कुल पाठक

खगड़िया लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
खगड़िया लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

गुरुवार, 4 जून 2020

खेत के बीचों बीच बोरे के बनें त्रिपाल पर तीन अपराधी के साथ आराम के मूड में था दिनेश GS NEWS

नवगछिया के नारायणपुर भवानीपुर थाना क्षेत्र के गंगा दियरा में इलाके के नारायणपुर निवासी सुबोध यादव के खेत मे एसटीएफ के मुठभेड़ में कुख्यात अपराधी दिनेश मुनी का शव पड़ा था। उसके बगल में एक बोरे से बने तिरपाल बिछे हुए थे। बगल में एक पांच लीटर के गेनल में आधा गेनल ताड़ी थी। ताड़ी पीने के लिए वहां पर डिस्पोजल ग्लास भी थी। दिनेश मुनी के हाथ के पास एक कारबाईन व एक दोनाली बंदूक पड़ी हुई थी। एक कारबाईन दिनेश मुनी के शव के पास से आठ मीटर की दूरी पर मक्के के खेत मे पड़ी हुई थी। घटना स्थल पर स्थिति को देखने से लगा रहा था कि दिनेश मुनी के साथ वहां पर तीन और सहयोगी आपरधी मौजूद थे। सभी आपरधी तारी पीने के बाद वहां पर आराम मूड में थे। एसटीएफ के द्वारा देर रात की गई कार्रवाई के बाद जब मुड़भेड़ शुरू हुई तो दिनेश मुनी को एसटीएफ कि गोली लग गई। गोली लगने के बाद धीरे धीरे फायरिंग करते हुए दिनेश मुनी के सहयोगी पीछे हटे अपराधियों के बीच हुए एनकाउंटर के दौरान एसटीएफ की टीम को भाड़ी पड़ते देख दिनेश मुनी के सहयोगी मोर्चा छोड़ एक सहयोगी ने खेत मे ही अपना हथियार को छोड़ दिया जबकि दो आपरधी हथियार लेकर ही वहां से फायर करते हुए फरार हो गए। बताया जाता है कि एसटीएफ की टीम ने दो सौ मीटर तक उन अपराधियों का पीछा किया था। लेकिन मक्के के घने खेत मे अपराधियों द्वारा गोली फायरिंग किए जाने से टीम वहीं रुक गई ।