कुल पाठक

नारायणपुर लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
नारायणपुर लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

बुधवार, 17 जून 2020

नारायणपुर : भाजयुमो का विस्तारीकरण GS NEWS




 नारायणपुर - प्रखंड के राम जानकी मंदिर मधुरापुर बाजार ठाकुरबाड़ी में भाजपा कार्यकर्ता की बैठक भाजपा नेता सह उपमुखिया पंकज पोद्दार के नेतृत्व में किया गया.मुख्य अतिथि भाजयुमो जिलाध्यक्ष रुपेश कुमार रूप के सानिध्य में प्रदेश के निर्देश पर दिए  गए कार्यो के बारे में चर्चा हुई साथ ही भाजयुमो जिलाउपाध्यक्ष रुपेश रुप द्वारा कमिटी का विस्तार करते हुए नवगछिया भाजयुमो जिला मीडिया प्रभारी के  लिए डॉ. अभय कुमार अमन,जिला युवती आकांक्षा चौधरी,जिला कार्यसमिति अंकित कुमार सिंह ,नारायणपुर मंडल कोषाध्यक्ष पियूष कुमार,मंडल मंत्री अंकुश राज मौर्य,मंडल कार्यसमिति आदित्य कुमार एवं चंचल कुमार को मनोनीत कर घोषणा किया गया. साथ ही नवनियुक्त पदाधिकारी को भाजयुमो टीम द्वारा पुष्प गुच्छ व अंग वस्त्र से सम्मानित किया गया. बैठक की समाप्ति बाद मधुरापुर बाजार में प्रधानमंत्री का संदेश जनसम्पर्क अभियान के तहत किया गया. राहगीरों को पत्रक के साथ साथ मॉस्क और सेनीटाईजर बॉट कर लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया. मौके पर जिलाउपाध्यक्ष अभिषेक राज, अंकुश मौर्य, कुमार सत्यम, शुभम कुमार, पियूष, अंकित, चंचल, मनीष सौरभ, चंदन, अभिनव, पंकज सहित अन्य मौजूद थे.


मंगलवार, 16 जून 2020

नारायणपुर में संगठन दुरुस्त करने में जुटी भाजपा टीम GS NEWS



 नारायणपुर - प्रखंड के विभिन्न पंचायत के विभिन्न गॉवों में मंडल अध्यक्ष पवन यादव के नेतृत्व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यों को जनसंपर्क के तहत आम लोगों के बीच पत्रक बॉटकर भाजपा टीम जागरूक कर रही है.इस दौरान मंडल अध्यक्ष के सानिध्य में जहॉ नए कार्यकर्ता को पद के साथ साथ साथ लिया जा रहा है. वहीं वरिष्ठ बुजुर्ग कार्यकर्ताओं को सम्मानित कर मार्गदर्शन ले रहे हैं. इस क्रम में बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता संगठन को दुरुस्त करने में जुटी हुई है. मौके पर विजय सिंह, दिनेश यादव, शशिभूषण यादव,पंकज झा, डब्लू मंडल, रंजीत गुप्ता, संजय शर्मा, मो.मुन्ना, सोनू शर्मा, पिंटु साह, कौशल किशोर मिश्रा, चित्तरंजन सिंह सहित अन्य बड़ी संख्या में भाजपा टीम जुटे हुए हैं.

नारायणपुर से 110 लोगों का सैंपल जांच में भेजा GS NEWS



 नारायणपुर - पीएचसी नारायणपुर से कोराना महामारी को लेकर पीएचसी चिकित्सा पदाधिकारी,पीएचसी कर्मी, एएनएम,आशा,ममता, पत्रकार, पुलिस पदाधिकारी, मुखिया,डॉक्टर सहित लगभग 110 लोगों का सैंपल जॉच के लिए भेजा गया.आश्य की जानकारी पीएचसी पदाधिकारी डॉ बिजयेन्द्र कुमार विद्यार्थी ने दिया.




सोमवार, 15 जून 2020

नारायणपुर : बलाहा में मॉस्क साबुन का वितरण GS NEWS




 नारायणपुर - प्रखंड के जयपुर चुहर पुरब पंचायत के वार्ड संख्या तीन बलाहा गॉव में मुखिया तनीशी सिंह के सानिध्य में भाजपा नेता सह वार्ड सदस्य राजैश शर्मा के नेतृत्व में प्रत्येक परिवार के बीच चार मॉस्क व दो डिटोल साबुन का वितरण किया गया. मौके पर मुखिया प्रतिनिधि रमेश कुमार, पवन कुमार, अजय कुमार, बाबुलाल शर्मा, संजय साह,आदित्य सिंह का सराहनीय योगदान रहा.




नारायणपुर - अग्नीपीड़ीत परिवार के बीच बॉटे राहत सामग्री GS NEWS



नारायणपुर - प्रखंड के सिंहपुर पश्चिम पंचायत के गनौल गॉव में विगत २० दिन पुर्व बिजली के शॉर्ट सर्किट के कारण आधा दर्जन फुस का घर सहित घर में रखे सारा समान मवेशी सहित नगदी जल कर राख हो गया था.अखबार में प्रकाशित होने के साथ ही सोशलिस्ट पार्टी के महासचिव गौतम कुमार प्रीतम ने अपने पुरे टीम के साथ गनौल पहुंच कर पीड़ित परिवार से मिलकर राशन सामग्री वितरण किया था.दुबारा सोमवार को पुनः गौतम कुमार प्रीतम व रविन्द्र कुमार सिंह के अगुवाई में पुरे टीम के सहयोग से उस पीड़ित परिवार को बर्तन सेट(बाल्टी, लोटा, ग्लास, थाली, कल्छुल व छोलनी) व वस्त्र(साड़ी,नुंगी,गंजी,टिसर्ट) अन्य कपड़ेदिया गया साथ ही आश्वासन दिया कि हमारी टीम आपको हर संभव आपको सहायता करने के लिए हमेशा तत्पर रहेगें. मौके पर सुमित कुमार यादव, कौशल किशोर मिश्रा, बलाहा के संतोष यादव, बिहपुर से श्याम कुमार सक्सेना, सूरज कुमार, अभिनाश कुमार व ऋतु राज सहित अन्य मौजूद थे.

नारायणपुर : भाजपा ने जनसंपर्क अभियान के तहत कार्यकर्ताओं को किया सम्मानित GS NEWS



 नारायणपुर -प्रखंड के विभिन्न पंचायत के विभिन्न गॉवों में सोमवार को मंडल अध्यक्ष पवन कुमार यादव के नेतृत्व में जनसंपर्क अभियान चला प्रधानमंत्री के पत्रक को वितरण कर केन्द्र सरकार द्वारा कार्य को बताया गया.कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा के पुर्व बिधायक ई.शैलैन्द्र ने मंडल अध्यक्ष के तत्वावधान में  जयपुर चुहर पश्चिम पंचायत के आशाटोल गॉव में वरिष्ठ कार्यकर्ता पुर्व मंडल अध्यक्ष महेंद्र सिंह कुशवाहा, अधिवक्ता विमल कुमार त्रिवेणी,जिला संघचालक राजेंद्र यादव,शिक्षाविद् सियाराम यादव,सकलदेव सिंह,मंडल अध्यक्ष पवन यादव सहित अन्य वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया. मौके पर विजय सिंह कुशवाहा, दिनेश यादव,शशिभूषण यादव,पुर्व मुखिया संजय शर्मा, प्रशांत शर्मा, पंकज झा,डब्लू मंडल, युवा मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष नीतीश कुमार,रंजीत गुप्ता,शशि मंडल सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे.

नारायणपुर -बनमा बहियार से देशी शराब की भट्ठी शराब बनाने के उपकरण समेत दो गिरफ्तार GS NEWS


 नारायणपुर -भवानीपुर थाना क्षेत्र के कोसी दियारा के बनमा बहियार में सोमवार को भवानीपुर पुलिस ने गुप्त सुचना पर नागड़पारा के लाल सिंह के बासा पर से कई लीटरशराब, शराब बनाने के उपकरण सहित लाल सिंह व डोमी सिंह को गिरफ्तार किया गया है. थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि कोसी दियारा के लाल सिंह के बासा पर से दो लीटर देशी शराब,आधा लीटर कच्चा शराब, गैस सिलिंडर, चूल्हा, शराब बनाने के उपकरण में बर्तन को बरामद किया गया है. ग्रामीणों ने बताया कि लाल सिंह कोसी दियारा में सहयोगियों के साथ लंबे समय से अवैध देशी शराब बनाने का काम कर व्यवसाय कर रहा था. भवानीपुर पुलिस ने गिरफ्तार दोनो व्यक्ति को पुलिस अभिरक्षा में पीएचसी नारायणपुर में मेडिकल जॉच करवाया गया है. मामले में प्राथमिक दर्ज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जाएगा.


शनिवार, 13 जून 2020

नारायणपुर : पुलिस ने वाहन जांच में स्कॉर्पियो से बरामद किया रेपर, सील स्टीकर हजारों ढक्कन स्कॉर्पियो जप्त, चालक हिरासत में GS NEWS

 नारायणपुर - भवानीपुर थाना क्षेत्र के एन एच 31 भगवान पेट्रोल पंप के पास शनिवार की सुबह वाहन जॉच के दौरान बी आर 34 पी 3912 स्कार्पियो वाहन से रॉयल स्टैग शराब के बोतल में लगाने वाले 990 रेपर,923 ढक्कन,ढक्कन के उपर सील करने वाला एक हजार पीस स्टीकर भवानीपुर पुलिस के सअनि अनिल रविदास पुलिस बल की मदद से बरामद की है.
कांड को लेकर भवानीपुर पुलिस ने स्कार्पियो जप्त कर खगड़ियॉ जिले के चालक परबत्ता थाना क्षेत्र के बड़ी लगार निवासी शुभम कुमार उर्फ देव राज यादव को गिरफ्तार किया है. जबकि स्कार्पियो पर सवार दो लोग पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि कांड को लेकर खगड़ियॉ जिले के परबत्ता थाना क्षेत्र के बड़ी लगार निवासी शुभम कुमार उर्फ देवराज यादव व उसपर सवार फरार शराब तस्कर मड़ैया निवासी दिप  कुमार एवं गोविंद कुमार के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है. गिरफ्तार चालक शुभम कुमार को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जाएगा.



नारायणपुर में दो कोरोना मरीज की हुई पुष्टि GS NEWS



 नारायणपुर - प्रखंड के नगड़पारा दक्षिण पंचायत के नगरपारा एवं रायपुर पंचायत के मनोहरपुर गॉव में एक एक कोराना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि शनिवार को पीएचसी नारायणपुर के स्वास्थ्य प्रबंधक शंकर पासवान ने की.आश्य की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि पॉजिटिव पाए गए दोनों पॉजिटिव 40 वर्षिय मरीज दिल्ली से प्रवासी मजदुर के रुप में लौटकर नगड़पारा कोरनटाइंन सेंन्टर में रह रहे थे. कोराना का लक्ष्ण पाए जाने पर मदन अहिल्या कॉलेज नवगछिया में सेंपलिंग के लिए गए थे. पॉजिटिव रिपोर्ट आने से मायागंज अस्पताल भागलपुर में दोनो मरीज को आइसोलेट किया गया. पीएचसी प्रभारी डा.विजयेंद्र कुमार बिद्धार्थी ने बताया कि नारायणपुर के विभिन्न गॉवों में कोराना मरीज का आंकड़ा बढकर 16 पहुंच गया है. जबकि आइसोलेट किए गए भागलपुर से निगेटिव होकर छ: मरीज वापस घर लौट आए है.पॉजिटिव पाए गए मरीज के संपर्क में आए लोगों की जॉच की जा रही है जिसे सेंपलिंग के लिए नवगछिया भेजा जाएगा.




बुधवार, 10 जून 2020

नारायणपुर के नगरपारा और रायपुर में मिला कोरोना संक्रमित मरीज GS NEWS

 नारायणपुर -  प्रखंड के नागरपारा में 60 वर्षिय वृद्ध एवं रायपुर में 19 वर्षिय युवक में बुधवार को एक एक कोरोना संक्रमित मरीज की पुष्टि की गई है.आश्य की जानकारी देते हुए पीएचसी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विजयेंद्र कुमार विद्यार्थी ने बताया कि संक्रमित पाया गया प्रवासी रायपुर का मरीज चंडीगढ़ से आया था तो नगड़पारा में पाए गए प्रवासी संक्रमित वृद्ध मरीज दिल्ली से आकर नगड़पारा स्थित कोरनटाइंन सेंटर में रहा था.घर जाने पर कोरोना का लक्ष्ण  पाए जाने पर दोनों को सैंपलिंग जॉच के लिए नवगछिया मदन अहिल्या सेंन्टर भेजा गया था.दोनों मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर  दोनों को भागलपुर में आइसोलेट किया गया है.साथ ही मरीज के संपर्क में आए लोगों के बारे में जानकारी एकत्रित किया जा रहा है जिसे सेंपलिंग जॉच के लिए नवगछिया भेजा जाएगा.




मंगलवार, 9 जून 2020

नारायणपुर में आग लगने से फुस के दो घर जलकर राख, हजारों की क्षति GS NEWS

नारायणपुर  प्रखंड के नगड़पारा दक्षिण पंचायत के नया टोला बीरबन्ना गॉव में सोमवार की दोपहर लगभग 12:30 बजे शार्ट सर्किट से आग लगने से दो घर जलकर राख हो गया. ग्रामीणों की मदद की आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबु पाया गया. आग लगने से शराफत अली एवं मुशर्रफ अली का फुस का घर समेत घर में रखे सारा सामान जलकर राख हो गया. परिजन गुड़िया खातून व फरीदी खातून ने बताया कि घर में रखे अनाज,चौकी, साईकिल, कपड़ा समेत नगदी जलकर राख हो गया.ग्रामीणों की सुचना पर पहुंचे मुखिया प्रतिनिधि बैरिस्टर सिंह एवं पंचायत समिति सदस्य मो.ग्यास अली ने पीड़ीत परिवार को ढांढस बंधाया व आपदा पदाधिकारी सह सीओ रामजपी पासवान से दुरभाष पर बात कर पीड़ीत परिवार को मुआवजा देने की मांग की.

