कुल पाठक

ढोलबज्जा लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
ढोलबज्जा लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

मंगलवार, 16 जून 2020

ढोलबज्जा को प्रखंड बनाने को लेकर युवा संगठन में जुड़ रहे लोग GS NEWS

 ढोलबज्जा: ढोलबज्जा  को प्रखंड बनाने के लिए अब वहां के युवा वर्ग चरणबद्ध तरीके से अंदोलन के लिए तैयार हो रहे हैं. इसके लिए मंगलवार को वरिष्ठ समाजसेवी रामानंद सागर ने विनीत आनंद के साथ ढोलबज्जा के विभिन्न गांवों लूरी दास टोला, मिल्की, ढोलबज्जा दियारा व बस्ती, रामपुर, नगडहरी, शांति नगर, कृष्णा नगर व खैरपुर कदवा के युवा वर्ग के लोगों को जोड़ कर एक नया संगठन का विस्तार कर रहे हैं. संगठन का नेतृत्व कर रहे वरिष्ठ समाजसेवी रामानंद सागर के द्वारा रविवार को ढोलबज्जा अस्पताल परिसर में एक बैठक बुलाई गई है. जहां ढोलबज्जा को जल्द-से-जल्द प्रखंड बनाने की रणनीति पर विस्तार से चर्चा की जाएगी.



रविवार, 14 जून 2020

नवगछिया : मजदूरी करने यूपी गए कदवा के मजदूर 5 साल से हैं लापता GS NEWS


 ढोलबज्जा: कदवा ओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत जंगली टोला कदवा निवासी झकसू शर्मा के पुत्र हिसाबी शर्मा (55) पांच साल से यूपी के मेरठ जिला अंतर्गत दुरालय थाना क्षेत्र के इक्तियारपुर गांव से लापता हैं. वहां अपने गांव के हीं कोयली शर्मा व मंटू शर्मा के साथ गन्ना की कटाई छीलने का काम करने गया था. जहां से लापता है. हिसाबी की मानसिकत संतुलन भी ठीक-ठाक है. वह अपनी भाषा में सबकुछ बोलचाल करते हैं. हिसाबी को एक भी पुत्र नहीं है. एक शादीशुदा बेटी हैं. पत्नी देवकी देवी उर्फ मंजू 5 साल से अपने पति के खोज में भटक रही है. लेकिन, कहीं से उसका आता-पता नहीं चल पा रहा है. पति के लापता होने से पत्नी की ऐसी माली हालत हो गई है कि-  उसके दो वक्त के चूल्हा चलना मुश्किल है. वह काफी करीब परिवार हैं. दूसरे के यहां बिना मजदूरी मिले हीं सिर्फ खाना मिलने पर काम कर किसी तरह गुजर अपना गुजर-बसर बसर कर रही हैं.

 


शनिवार, 13 जून 2020

नवगछिया के कदवा में, डीटीओ माइनिंग ने चेकिंग अभियान चला नौ ट्रकों का काटा चलान GS NEWS

ढोलबज्जा: बाबा बिशु राउत पुल के संपर्क पथ पर प्रासपुर चौक समीप, शनिवार को भागलपुर डीटीओ माइनिंग ने नवगछिया बीडीओ प्रशांत कुमार व कदवा पुलिस के साथ चेकिंग अभियान चला कर कुल नौ ओभर लोडेड गिट्टी व बालू से लदे ट्रकों का चलान काटा. जहां दो ट्रक चालकों ने स्पॉट फाईन करीब 73 हजार रुपए के बतौर जुर्माने भर अपने गाड़ी को मुक्त कराया लिया. थानाध्यक्ष भूपेंद्र कुमार ने बताया कि- बचे हुए सात ट्रकों को खनन विभाग ने कदवा ओपी पुलिस अभिरक्षा में रखा है. जिसे जुर्माने वसूलने के बाद मुक्त किया जायेगा.


बुधवार, 10 जून 2020

नवगछिया : मुख्यमंत्री के संबोधन कार्यक्रम में शामिल हुए युवा जदयू जिलाध्यक्ष GS NEWS

ढोलबज्जा : 10 जून को माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा जदयू कार्यकर्ताओं को किए गए संबोधन कार्यक्रम में नवगछिया युवा जदयू जिलाध्यक्ष सोनू जायसवाल भी शामिल हुए. जिलाध्यक्ष ने बताया कि- जदयू कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा मुख्य रूप से आगामी विस चुनाव की तैयारी व कोरोना संक्रमण पर विस्तार से चर्चा करते हुए ‌उससे निपटने की बात कह कर रहे थे.