कुल पाठक

नारायणपुर में मिट्टी से दबकर महिला की मौत एक वर्षीय मासूम को छोड़ गई शबनम लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
नारायणपुर में मिट्टी से दबकर महिला की मौत एक वर्षीय मासूम को छोड़ गई शबनम लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

रविवार, 30 जून 2019

नारायणपुर में मिट्टी से दबकर महिला की मौत एक वर्षीय मासूम को छोड़ गई शबनम

Gosaingaon Samachar
नवगछिया से राजेश भारती की खबर


नवगछिया--नारायणपुर प्रखंड के बीरबन्ना गाँव के भूदेव मंडल की बाईस वर्षीय पुत्री शबनम कुमारी की करीब बारह बजे मिट्टी में दबकर मौत हो गया। शबनम गाँव की मधु देवी, प्रीति कुमारी, निधि कुमारी, समरजीत कुमार,पूनम देवी, कंचन देवी के साथ अनंदबाग बीरबन्ना स्टेट के सामने राजमार्ग 31 किनारे मिट्टी काटकर घर ले जाने के लिये मिट्टी गई थी। अचानक मिट्टी का एक बड़ा टुकड़ा गिर पड़ा जिसमें
शबनम दब गई। टुकड़ा में शबनम के साथ मधु प्रीति भी दब गई। अन्य को चोट आई। यह देख सभी हल्ला करने लगे। उसी जगह गाँव का पंकज कुमार राजमार्ग संख्या 31 पर खड़ा होकर ठेला पर आम बेच रहा था।  यह देख और हल्ला सुनकर पंकज ने भी शोर मचाया तो  आसपास में आम बेचनेवाला भी स्थल पर पहुंचा। सभी ने मिलकर शबनम को मिट्टी के नीचे से हटाया। लोगों ने उसे इलाज के लिये एक निजी क्लीनिक में पहुंचाया। जहाँ डॉक्टर ने उसे मृत बताया। शबनम के साथ अन्य को चोट आई थी जिसका प्राथमिक उपचार किया गया जो खतरे से बाहर है। बताया जाता है कि मंगलवार को शबनम के भाई रूपेश का घर पर तिलकोत्सव होनेवाला था जिसके लिये घर लिपाई करने के लिये मिट्टी लाने गई थी। शबनम बीमार भी थी जो एक माह पूर्व अपने मायके खगड़िया जिला  आकर इलाज करवा रही थी फिर भी मिट्टी लेने वह घर से गई थी।
शबनम पाँच भाई  बहन में सबसे छोटी थी। उसे  एक साल की पुत्री स्वीटी भी है जो बार भूख से मां- मां चिल्ला रही थी। शबनम की शादी करीब दो साल पूर्व खगड़िया जिले के अगुवानी परबता में हुआ था । शबनम का पति अखिलेश मंडल  लुधियाना की कंपनी में काम करता है। पत्नी की मौत की सूचना पर पति घर के लिये चल चुका है।  शबनम की मौत पर मां अढ़ुला देवी, पिता भूदेव मंडल, भाई बिभीषन मंडल, रूपेश मंडल, गुंजन देवी, सिंपन देवी का रो-रो कर बुरा हाल है। समाजसेवी दिलखुश यादव, कुंदन झा ने बीडीओ से आपदा के तहत मुआवजा देने का माँग किया।