कुल पाठक

नारायणपुर : टीबी अब लाईलाज नहीं : सुभाष विद्यार्थी लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
नारायणपुर : टीबी अब लाईलाज नहीं : सुभाष विद्यार्थी लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

रविवार, 24 मार्च 2019

नारायणपुर : टीबी अब लाईलाज नहीं : सुभाष विद्यार्थी

Gosaingaon Samachar
राजेश  भारती की रिपोर्ट

 नारायणपुर (नवगछिया)टीबी एक बैक्ट्रिया जनित संक्रमित बीमारी है । चार सप्ताह से खाँसी और बुखार रहना इस रोग का प्रारंभिक लक्षण है । उक्त बातें विश्व टीबी दिवस के अवसर पर शिव प्राण मैटी मिशन ऑफ इंडिया के द्वारा आयोजित " टी बी अब लाइलाज बीमारी नहीं "विषयक कार्यशाला में  इंस्टीच्यूट ऑफ अल्टरनेटिव मेडिकल साइंस गंगाघाट नारायणपुर के प्रांगण में बोलते हुए डॉ सुभाष कुमार विद्यार्थी नें कहा । इन्होंने कहा कि संतुलित एवं पौष्टिक भोजन का अभाव, ज्यादा दिनों तक बुखार एवं खाँसी होना , अत्यधिक मैथुन आदि से शारीरिक दुर्बलता , नशीली चीजों खासकर गाँजे का सेवन आदि से यह रोग होता है । डॉ सुबोध कुमार मिश्रा ने कहा कि इस बीमारी का सीधा संबंध दैनिक रहन सहन एवं दिन चर्या से है इससे बचने का एकमात्र उपाय है नियमित संतुलित आहार और संयमित विहार पर विशेष ध्यान देना । डॉ रमेश नें कहा कि पूर्व की तरह टी बी लाइलाज नहीं है । हर सरकारी स्वास्थ्य केंद्र में इसके लिए मुफ्त में दवाई एवं जाँच की व्यवस्था  है । डॉ सुधांशु नें कहा कि उचित खानपान के साथ इलेक्ट्रो होम्योपैथी की दवाई  शारीरिक रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाती है जिससे ऐसे घातक बीमारी से हम बच सकते हैं और टी बी हो जाने पर लापरवाही न बरत कर समुचित इलाज कराना चाहिए । इस अवसर पर डॉ श्रवण , डॉ शिवराज , डॉ हरि प्रसाद आदि चिकित्सकों ने लोगों को टी बी रोग के प्रति जागरूक किया ।