कुल पाठक

नवगछिया : 460 अंक प्राप्त कर इंटर साइंस में सायला खान बनी जिले की तीसरी टॉपर लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
नवगछिया : 460 अंक प्राप्त कर इंटर साइंस में सायला खान बनी जिले की तीसरी टॉपर लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शनिवार, 30 मार्च 2019

नवगछिया : 460 अंक प्राप्त कर इंटर साइंस में सायला खान बनी जिले की तीसरी टॉपर

Gosaingaon Samachar
राजेश भारती की रिपोर्ट


 नारायणपुर (नवगछिया) प्रखंड के बलाहा निवासी कपड़ा सिलाई कटाई का कार्य दिल्ली में करने वाले दर्जी मो.ग्यास अली की पुत्री जे पी कॉलेज नारायणपुर की इंटर साइंस की छात्रा सायला खान 460 अंक लाकर जिले में तीसरा टॉपर बनी.सायला भागलपुर जिले के नवगछिया अनुमंडल के नारयणपुर प्रखंड की एक मिशाल हैं जिन्होंने अपनी मेहनत व लगन से मैट्रिक की परीक्षा में भी जिले में दुसरी टॉपर बनी थी. सायला अपनी मॉ गुलशन आरा पिता ग्यास अली,भाई दिलदार खान व बहन गुलफशां,कहकशां एवं शिक्षकों को हमेशा उत्तप्रेरित व हौसला अफजाई करने का श्रेय बताया. जिसके चलते हमेशा अव्वल करने की जिज्ञासा रहती है वहीं सायला ने बताया कि महाविद्यालय द्वारा प्रायोगिक परिक्षा में बहुत ही कम अंक मिलने के कारण बिहार के टॉप टैन से पीछे रह गई. सायला को जिले का तीसरे टॉपर बनने पर प्राचार्य डा.राजवंश यादव, नवोदय प्राचार्य डा.ब्रजेश कुमार, जिलापार्षद उषा मिश्रा, प्रमुख रिंकू यादव,पुर्व प्राचार्य राजेंद्र प्रसाद यादव, प्रमुख प्रतिनिधि मंटु कुमार यादव, मुखिया तनीशी सिंह, उपमुखिया प्रतिनिधि मो.मुन्ना अली  सहित अन्य ने बधाई दी है.वहीं शायला के परिजनों ने मिठाई खिलाकर खुशियॉ बॉटी.