला के दशरथ डोम की पत्नी प्रसूता मुन्नी देवी ने बच्ची को जन्म देते ही दम तोड़ दिया. नवजात बच्ची पूरी तरह से स्वस्थ्य है. कोरोना संक्रमण के डर से प्रसूता को किसी प्रकार की स्थानीय मदद भी नहीं मिल पायी. परिजनों का कहना था कि शनिवार को देर रात में मुन्नी को प्रसव पीड़ा होते ही वह उसे अस्पताल ले जाने के लिये इधर उधर जुगाड़ लगाने लगे लेकिन कोई मदद को आगे नहीं आया. मृतिका के पति दशरथ डोम ने कहा कि लोगों के दिये गए नंबर पर उन्होंने एम्बुलेंस को भी फोन किया लेकिन एम्बुलेंस नहीं आया. दूसरी तरफ सड़क सील रहने के कारण स्थानीय ऑटो चालकों ने भी अस्पताल तक पहुंचने में असमर्थता व्यक्त किया. दशरथ डोम ने कहा कि अगर सड़क सील नहीं रहता तो वे लोग खटिया पर उठा कर भी मुन्नी को अस्पताल पहुंचा देते लेकिन वे लोग पूरी तरह से विकल्पहीनता की स्थिति में आ गए थे. एम्बुलेंस चालक ने कहा
नवगछिया अनुमंडल अस्पताल के एम्बुलेंस चालक सज्जन कुमार ने बताया कि रात्रि एक बजे उन्हें फोन आया था. फोन आने के बाद हम 5 मिनट में उसके पास आशा कार्यकर्ता के साथ पहुंच गए थे. मगर पीड़ित ही आने के लिए तैयार नहीं हुई. इसमें एम्बुलेंस का कोई गलती नहीं है. एम्बुलेंस लेकर समय पर पहुंच गए थे.कहते हैं डीएस
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें