कुल पाठक

शुक्रवार, 10 अप्रैल 2020

नवगछिया:असहाय परिवारों को खुद भोजन बना कर खिला रहे हैं प्रवीण भगत GS NEWS



नवगछिया -  असहाय परिवारों के बीच भाजपा नेता प्रवीण कुमार भगत और डॉ दीपक विगत तीन दिनों से घर घर राहत सामग्री पहुंचा रहे हैं. गुरुवार की रात को एक असहाय परिवार द्वारा भूखे होने की सूचना दिए जाने पर प्रवीण भगत और डॉ दीपक ने खुद भोजन बना कर पीड़ित परिवार को पहुंचाया. सुबह उक्त परिवार को पर्याप्त राहत सामग्री भी मुहैया करवाया गया.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें