कुल पाठक

बिहार लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
बिहार लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

गुरुवार, 6 अगस्त 2020

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए सीट बंटवारे का फॉर्मूलें को जल्द रूप दिया जाएगा:- राहुल गांधी GS NEWS


बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों की तैयारी जोर-शोर पर है इस बीच  कल राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से अपने कार्यकर्ताओं से बात किया  बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बिहार के पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक की, जहां उन्होंने उन्हें बताया कि कोविड-19 के कारण स्थिति दयनीय है और देश में बेरोजगारी बढ़ रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को 'सकारात्मकता' के साथ राज्य में चुनाव की तैयारी करनी चाहिए.
सूत्रों के मुताबिक, राहुल गांधी ने अपने संबोधन में कहा कि गठबंधन सहयोगियों के साथ सीट बंटवारे के फॉर्मूले को 15 से 20 दिनों में अंतिम रूप दिया जाएगा और कांग्रेस नेताओं से सहयोगियों और उनके नेताओं का सम्मान करने के लिए कहा. वहीं, राहुल ने पार्टी कार्यकर्ताओं को बताया कि सीट बंटवारे के फॉर्मूले के लिए, कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल इस सप्ताह सभी हितधारकों के साथ बातचीत करने के लिए बिहार दौरे पर जाएंगे.
गठबंधन को अंतिम रूप देने का अनुरोध
बिहार विधानसभा में नेता सदानंद सिंह ने राहुल गांधी से गठबंधन को जल्द अंतिम रूप देने का अनुरोध किया, ताकि उन्हें चुनाव की तैयारी के लिए समय मिल सके. पूर्व मंत्री शकील उज्जमान अंसारी सहित कई कांग्रेस नेताओं ने बाहरी लोगों को पार्टी टिकट दिए जाने का मुद्दा उठाया और नेतृत्व से कई राज्यों में हालिया विद्रोह के मद्देनजर समर्पित पार्टी कार्यकर्ताओं को ही टिकट देने के लिए कहा. कांग्रेस, आरजेडी और अन्य गैर-राजग घटकों के साथ गठबंधन में बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए तैयार है.
वर्चुअल बैठक में हजार से अधिक कार्यकर्ताओं ने लिया भाग
कांग्रेस के मुख्य राष्ट्रीय मीडिया समन्वयक, संजीव सिंह ने कहा कि वर्चुअल बैठक में 1,000 से अधिक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. उन्होंने कहा, 'राहुलजी ने कहा कि जब भी राज्य इकाई की इच्छा होगी, वह बिहार में मौजूद रहेंगे.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का वाल्मीकिनगर दौरा आज ,बाढ़ प्रभावित लोगों का लेंगे जायजा GS NEWS

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बाढ़ प्रभावित इलाके का जायजा ले रहे हैं  आपको बता दें कि मुख्यमंत्री आज  वाल्मीकि नगर का दौरा करेंगे वहां वे बाढ़ पीड़ित लोगों से मुलाकात करेंगे  और हालात का जायजा लेंगे  साथ ही बाढ़ को लेकर सरकार की तरफ से किए गए कई इंतजामों का भी जायजा लेंगे मुख्यमंत्री  नीतीश कुमार आज वाल्मीकि नगर बैराज का हवाई सर्वेक्षण कर सकते हैं. वहीं शाम 4 बजकर 30 मिनट पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोविड को लेकर उच्च स्तरीय समीक्षा करेंगे.
18 लाख से ज्यादा लोग बाढ़ से प्रभावित 
बता दें कि राज्य के कई जिले बाढ़ की चपेट में हैं. राज्यभर में लगभग 18 लाख से ज्यादा लोग बाढ़ से प्रभावित हैं. लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. प्रभावित लोग अपना घर छोड़कर ऊंची जगहों पर शरण ले रहे हैं. प्रशासन की ओर से राहत देने का प्रयास जारी है, लेकिन इस भीषण बाढ़ में प्रशासन की तैयारी नाकाफी साबित हो रही है.
CM ने पहले भी किया था हवाई सर्वेक्षण 
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहले भी बाढ़ प्रभावित जिलों दरभंगा, मधुबनी, शिवहर, सीतामढ़ी और मोतिहारी का हवाई सर्वेक्षण कर चुके हैं. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को पर्याप्त संख्या में रिलीफ कैंप और कम्यूनिटी किचेन बनाने का निर्देश दिया.

