कुल पाठक

नवगाछिया लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
नवगाछिया लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

सोमवार, 1 जून 2020

नवगछिया नगर पंचायत में मांगों को लेकर संकेतिक धरने पर बैठे पार्षद , उप मुख्य पार्षद कर रहे थे नेतृत्व GS NEWS

नवगछिया नगर क्षेत्र के नगर उपाध्यक्ष अभिषेक रमण एवं वार्ड पार्षद सह राजद के जिला उपाध्यक्ष अजय कुमार उर्फ प्रमोद यादव सहित सामाजिक संगठनों की अगुवाई में आठ सूत्रीय मांगों के साथ सोमवार को नगर पंचायत कार्यालय परिसर में सांकेतिक धरना दिया गया.  जिसमें शहर में साफ सफाई, नाला सफाई, आवास योजना, राशन कार्ड, स्ट्रीट लाइट, कबीर अंत्येष्टि योजना, वार्डों को ब्लीचिंग व सैनिटाइज कराने, सफाई कर्मी के मानदेय का समय पर भुगतान सहित वार्ड 16 के समीप खरनय नदी पास राजू गरोदिया के घर के पीछे कूड़ा डंप को बंद कर, शौचालय चालू कराने की मांगों का प्रतिवेदन नगर कार्यपालक पदाधिकारी को समर्पित किया गया. वहीं वार्ड पार्षद अजय कुमार उर्फ प्रमोद यादव ने कहा कि नगर पंचायत किसी भी मामले में अग्रसर नहीं हो रहा है. यह देख कर बहुत दुख होता है कि यह नगर परिषद किस तरह से बन पाएगा. यहां पर तो असुविधाओं का अंबार लगा पड़ा है. मौके पर उप मुख्य पार्षद अभिषेक रमन, वार्ड पार्षद सह जिला उपाध्यक्ष अजय कुमार उर्फ प्रमोद यादव, पार्षद माहिल सिंह,  मुकेश कुमार, पार्षद प्रतिनिधि पुलकित मंडल, मो. अंजार आलम, विनोद सिंह, हिमांशु यादव, मो. जहांगीर खान, गोपाल  कुमार ने सांकेतिक उपवास देकर समस्याओं से निजात दिलाने का मांग किया.

शनिवार, 18 अप्रैल 2020

नवगछिया में दो संदिग्ध का सेंपल गया जांच में, स्वास्थ्य टीम ने 5340 घर मे 2982 लोगो का किया सर्वे - नवगछिया में अबतक 73 लोगो की हो चुकी है जांच, 71 का रिपोर्ट निगेटिव, दो की नहीं आयी है रिपोर्ट GS NEWS

नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में  शनिवार को कोरोना के दो संदिग्ध लोगों का सेंपल जांच के लिए लिया गया है. सेंपल लेकर जांच के लिए आर एम आर आई सेंटर पटना भेज दिया गया गया है. पिछले दिनों जांच में भेजे गए एक संदिग्ध की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उसे अस्पताल से रिलीज कर होम कोरनटाइन कर दिया गया है. शनिवार को जिन दो लोगों का सेंपल भेजा गया है वे दोनो नवगछिया प्रखंड को कदवा क्षेत्र के है. दोनों का सेंपल लेने के बाद उसे अस्पताल के आईसुलेशन वार्ड में रखा गया है. मालूम हो कि चार अप्रैल को नवगछिया में कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग के द्वारा लगातार संदिग्ध लोगों की जांच कर रही है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा अबतक 73 लोगो की जांच कर चुकी है जिसमे 71 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आयी है. दो लोगों की जांच रिपोर्ट सोमवार तक आने की संभावना है. वहीं स्वास्थ्य विभाग के द्वारा घोषित किए गए कोरनटाइन जॉन में स्क्रीनिंग का कार्य पूरा कर लिया गया है. कोरनटाइन जॉन की स्क्रीनिंग का कार्य पूर्ण होने के बाद जिलाधिकारी के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग के द्वारा पूरे नवगछिया प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायत में स्वास्थ्य टीम के द्वारा सर्वे का कार्य सुरु कर दिया गया है. पिछले तीन दिनों से स्वास्थ्य विभाग की 77 टीमें सर्वे का कार्य कर रही है. सभी टीमों ने शनिवार को प्रखंड के विभिन्न पंचायत में  5340 घरों के 29482 लोगों का सर्वे किया है. टीम को आठ दिनों के अंदर अंदर पूरे प्रखंड के सर्वे का कार्य पूर्ण करने का लक्ष्य दिया गया है. नवगछिया अनुमंडल अस्पताल उपाधीक्षक डॉ अरुण कुमार सिन्हा ने बताया कि शनिवार को दो लोगो का सेंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया है. स्वास्थ्य टीम के द्वारा सर्वे का कार्य किया जा रहा है.