नारायणपुर के रायपुर में देशी पिस्टल व कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार GS NEWS

नारायणपुर के भवानीपुर थाना क्षेत्र के रायपुर गांव से भवानीपुर पुलिस ने सोमवार की रात्रि गश्ती के दौरान रायपुर निवासी सुरेश शर्मा के पुत्र पप्पु शर्मा को एक लोडेड देशी पिस्टल व चार कारतूस के साथ सअनि सुभाष यादव ने पुलिस बल के सहयोग से गिरफ्तार किया. थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि गश्त के दौरान पुलिस वाहन को देखकर भागने के क्रम में शक के आधार पर युवक को खदेड़कर पकड़ा गया. पुलिस ने युवक की तलाशी के क्रम में लोडेड पिस्टल व चार कारतूस बरामद किया. मामले की बाबत आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर मंगलवार को आरोपी युवक पप्पु शर्मा को न्यायिक हिरासत में नवगछिया जेल भेजा गया. युवक के पास अवैध हथियार कहां से आया इसके लिये पुलिस छनबीन कर रही है तो दूसरी तरफ जेल भेजने से पहले युवक से सघन पूछ ताछ भी की गयी है.

सोमवार, 8 जून 2020

नारायणपुर के बलाहा में एक कोरोना मरीज की पुष्टि GS NEWS



 नारायणपुर - प्रखंड के जयपुर चुहर पुरब पंचायत के बलाहा गॉव के वार्ड संख्या तीन में चंडीगढ़ से आए 22 वर्षिय प्रवासी मजदुर का कोराना पॉजिटिव की पुष्टि रविवार की रात्रि किया गया. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उनके घर से रविवार की सुबह  ऐंबुलेंस से आइसोलेट के लिए भागलपुर ले गए.परिजनों ने बताया कि  11 दिन नगड़पारा कोरनटाइंन सेंटर में रहने के बाद घर भेज दिया गया था. गॉव के ही साथ में चंडीगढ़ से आए प्रवासी में पॉजिटिव पाए जाने पर नवगछिया मदन अहिल्या सेंन्टर पर सेंपलिंग भेजा गया था. रविवार को ही एक ही नाम के दो मरीज होने के कारण उधेड़बुन में इसे घर भेज दिया गया था.पुष्टि होने पर पॉजिटिव मरीज को सोमवार को मायागंज में आइसोलेट किया गया.पुष्टि करते हुए पीएचसी प्रभारी डा.विजयेंद्र कुमार बिद्धार्थी ने बताया कि अभी तक में नारायणपुर में बढकर कुल 13 कोराना संक्रमित मरीज पॉजिटिव की पुष्टि हुई है जिसमें बलाहा से 10 रायपुर से 2 एवं गनौल से 1 मरीज में कोराना पॉजिटिव पाया गया है. संक्रमित मरीज के संपर्क में आए लोगों के लिए पीएचसी द्वारा बनाए गए स्वास्थ्य विभाग की टीम लगे हुए हैं. जिन्हें सेंपलिंग के लिए नवगछिया भेजा जाएगा.


शनिवार, 6 जून 2020

नारायणपुर के मौजमाबाद में दिखा दुर्लभ प्रजाति का साँप GS NEWS

नारायणपुर के मौजमाबाद गांव में किसान रत्नेश्वर चौधरी के खेत में एक दुर्लभ प्रजाति के सांप को देखे जाने की सूचना इलाके में कौतूहल का विषय बना रहा. सांप करीब दो घंटे तक दिखता रहा. इस बीच ग्रामीणों ने वन विभाग के पदाधिकारियों को सूचना दी. वन विभाग की टीम जल्द ही मौजमा गांव के लिये रवाना हो गयी थी. लेकिन टीम के गांव तक पहुंचते ही सांप भाग गया था.
कई ग्रामीणों ने सांप की गतिविधियों को अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया है. वीडियो देख जानकारों ने बताया कि वे पक्के तौर पर तो सांप की प्रजाति नहीं बता सकते हैं लेकिन वीडियो में देख कर कहा जा सकता है कि उक्त सांप रसेल्स वाइपर प्रजाति है जो बेहद ही जहरीला और खतरनाक होता है. इस सांप के काटने पर किसी भी प्राणी का बचना मुश्किल है. वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया है कि अगली बार जब भी सांप दिखे तो समय से सूचना दें ताकि उसे पकड़ कर आगे की कार्रवाई की जा सके.