कुल पाठक

अररिया लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
अररिया लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

मंगलवार, 12 मई 2020

हरियाणा के रेवाड़ी से एक स्पेशल ट्रेन मंगलवार को अररिया पहुंची. स्टेशन पहुंचने पर सभी मजदूरों की स्क्रीनिंग की गई GS NEWS



अररिया: जिले में लगातार प्रवासी मजदूरों के आने का सिलसिला जारी है. अभी तक कुल 4 स्पेशल ट्रेन अररिया पहुंच चुकी है. जिससे 6 हजार से ज्यादा श्रमिक अररिया आए हैं. मंगलवार को हरियाणा के रेवाड़ी से एक स्पेशल ट्रेन पहुंची. जिसमें 1200 श्रमिक मौजूद थे. अररिया रेलवे स्टेशन पर सभी का स्वास्थ्य परीक्षण कर उनके हाथों पर मुहर लगाया गया. ताकि उन्हें अपने बस में पहुंचने में किसी प्रकार की मुसीबत ना हो.


मजदूरों के लिए खाने-पीने की व्यवस्था

जिला प्रशासन ने सभी मजदूरों के लिए खाने-पीने की व्यवस्था भी की थी. साथ ही गंतव्य तक भेजने के लिए कुल 26 बसों के इंतजाम किए गए हैं. इसमें 902 श्रमिक अररिया जिले के हैं. उन्हें संबंधित प्रखंड भेजा जाएगा. जहां उन्हें क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा जाएगा. बाकी बचे श्रमिकों को बस के जरिए सुपौल और सहरसा भेजा जाएगा.

क्वॉरेंटाइन सेंटर में रहेंगे मजदूर
पहली श्रमिक ट्रेन महाराष्ट्र के नंदूरबार, दूसरी ट्रेन महाराष्ट्र के कल्याण और तीसरी ट्रेन बेंगलुरु से श्रमिकों को लेकर अररिया पहुंची. बता दें अब तक जिले में 6 हजार से अधिक श्रमिक पहुंच चुके हैं. सभी श्रमिकों को क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया है. जहां उनके स्वास्थ्य की निगरानी की जा रही है.