कुल पाठक

#बिहार लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
#बिहार लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

बुधवार, 25 मार्च 2020

नवगछिया के ब्रह्मर्षि स्फोटाचार्य का दावा - रोज एक केला सेवन करने वाले रहेंगें कोरोना से सुरक्षित GS NEWS


नवगछिया के  ब्रह्मर्षि स्फोटाचार्य का दावा है कि महामारी कोरोना से पीड़ित मरीज को तीन कच्चा केला छिलका सहित सुबह-शाम 3 दिन तक पिलाने से कोरोना का प्रभाव समाप्त हो जाएगा वहीं यदि व्यक्ति रोज एक अकेला सेवन करें तो कोरोना  जैसे कई वायरस से वह सुरक्षित रहेगा ।  मौके पर उन्होंने बताया कि  यदि सरकार चाहे तो लैबोरेट्री जाँच कराकर स्वयं इसका प्रमाण प्राप्त कर सकती है। जिससे यह दावा सिद्ध हो जाएगा कि केला कितना फायदेमंद है इसलिए आमजन के बीच उनका दावा है कि जो एक केला प्रतिदिन सेवन करेंगे उसका कोरोनावायरस कुछ नहीं बिगाड़ पाएगा ।

शुक्रवार, 1 सितंबर 2017

नवगछिया: गंगा किनारे मिली 34 वर्षीय युवक की लाश

Gosaingaonsamachar

नवगछिया पुलिस जिला अंतर्गत नारायणपुर प्रखंड के भवानीपुर थाना क्षेत्र में मधुरापुर गंगा किनारे मिली लाश . जो प्रखंड के मधुरापुर गांव के दयानंद पंडित का पुत्र मनीष पंडित(३४ साल) है।पहचान उसकी पत्नी खुशबू देवी ने पुलिस के सामने किया।
शव को पोस्टमाटम हेतु नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया गया ।

नवगछिया: वियतनाम जाएगा तेतरी का एनसीसी कैडेट अंशु आनंद,मिल रही है बधाइयां

Gosaingaonsamachar
नवगछिया : नवगछिया के तेतरी गांव पुत्र एनसीसी कैडेट अंशु आनंद का चयन वियतनाम में होने वाले युवा विषयक प्रोग्राम में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए किया गया है. एनसीसी के समावेशी पदाधिकारी रंजीत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया है कि पूरे भारतवर्ष से 13 कैडेट का चयन वियतनाम जाने के लिए किया गया है. बिहार और झारखंड से एक मात्र कैडेट अंशु का चयन किया गया है. कई तरह की परीक्षा के बाद अंशु का चयन किया गया है. दो सितंबर को ही अंशु दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे जहां उसे वीआईपी ट्रेनिंग दी जाएगी. इसके बाद अंशु अपने 13 साथियों और दो ऑफिसर के साथ वियतनाम के लिए रवाना होंगे. अंशु मारवाड़ी कॉलेज पार्ट 2 का छात्र है. एनसीसी के 23 बिहार बटालियन से वह संबंध रखता है. अंशु के पिता तेतरी निवासी आनंद कुमार पुनमा प्रताप नगर हाई स्कूल में क्लर्क हैं. अंशु के दोस्तों और ग्रामीणों का कहना है कि अंशु बचपन से ही अनुशासन का पालन करने वाला और मेधावी छात्र रहा है खेलकूद में हमेशा से उसकी विशेष रुचि रही है. अंशु इसी वर्ष दिल्ली में होने वाले रिपब्लिक डे कैम्प में शिरकत कर चुका है. वह सामाजिक कार्यों में भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेता है. अंशु के ग्रामीणों को उससे काफी उम्मीदें है. वियतनाम जाने के लिए अंशु का चयन किए जाने पर नवगछिया के खेल प्रेमियों बुद्धिजीवियों में हर्ष है.

रविवार, 27 अगस्त 2017

नवगछिया : मारवाड़ी युवा मंच द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में 27 यूनिट रक्तदान

Gosaingaonsamachar
मारवाड़ी युवा मंच,नवगछिया जागृति(महिला शाखा)द्वारा स्थानीय मारवाड़ी विवाह भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें स्थानीय लोगों ने रक्तदान किया।इस शिविर की मुख्य बात महिलाओं द्वारा रक्तदान के प्रति जागरूकता थी।शाखा की महिला सदस्यों में इस आयोजन को लेकर खासा उत्साह देखा गया।मूसलाधार बारिश भी रक्तवीर के हौसले को डिगा न सके।मौके पर मारवाड़ी युवा मंच के पदाधिकारी और जागृति नवगछिया के सभी सदस्य मौजूद थे।शिविर में कुल 27 यूनिट रक्त संग्रह की जानकारी मिली है।