उत्तर बिहार में आई भीषण बाढ़ के कारण छह जिलों में बिजली आपूर्ति बाधित GS NEWS


उतर बिहार में आई भीषण बाढ़ के कारण 400/132 केवी ग्रिड उपकेंद्र मोतिहारी, 400/200 केवी ग्रिड उपकेंद्र दरभंगा व 220/132/33 केवी ग्रिड उपकेंद्र अमनौर से संबंधित संचरण लाइनों से बिजली आपूर्ति वर्तमान में पूरी तरह बाधित है। 
इसके फलस्वरूप उत्तर बिहार के पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण, दरभंगा, मधुबनी, सीतामढ़ी, शिवहर, गोपालगंज, सीवान, सारण(छपरा) जिलों में बिजली आपूर्ति बाधित हुई है। विद्युत अधीक्षण अभियंता दरभंगा सुनील कुमार दास ने जानकारी देते हुए बताया कि  वैकल्पिक व्यवस्था के तहत उपलब्ध अन्य स्त्रोतों से क्रमवार ढंग से इन क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति की जा रही है। 
उपरोक्त ग्रिड उपकेंद्रों व  संबंधित संचरण लाइनों के पुर्नस्थापन कार्य युद्धस्तर पर किया जा रहा है। मोतिहारी ग्रिड उपकेन्द्र से संबंधित संचरण लाइन के मरम्मत का कार्य अंतिम चरण में है। इस लाइन के चालू होने के बाद प्रभावित क्षेत्रों की बिजली आपूर्ति में आमूल सुधार हो जाएगा। दरभंगा उपकेंद्र से बाढ़ का जलस्तर कम होने के कारण मरम्मत का कार्य शुरू किया गया है।
 अगले चार से पांच दिनों में इससे बिजली आपूर्ति सामान्य हो जाएगी। अमनौर ग्रिड उपकेन्द्र में बाढ़ का पानी जमा होने के कारण मरम्मत का कार्य प्रभावित हो रहा है। जलस्तर कम होने के साथ मरम्मत कार्य होगा।

सुशांत केस CBI को सौंपे जाने के बाद, बिहार पुलिस की टीम एसआईटी फ्लाइट से वापस पटना लौटी GS NEWS



बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत केस  सीबीआई को ट्रांसफर किए जाने के बाद बिहार से मुंबई गई पटना पुलिस की एसआइटी वापस लौट आई है। एसआईटी के चारों पुलिसकर्मी स्पाइस जेट की फ्लाइट से गुरुवार को लौटे। हालांकि एसपी सिटी विनय तिवारी अभी मुंबई में ही क्वारंटाइन में रखा गया है।

इससे पहले एक्टर सुशांत की खुदकुशी मामले में पिता केके सिंह की ओर से केस दर्ज कराया गया था। इसके बाद हरकत में आई पटना पुलिस ने करीब एक सप्ताह पहले सुशांत केस की जांच करने चार सदस्यों वाले पुलिस अधिकारियों की एसआईटी गठित कर उन्हें जांच के लिए मुंबई भेजा था। अब चुंकि सुशांत केस को सीबीआई को ट्रांसफर  कर दिया गया है, लिहाजा बिहार की पुलिस जांच स्थगित कर वापस लौट आई है। पटना पुलिस की टीम अब अपनी जांच रिपोर्ट एसएसपी उपेन्द्र शर्मा को सौंपेगी। इसके बाद टीम के सभी सदस्य आईजी संजय सिंह से मुलाकात करेंगे और जांच के संबध में जानकारी देंगे।

12 लोगों से मिलकर उनके बयान ले चुकी है टीम
27 जुलाई को मुंबई पहुंची पटना पुलिस की टीम ने सुशांत की बहन, अंकिता लोखंडे, फ़िल्म डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा और रूमी जाफरी, नौकर नीरज, गार्ड, कुक, दीपेश सावंत, सिद्धार्थ पिठनी सहित करीब 12 लोगों का बयान ले चुकी है। पुलिस ने सुशांत के मोबाइल की सीडीआर रिपोर्ट, बैंक स्टेटमेंट सहित अन्य सबूत भी जुटाए हैं।

इससे पहले पटना आईजी रेंज संजय सिंह ने कहा था कि केस सीबीआई को ट्रांसफर होने के बाद एक-दो दिन में ही एसआईटी मुंबई से पटना लौट आएगी। एसआईटी के पास अबतक जांच और बयान से संबंधी जो भी कागज मौजूद हैं, उसकी फाइल सुरक्षित रखने को कहा गया है। कोर्ट या सीबीआई द्वारा जब इन दस्तावेजों को मांगा जाएगा तो नियमानुसार उसे सौंप दिया जाएगा।

एसपी सिटी के क्वारंटाइन मामले में पटना पुलिस भी आर-पार के मूड में 
पटना के एसपी सिटी विनय तिवारी को क्वारंटाइन किए जाने को लेकर पटना के रेंज आईजी संजय सिंह के पत्र का जवाब बीएमसी के अफसर ने दिया है। बीएमसी के सहायक कमिश्नर पी वेलरासू ने आईजी को पत्र के जरिये कहा है कि सिटी एसपी को महाराष्ट्र सरकार के नियमों का पालन करना होगा। उन्होंने लिखा है कि बिहार में कोरोना संक्रमण फैला हुआ है। ऐसे में अगर एसपी में भी कोरोना के लक्षण हुए तो उनके जरिये दूसरे अफसरों को भी यह बीमारी फैल सकती है। लिहाजा वे अलग-अलग एप के माध्यम से महाराष्ट्र सरकार के अफसरों के साथ मीटिंग करें। इस पत्र के मिलने के बाद अब पटना पुलिस भी आर-पार के मूड में हैं। रेंज आईजी संजय सिंह ने कहा है कि वे अपने स्तर से दोबारा वहां के अफसरों से बात करेंगे।

डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय भी बीएमसी पर बरसे कार्रवाई पर सवाल उठाया
बॉलीवुड अभिनेता  सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले की जांच करने गई एसआईटी को लीड करने मुंबई गए बिहार के आईपीएस विनय तिवारी को जबरन क्वारंटाइन करने को लेकर सु्प्रीम कोर्ट की गंभीर टिप्पणी की थी। इसके बावजूद बीएमसी की ओर से आईपीएस को क्वारंटाइन मुक्त नहीं करने पर बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने ट्वीट करते हुए अफसोस जताया है।

गुप्तेश्वर पांडेय ने ट्वीट करते हुए लिखा कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा ये गम्भीर टिप्पणी की गयी है कि बिहार के IPS विनय तिवारी को मुंबई में ज़बरदस्ती क्वारंटाइन किया जाना ग़लत है फिर भी बीएमसी ने उन्हें अभी तक उन्हें मुक्त नहीं किया है। वे सुप्रीम कोर्ट की भी परवाह नहीं करते! अब इसको आप क्या कहेंगे? अफ़सोस! 

राहुल गांधी ने बिहार कांग्रेस के नेताओं से की वर्चुअल चर्चा GS NEWS


बिहार में इस साल के अंत में संभावित विधानसभा चुनाव को लेकर यहां कोरोना काल में भी राजनीतिक दलों की सक्रियता बढ़ गई है. इस बीच, कांग्रेस भी अपना जनाधार बढ़ाने को लेकर कमर कस रही है. कांग्रेस नेता और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को बिहार के कांग्रेस नेताओं के साथ वर्चुअल बैठक की.
राजनीति, बाढ़ और कोरोना पर चर्चा
बैठक के दौरान बिहार की मौजूदा राजनीतिक परिस्थिति, बाढ़ और कोरोना से राज्य की हालत और विपक्षी दलों के गठबंधन को लेकर चर्चा की गई. बैठक के दौरान कोरोना और बाढ़ की गंभीर स्थिति को लेकर चर्चा हुई तथा लोगों को इस काल में सुविधा नहीं मिलने का भी मामला उठाया गया.
नीतीश सरकार पर निशाना
बैठक में राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या काफी बढ़ने पर भी चिंता जताई गई.बैठक में कहा गया कि नीतीश कुमार की सरकार एक ऐसी सरकार है कि जो कठिन घड़ी में भी अपने राज्य के लोगों को अन्य राज्यों से वापस लाने में विफल रही.
कई नेता शामिल
बैठक में कांग्रेस के बिहार प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल, वीरेंद्र राठौड़, अजय कपूर, प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा, सदानंद सिंह, तारिक अनवर, अखिलेश सिंह, मुरारी गौतम, प्रेमचंद्र मिश्रा, ललन कुमार, साकिर अली, सुजीत कुमार सिन्हा सहित अन्य पदाधिकारी व केंद्रीय टीम के कुछ नेता मौजूद रहे.
विपक्ष को एकजुट रहने पर बल
कांग्रेस के एक नेता ने बताया कि बैठक में राहुल गांधी ने विपक्षी दलों के गठबंधन को एकजुट रखने पर बल दिया तथा कांग्रेस के सदस्यों को और कार्यशील बनाने का भी निर्देश दिया. इस दौरान बिहार की शिक्षा, रोजगार और स्वास्थ्य की स्थिति पर भी चर्चा की गई.

बिहार में मिलें कोरोना के 3416 नए मामले ,राज्य में आकड़ा पहुंचा 68148 GS NEWS


बिहार में वैश्विक महामारी कोरोना का प्रकोप काफी तेजी से बढ़ रहा है प्रत्येक दिन सैकड़ों की तादात में मरीज की संख्या सामने आ रही है देखते ही देखते बिहार में पूरा संक्रमण फैल चुका है बिहार में आंकड़ा 60 हजार  के पार पहुंच चुका है
स्वास्थ्य विभाग की ओर से ताजा अपडेट जारी की गई है. इस अपडेट के मुताबिक बिहार में 3416 लोग कोरोना पॉजिटव मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 68148 हो गई है.
स्वास्थ्य विभाग के जारी लिस्ट के अनुसार हर रोज की अपेक्षा पटना में कोरोना के आज कम मरीज मिले हैं. आज 603 कोरोना के मरीज मिले हैं. लॉकडाउन के बाद भी यहां तेजी के संक्रमण बढ़ता जा रहा है.
सारण में भी कोरोना का कोहराम जारी है. आज फिर 94 कोरोना के मरीज मिले हैं. बेगूसराय में 66,बक्सर में 92, भोजपुर में 90 कोरोना के मरीज मिले हैं. मुजफ्फरपुर में 118 कोरोना के मरीज मिले हैं. कटिहार में 234 ,नवादा में 43, रोहतास में 106 कोरोना के मरीज मिले है. आज के लिस्ट के अनुसार कई जिलों में आज मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ी है.

पप्पू यादव ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का किया दौरा,बाढ़ पीड़ितों का दुख-दर्द जाना और उन लोगों की सहायता

जिले में बाढ़ प्रभावित इलाकों का जाप संरक्षक पप्पू यादव ने दौरा किया. उन्होंने बाढ़ पीड़ितों का दुख-दर्द जाना और उन लोगों की सहायता की. इस दौरान उन्होंने सराकर पर जमकर निशाना साधा. पप्पू यादव ने सरकार पर कई गंभीर आरोप भी लगाए.
बता दें कि पप्पू यादव सिवान, गोपालगंज और सारण में बाढ़ प्रभावित एरिया का दौरा किया है. सारण जिले के मकेर प्रखंड में दो जगह नहर का बांध टूटा हुआ था. जिसकी सूचना पप्पू यादव ने डीएम को फोन कर दी. इस पर जल्द से जल्द कार्रवाई करने की मांग की.
सरकार पर कई आरोप 
पप्पू यादव ने कहा कि सरकार बिल्कुल निकम्मी हो गई है. हर साल तटबंध बनाने में घोटाला होता है. पैसों का बंदरबाट सरकार के आला अधिकारी कर लेते हैं. 3 महीने से सरकार कुछ भी नहीं कर रही है. इससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है. साथ ही उन्होंने कहा कि तटबंध कमजोर होने के कारण गोपालगंज और बैकुंठपुर में बांध टूट गया है. इससे जिले के कई प्रखंड जलमग्न हो गए हैं.
एक दिवसीय मानसून सत्र को लेकर सरकार को घेरा 
जाप संरक्षक ने कहा कि बाढ़ के कारण लोग अपने घर को छोड़ बांध पर शरण लिए हुए हैं. जहां सांप और जंगली जानवर का डर हमेशा बना रहता है. सरकार सिर्फ हवा-हवाई बात करती है. लोगों को खाने-पानी पीने की भी समस्या है. लेकिन यहां के विधायक बिल्कुल लापरवाह है. इसके साथ ही पप्पू यादव ने एकदिवसीय मानसून सत्र को लेकर भी सरकार को घेरा.

बुधवार, 5 अगस्त 2020

पटना एयरपोर्ट पर सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ रही धज्जियां, बढ़ा संक्रमण का खतरा GS NEWS

राजधानी स्थित एयरपोर्ट पर लॉकडाउन के समय से ही लगातार विमानों का परिचालन हो रहा है. जबकि कोरोना संक्रमण के कारण पूरे बिहार में लॉकडाउन लगा हुआ है. इसके बावजूद भी पटना एयरपोर्ट पर लगातार अन्य शहरों से विमान आ रहे हैं और अन्य शहरों को विमान जा भी रहे हैं. बड़ी संख्या में पटना एयरपोर्ट पर यात्री पहुंच रहे हैं लेकिन पटना एयरपोर्ट पर कोरोना संक्रमण के गाइड लाइन के अनुसार सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं हो रहा है.
एयरपोस्ट पर सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ रही धज्जियां
एयरपोर्ट पर भारी संख्य़ा में यात्री और उनके परिजन पहुंच रहे हैं. लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं. जिससे संक्रमण का खतरा बना हुआ है. मुंबई से पटना लौटे यात्री ने बताया कि मुंबई एयरपोर्ट पर कोरोना को लेकर सरकार की ओर से जारी गाइड लाइन का पालन कराया जा रहा है. एयरपोर्ट पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो रहा है. लेकिन पटना में ऐसा देखने को नहीं मिल रहा है.
बता दें कि पटना सहित पूरे प्रदेश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. लेकिन एयरपोर्ट पर लापरवाही बरती जा रही है. जिससे संक्रमण के संचार का खतरा बढ़ जाता है. स्वास्थ्य विभाग ने बिहार में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 2,701 नए मामलों की पुष्टि की है. इसके साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 64,732 हो गया है. जबकि इस बीमारी से अब तक 378 लोगों ने अपनी जानें गंवाई हैं.

बिहार :-स्वास्थ्य विभाग ने 6 प्राइवेट लैब को रैपिड किट से जांच की दी अनुमति, सरकार ने किया शुल्क निर्धारित GS NEWS

राज्य में अब प्राइवेट लैब भी रैपिड एंटीजन किट से कोरोना की जांच कर सकेंगे. लेकिन इस जांच के लिए प्राइवेट लैब अधिकतम 700 रुपये शुल्क ले सकेंगे. स्वास्थ्य विभाग ने छह प्राइवेट लैब को रैपिड एंटीजन से जांच की अनुमति दी है.
6 प्राइवेट लैब को मिली अनुमति 
स्वास्थ्य विभाग ने लगभग 6 प्राइवेट लैब को रैपिड किट से जांच की अनुमति दी है. इसके साथ ही शुल्क भी तय किया गया है. जो लैब आरटी-पीसीआर से कोरोना सैंपल की जांच करेंगे, उन्हें अधिकतम 2500 रुपये शुल्क ही लेने का अधिकार होगा.
जानिए कौन से लैब को मिली अनुमति 
यदि लैब मोबाइल वैन के साथ आरटी-पीसीआर जांच करेंगे तो वे अधिकतम 2800 रुपये शुल्क ले सकेंगे. विभाग ने आधिकारिक तौर पर बताया कि कोविड-19 की जांच के लिए छह प्राइवेट लैब को अधिकृत किया गया है.
अनुमति:-


नारायण मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (सासाराम)


सरल पाथ लैब (पटना)

सेन डायग्नोस्टिक (पटना)

पाथ काइंड लैब (पटना)


लाल पैथ लैब (पटना)

इंदिरा डायग्नोस्टिक (पटना)

बिहार : आज राहुल गांधी की कांग्रेस नेताओं के साथ वर्चुअल मीटिंग


बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी में अब कांग्रेस भी पूरी तरह से जुट गई है. पिछले दिनों प्रदेश प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने वरिष्ठ नेताओं को सभी जिलों की जिम्मेदारी सौंपी. आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने वर्चुअल मीटिंग बुलाई है.
राहुल गांधी की वर्चुअल मीटिंग
सुबह 10:30 बजे राहुल गांधी ने मीटिंग शुरू करेंगे. इस मीटिंग में बिहार प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, विधायक, कार्यकारिणी के सदस्यों के साथ साथ प्रखंड स्तर के कार्यकर्ता भी जुड़ेंगे. प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने ये जानकारी दी.
बिहार विधानसभा चुनाव के तहत अहम बैठक
बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर यह बैठक काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है. हालांकि झा ने बताया कि ये बैठक चुनावी तैयारी के लिए नहीं, बल्कि जनता की परेशानी पर चर्चा करने के लिए यह बुलाई गई है
नेताओं और कार्यकर्ताओं से जानेंगे बिहार का हाल
मदन मोहन झा ने कहा कि राज्य में सरकार कोरोना वायरस से लड़ने में फेल साबित हुई है और बाढ़ में लाखों लोग प्रभावित हो रहे हैं. इन मुद्दों पर कांग्रेस बात करेगी. राहुल गांधी राज्य के तमाम नेताओं और कार्यकर्ताओं से बिहार का हाल जानेंगे.