कुल पाठक

पूर्णिया लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
पूर्णिया लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शनिवार, 25 जुलाई 2020

पूर्णिया: सिलेंडर विस्फोट से 4 लोग झुलसे, चाय बनाने के दौरान हुआ हादसा GS NEWS

जिले में घरेलू गैस विस्फोट से एक बार फिर बड़ा हादसा हुआ है. घटना डगरुआ प्रखंड के टोली पंचायत के डुब्बा गांव की बताई जा रही है. जहां एलपीजी गैस के चपेट में आने से एक ही परिवार के 4 लोग बुरी तरह झुलस गए हैं. हताहतों में 2 महिला, एक पुरुष और एक बच्चा शामिल है.
फिलहाल सभी का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. जिनकी हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि यह हादसा चाय बनाने के दौरान हुआ है.
एक माचिस की तीली से घर में पसरा मातम
मिली जानकारी के मुताबिक डगरुआ थाना अंतर्गत आने वाले टोली पंचायत के डुब्बा का यह परिवार रोजाना की तरह चाय की चुस्कियों का आनन्द लेने रसोईघर से लगे आंगन में बातचीत में मशगूल था. अचानक तभी घर के मुखिया मोहम्मद अलीम ने गैस पर माचिस की तीली जलाई. इसके बाद जो हुआ उसका मंजर इतना भयावह था कि पल भर में इस हंसते-खेलते परिवार में मातम और चीखें-पसर गई.

सदर अस्पताल में चल रहा इलाज
बताया जाता है कि हादसे के तुरंत बाद अफरा-तफरी की स्थिति पैदा हो गई. लोग अपनी-अपनी जान बचाने को इधर-उधर भागने लगे. जिसके बाद ग्रामीणों की मदद से किसी तरह आग पर काबू पाया गया. आग में झुलसे सभी 4 लोगों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया है.
परिवार के 4 लोग हुए घायल
वहीं भीषण गैस विस्फोट हादसे के सभी हताहत की स्थिति बेहद नाजुक बनी हुई है. घटना में झुलसे लोगों में घर का मुखिया मोहम्मद अलीम, बहन सुहाना परबीन, पत्नी साजिया बेगम सहित 7 साल का मासूम मोहम्मद सादिक भी शामिल है.
तो ये रही घटना की वजह
घटना के पीछे सिलेंडर प्रशिक्षण की कमी की बात सामने आ रही है. बताया जाता है कि कमरे में पहले से ही एलपीजी सिलेंडर लीक कर रहा था. जिसके बाद माचिस जलाते ही यह दर्दनाक हादसा हुआ. फिलहाल इस घटना के बाद जहां परिवार में चीख पुकार मची है, वहीं समूचे गांव में मातमी माहौल है
20 जुलाई को भी हुआ था ऐसा हादसा
सप्ताह भर के अंदर घटित यह दूसरा बड़ा गैस विस्फोट का मामला है. इससे पहले 20 जुलाई को बायसी प्रखंड के गलगांव में ऐसा ही भीषण हादसा हुआ था. जिसमें 7 लोगों में से 6 हताहतों की मौत हो गई थी. जिसमें 5 बच्चे समेत एक महिला शामिल थी. घटना में झुलसा एक अन्य युवक अभी भी जिंदगी और मौत से जूझ रहा है.

