कुल पाठक

नारायणपुर : राज्य पुरस्कार प्रशिक्षण शिविर शिक्षाप्रद खेल है लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
नारायणपुर : राज्य पुरस्कार प्रशिक्षण शिविर शिक्षाप्रद खेल है लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शनिवार, 27 अप्रैल 2019

नारायणपुर : राज्य पुरस्कार प्रशिक्षण शिविर शिक्षाप्रद खेल है

Gosaingaon Samachar
राजेश भारती की रिपोर्ट

नारायणपुर(नवगछिया) जवाहर नवोदय विद्यालय  नगरपारा में  राज्य पुरस्कार प्रशिक्षण  बीपी सिक्स से आरम्भ हुआ। कैंप फायर से दिन भर के क्रियाकलाप का समापन किया गया। शिविर में अनुशासन, स्वावलंबन और चरित्र निर्माण की शिक्षा दी जाती है।स्काउट गाइड को प्रारंभ से ही सेवा,नैतिकता, राष्ट्रभक्ति एवं स्वच्छता आदि के प्रति समर्पण का भाव सिखाया जाता है। क्रियाकलापों में लिखित जाँच परीक्षा,रस्सी से गांठे बनाना,टेन्ट पिचिंग,सामूहिक कुकिंग,साफ सफाई आदि आकर्षण का केंद्र रहा। प्राचार्य डॉ ब्रजेश कुमार ने बताया स्काउट गाइड को शांति का दूत माना जाता है क्योंकि ये बच्चे खुद सेवा पथ पर चलते हुए दूसरों को भी चलने के लिए प्रेरित करते है। बिहार स्काउट गाइड के सचिव श्रीनिवास ने कहा प्रदेश के स्काउट गाइड नशा मुक्ति, सड़क सुरक्षा,स्वच्छता के क्षेत्र में विविध गतिविधियों व् जन चेतना का कार्य करते रहे हैं। लोकप्रिय प्रशिक्षक डॉ चंद्रसेन,संजीव कुमार साह, दिलीप कुमार, पी पी भारती हरिशंकर,पूनम कुमारी बच्चों के बीच काफी व्यस्त दिख रहे थे।मौके पर जवाहर नवोदय विद्यालय के शिक्षक अजीत कुमार ने बताया यह एक नेतृत्व का प्रशिक्षण है जो बच्चों को विश्वसनीय, विन्रम एवं अनुशासनशील बनाता है।विद्यालय के एम् आलम,आर एन ठाकुर,अभिमन्यु कुमार,डी के सिंह,आशुतोष दुबे, राजवीर राणा, के अख्तर,पी एन पांडे,आई एम् प्रसाद आदि सभी गतिविधि सुचारू रूप से चले इसके लिए सक्रीय भूमिका निभा रहे हैं।