कुल पाठक

नारायणपुर : महिला कॉलेज भ्रमरपुर में शासी निकाय की बैठक लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
नारायणपुर : महिला कॉलेज भ्रमरपुर में शासी निकाय की बैठक लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शनिवार, 15 जून 2019

नारायणपुर : महिला कॉलेज भ्रमरपुर में शासी निकाय की बैठक

Gosaingaon Samachar
राजेश भारती की रिपोर्ट



नारायणपुर - एलएनबीजे महिला कॉलेज भ्रमरपुर में महाविद्यालय सचिव शंभू दयाल खेतान की अध्यक्षता में शासी निकाय की बैठक शनिवार को आयोजित की गई.महाविद्यालय परिवार द्वारा मुख्य अतिथि महराणा प्रताप विश्वविद्यालय राजस्थान के कुलपति डा.उग्रमोहन झा,जिलापार्षद अध्यक्ष टुनटुन साह,महाविद्यालय सचिव शंभूदयाल खेतान, बिहपुर जिलापार्षद राजीव रंजन उर्फ घंटु सिंह, नारायणपुर जिलापार्षद प्रतिनिधि भारतेंदु मिश्रा को प्राचार्य व शिक्षकों ने पुष्प गुच्छ व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया.बैठक में शिक्षकों व कर्मी के बीच नियमित मासिक वेतन यथाशीघ्र चालू करने एवं अनुदान की राशि को 30 जून तक बॉटने का प्रस्ताव पारित किया गया. वहीं जिलापार्षद अध्यक्ष टुनटुन साह ने कॉलेज परिसर में गढ्ढे युक्त जिलापरिषद् की जमीन को लीज पर महाविद्यालय को देने की घोषणा की. साथ ही नवनिर्माण भवन एवं अन्य विकास एवं डेवलपमेंट को लेकर विभिन्न प्रकार का मुद्दा बैठक में चर्चा की गई. मौके पर प्राचार्य प्रो राजीव रंजन झा,एन एस एस पदाधिकारी बसंत कुमार मिश्रा,प्रो प्रेम कुमार झा,प्रो सत्यनारायण झा,प्रो जयन्त झा,सुदिप झा,डा.अजीत कुमार झा,राजीव मिश्र,कन्हैया झा सहित अन्य शिक्षक शिक्षकेत्तर कर्मी व बुद्धिजीवी वर्ग के ग्रामीण मौजूद थे.