शनिवार, 11 जुलाई 2020

पूर्णिया: वज्रपात गिरने से 2 लोगों की मौत, 3 की हालत गंभीर GS NEWS

जिले के जानकीनगर थाना क्षेत्र में बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई. वहीं, इस घटना में तीन लोग बुरी तरह घायल हो गए. घायलों का इलाज मधेपुरा सदर अस्पताल में जारी है.
वज्रपात की चपेट में आने से गंगापुर पंचायत के वार्ड 12 के मेहता टोला निवासी सदैव मेहता व दास जी मेहता नामक दो युवकों की मौत हो गई. बताया जाता है कि घटना के चंद सेकंड बाद ही दोनों युवकों ने दम तोड़ दिया. जानकारी के मुताबिक घायलों में 2 महिला समेत 1 पुरुष शामिल हैं.
मौत बनकर लोगों पर गिरी बिजली
परिजनों ने बताया कि रोजाना की तरह सभी किसान अपने खेत पर गए थे. इसी दौरान तेज बारिश के साथ आसमान में छाए मेघ गरजने लगा. धान रोपनी में मशगूल ग्रामीणों ने बारिश से बचने के लिए छाता का सहारा लिया. जिसके बाद आसमान से बिजली मौत बनकर लोगों पर गिर पड़ी.
 पुलिसकर्मी ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा ठनका गिरने से दो लोगों की मौत व 3 लोगों के घायल होने की सूचना पुलिस को दी गई थी. वहीं, ठनका की चपेट में आने वाले सभी घायलों का इलाज मधेपुरा सदर अस्पताल में चल रहा है.

गुरुवार, 9 जुलाई 2020

बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए पूर्णिया में 10 से 16 जुलाई तक लॉकडाउन प्रशासन सख्त GS NEWS


जिले में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए डीएम राहुल कुमार ने पूर्णिया नगर निगम के सभी 46 वार्डों में पूर्ण लॉकडाउन का निर्णय लिया है. जुलाई महीने की शुरुआत में ही महज नगर निगम क्षेत्र से 29 मामले मिल चुके हैं, जिसे देखते हुए डीएम राहुल कुमार ने 7 दिनों के लिए 10-16 जुलाई तक पूर्ण लॉकडाउन का आदेश दिया है. 
पूर्णिया में लॉक डाउन के दौरान जरूरी सेवाओं को छोड़कर अन्य सभी सेवाओं पर रोक लगाई गई है. लॉक डाउन के दौरान पहले की तरह ही बंदी होगी. 
इस दौरान मालवाहक वाहन ,बस सेवा, आपातकालीन सेवा को छोड़कर अन्य सभी सेवाओं पर रोक
 फल, दूध, सब्जी, राशन, खाद्य सामग्री ,पशु चारा, दवा दुकान, सरकारी कार्यालय, एटीएम, बैंककर्मी और पत्रकारों को छूट

 बेवजह बाहर निकले लोगों पर आपदा प्रबंधन एक्ट के तहत मामला दर्ज किया जाएगा और जुर्माना वसूला जाएगा


सरकारी, अर्द्ध सरकारी, स्वायत्त संस्थाएं खुली रहेंगी लेकिन आम जन के प्रवेश पर रोक


 बैंक, बीमा कार्यालय, एटीएम, मीडिया संस्थान, औधोगिक प्रतिष्ठान, नर्सिंग होम खुले रहेंगे

 महज सरकारी निर्माण कार्य को अनुमति

विवाह में 50 ,दाह संस्कार में 20 से अधिक लोगों के शामिल होने की अनुमति नहीं 



इन्हें मिलेगी छूट:- 

 
चुनाव की तैयारियों से जूड़े कर्मियों, डिफेंस, पुलिस फोर्स, आपदा प्रबंधन से जुड़े कर्मियों को छूट दी गई है


 बिजली, सफाईकर्मी और सैनिटाइजेशन के काम में लगे कर्मचारियों को इससे अलग रखा गया है


हालांकि इस दौरान जरूरी कर्मचारी ही ऑफिस आएंगे


 अस्पताल और स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े कर्मचारियों को छूट दी गई है 

डॉक्टर, नर्स, पैरा मेडिकल स्टाफ और एंबुलेंस कर्मियों को ड्यूटी पर जाने की इजाजत है, इन्हें अपने पास आईडी कार्ड रखना होगा
वहीं, 7 दिनों तक सभी धार्मिक स्थल भी बंद रहेंगे. किसी भी तरह के धार्मिक आयोजनों पर रोक होगी. आदेश का उल्लंघन करने वालों पर आपदा प्रबंधन एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी

गुरुवार, 11 जून 2020

पूर्णियाः- टेंट गोदाम में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंचे दमकल कर्मी आग पर काबू पाने में जुटे GS NEWS

पूर्णियाः जिले के सहायक थाना के छठ पोखर मोहल्ले के एक टेंट गोदाम में अचानक भीषण आग लग गई. आग की लपट देखते ही स्थानीय लोगों की वहां भीड़ जुट गई. लोगों ने फायर ब्रिगेड की टीम को इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंचे दमकल कर्मी आग पर काबू पाने में जुटे हैं. आग की चपेट में आने से बाइक, ऑटो के साथ-साथ टेंट के सारे सामान जलकर खाक हो गए.




घटना की जानकारी देते हुए टेंट मालिक उमेश ने बताया कि जब वह घर में सो रहे थे, तो पड़ोसी की ओर से आवाज दी गई. जब वह घर से बाहर निकले तो देखा कि उनके टेंट गोदाम में आग लगी हुई है. आग की लपट देख आसपास के लोग घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े और आग पर काबू पाने के लिए बाल्टी से पानी डालने लगे
दमकल कर्मी आग पर काबू पाने में जुटे

वहीं, इस घटना की जानकारी अग्निशमन विभाग को दी गई. अग्निशमन विभाग की टीम भी चार गाड़ी के साथ घटनास्थल पर पहुंच आग पर काबू पाने के लिए जुट गई, लेकिन आग की लपटें इतनी तेज थी कि कुछ ही मिनटों में टेंट के सामान के साथ-साथ पास में रखे टेंट मालिक की बाइक और सामान ढोने वाला ऑटो भी जलकर खाक हो गया.

शुक्रवार, 15 मई 2020

पूर्णिया:- प्रवासियों से भरा एक ट्रक मिलने से प्रशासन में हड़कंप GS NEWS

पूर्णिया:- प्रवासियों से भरा एक ट्रक मिलने से प्रशासन में हड़कंप



पूर्णिया: लॉकडाउन-3 में श्रमिकों को घर भेजने का सिलसिला शुरू हो गया है. इसके लिए सरकार की तरफ से अलग-अलग जगहों से ट्रेनें चलाई जा रही हैं. लेकिन कई मजदूरों को यह सुविधा नहीं मिल पा रही है. देश के कई जगहों से मजदूर जैसे-तैसे घर पहुंच रहे हैं. शुक्रवार को प्रवासी मजदूरों से भरा एक ट्रक मिलते ही हड़कंप मच गया. ट्रक पर कुल 60 प्रवासी मजदूर सवार थे. जो हरियाणा के गुड़गांव से ट्रक में छिपकर आ रहे थे.

जानकारी के अनुसार, ट्रक पर सवार सभी प्रवासी मजदूर मधेपुरा जिले के माझरा गांव के रहने वाले हैं. फिलहाल पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है. वहीं, ट्रक में सवार सभी प्रवासियों को स्वास्थ्य जांच के लिए वाहन कोषांग सेंटर ले जाया गया है. जानकारी के मुताबिक प्रवासी मजदूरों से भरा ये ट्रक शहर से होते हुए मधेपुरा एनएच के लिए जा रहा था. वहीं, हाइवे पर तैनात केहाट थाने की पेट्रोलिंग पुलिस की नजर ट्रक पर पड़ी. जिसके बाद पुलिस ने पीछा करते हुए ट्रक को आस्था मंदिर रोड के पास पकड़ा.
ट्रक में छुपकर आ रहे थे 60 मजदूर


प्रवासी मजदूरों ने बताया कि वे सभी हरियाणा के गुड़गांव में मजदूरी करते हैं. वहीं, लॉकडाउन के बाद सारे काम-धंधे बंद होने के बाद सभी गृह जिले में वापसी का साधन ढूंढ रहे थे. सभी ने पैसे इकट्ठा कर एक ट्रक बुक किया. बाद में तय राशि पर ट्रक में छुपाकर सभी प्रवासियों को बिहार लाने की शर्त पर ड्राइवर राजी हुआ.60 हजार में तय हुई थी डील
वहीं, पकड़े गए ट्रक ड्राइवर ने बताया कि वहां इनके खाने-पीने की कोई व्यवस्था नहीं थी. जिसके बाद इन लोगों ने आकर हमसे संपर्क किया. वहीं, ट्रक के ऊपरी कवर को काले कपड़े से ढंका गया था. जिसके चलते मजदूरों की किसी भी सीमा पर कोई जांच नहीं हुई. वहीं ट्रक में छुपकर आ रहे प्रवासियों ने बताया घर वापस लौटने के लिए सभी 60 मजदूरों से एक हजार रुपये लिए गए हैं.मजदूरों को किया गया क्वॉरेंटाइन
इस बाबत केहाट एएसआई ने बताया कि गहन पूछताछ के बाद सभी प्रवासी मजदूरों को जांच के लिए सदर अस्पताल ले जाया जा रहा है. जहां इनकी स्क्रीनिंग और टेस्टिंग कराई जाएगी. इसके बाद इन्हें प्रक्रियाओं के तहत जांच रिपोर्ट आने तक क्वारेंटाइन में रखा जा रहा है.

बुधवार, 13 मई 2020

दिल्ली से बिहार लौटे 905 यात्री 9वीं श्रमिक स्पेशल ट्रेन पहुचीं पूर्णिया GS NEWS




कोरोना के इस संकट काल में प्रवासियों के घर वापसी का सिलसिला जारी है. बिहार में आ रहे मजदूरों की संख्या हजारों में है. इसको देखते हुए प्रशासन ने कई इंतजाम किए हैं.

पूर्णिया: लॉकडाउन के बाद से अन्य प्रदेशों में फंसे प्रवासी मजदूरों के बड़ी तादात में बिहार लौटने का सिलसिला जारी है. बुधवार को 9वीं श्रमिक स्पेशल ट्रेन से पूर्णिया जंक्शन पहुंची. इस ट्रेन से 905 श्रमिक अपने राज्य लौटे हैं. ये सभी यात्री लंबे वक्त से दिल्ली में फंसे थे 
श्रमिक स्पेशल ट्रेन के जरिए दिल्ली से पूर्णिया पंहुचे यात्रियों की स्वास्थ्य जांच की गई और फूड पैकेट के साथ बसों से गृह जिले के लिए रवाना किया गया. वहीं, दिल्ली से बिहार वापसी करने वालों में पूर्णिया समेत सभी 38 जिलों के यात्री शामिल थे तो वहीं पूर्णिया जिले के 230 यात्री श्रमिक स्पेशल ट्रेन से अपने जिले पहुंचे. जानकारी के मुताबिक इस ट्रेन से 1530 यात्री दिल्ली से चले थे. लिहाजा बाकी बचे यात्री दानापुर व बरौनी जंक्शन पर उतरे

प्रशासन का किया भरपूर सहयोग

ट्रेन के स्टेशन पर पहुंचते ही मौजूद स्वास्थ्य कर्मी, अधिकारी व पुलिस के जवान अलर्ट मोड में आ गए. बिहार वापसी कर रहे यात्रियों का डिप्यूटेड अधिकारियों ने खुले दिल से स्वागत किया. वहीं अपनी माटी में लौटे मजदूरों ने अपनों से मिल रहे इस प्यार को देखकर प्रशासन का भरपूर सहयोग किया. सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करते हुए यात्रियों ने थर्मल स्क्रीनिंग की प्रक्रिया पूरी की, जिसके बाद फूड पैकेट के साथ सभी श्रमिक बसों से गृह जिले के लिए रवाना हो गए
 बेहतर इंतजाम के लिए सरकार को शुक्रिया

वहीं, इस दौरान सरकार की मदद से अपनों के बीच लौटे श्रमिकों के चेहरे खुशी से खिल उठे तो वहीं जिला प्रशासन की ओर से किए गए बेहतर इंतजाम के लिए प्रवासियों ने सरकार व जिला प्रशासन का शुक्रिया अदा किया.