कुल पाठक

मदरौनी लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
मदरौनी लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शनिवार, 20 जून 2020

भागलपुर जिलाधिकारी ने इस्माईलपुर बिंद टोली, मदरौनी में हुए कटाव का लिया जायजा GS NEWS


डीएम प्रणव कुमार ने शनिवार की दोपहर को कोसी नदी में मदरौनी में चार करोड की लागत से करवाये गये कटाव निरोधी कार्य जो दो-तीन पहले अधिकांश कोसी नदी में समा गया था का निरीक्षण नवगछिया के एसडीएम मुकेश कुमार के साथ किया.


उन्होंने कार्यपालक अभियंता ई अनिल कुमार से मदरौनी में पिछले वर्षों में करवाये गये कटाव निरोधी कार्यों के साथ इस वर्ष करवाये गये कटाव निरोधी कार्य की जानकारी ली.उन्होंने हर हाल में टीके बाँध को बचाने का निर्देश दिया .उन्होंने रंगरा प्रखंड के तीन पंचायतों को बाढ की विभीषिका से बचाने हेतु तटबंध के निर्माण का प्रस्ताव भेजने का निर्देश कार्यपालक अभियंता को दिया.उन्होंने बाढ के दौरान आश्रय स्थल की जानकारी भी अधिकारियों से लिया.


विस्थापित लोगों के द्वारा पुर्नवास की माँग पर एसडीएम मुकेश कुमार ने कहा कि रेलवे लाइन के किनारे रह रहे चार सौ विस्थापित परिवारों को चिन्हित कर पुर्नवास की व्यवस्था की जा रही है .डीएम प्रणव कुमार ने इस्माइलपुर -बिंद टोली के बीच स्थित स्पर संख्या छह का निरीक्षण किया.जहाँ उन्होंने कार्यपालक अभियंता व ग्रामीणों से जानकारी ली.

कार्यपालक अभियंता ई अनिल कुमार ने डीएम प्रणव कुमार को बताया कि गंगा नदी स्पर संख्या छह की दायीं ओर से वर्षों पूर्व बहा करती थी.पुनः पुरानी धारा में बहना चाहती है.पुरानी धार होने के कारण इस जगह करवाया गया कार्य धँसते रहता है.सैदपुर के ग्रामीण सह अधिवक्ता मुकेश कुमार ने डीएम प्रणव कुमार से नदी के उस पार मिट्टी कटिंग करवाने की माँग की ताकि नदी की चौडाई बढ सके 



.उन्होंने चौरासी धार की खुदाई हेतु नवंबर महीने में प्रस्ताव भेजने का निर्देश कार्यपालक अभियंता को दिया.सैदपुर के ग्रामीणों की माँग पर ब्रह्मोत्तर बाँध को बनवाने  का निर्देश जल संसाधन विभाग को दिया .ताकि सैदपुर सहित प्रखंड मुख्यालय गोपालपुर को बाढ से बचाया जा सके. 
हर हाल में बाढ से नवगछिया अनुमंडल को बचाने का दिया निर्देश डीएम प्रणव कुमार ने स्पर संख्या छह एन स्थित जल संसाधन विभाग के कैंप कार्यालय में एसडीएम नवगछिया मुकेश कुमार व नवगछिया बाढ नियंत्रण प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता ई अनिल कुमार के साथ गंगा व कोसी नदी से बाढ पूर्व तैयारी की समीक्षा कर हर हाल में नवगछिया अनुमंडल को बाढ मुक्त रखने का निर्देश दिया.उन्होंने इस्माइलपुर से लेकर जहान्वी चौक तक बाँध निर्माण में होने वाली समस्या का समाधान कर ततकाल रुके हुए बाँध निर्माण कार्य को प्रारंभ करने का निर्देश दिया.उन्होंने कोसी नदी में मदरौनी के निकट पन्द्रह -सोलह सौ मीटर खुले तटबंध पर कडी आपत्ति बताते हुए ततकाल प्रस्ताव बना कर भेजने का निर्देश दिया.



हरिओ -कहारपुर सहित अन्य सभी स्थानों पर क्षतिग्रस्त बाँध को ततकाल दुरुस्त करने का निर्देश दिया.कार्यपालक अभियंता ई अनिल कुमार ने जानकारी दी कि सभी स्परों पर दस -दस हजार बालू भरी बोरियों का भंडारण करवाया जा रहा है ताकि कटाव होने की स्थिति में ततकाल फ्लड फायटिंग कार्य प्रारंभ किया जा सके.मौके एसडीपीओ प्रवेन्द्र भारती,गोपालपुर थानाध्यक्ष सह इंसपैक्टर श्रीकांत भारती ,सीओ मो फिरोज इकबाल ,सीआई किशोर मिश्रा,सहायक अभियंता ई रविन्द्र कुमार आदि की मौजूदगी देखी गई.
बाढ के दौरान होने वाली कठिनाइयों को अभी से दूर करने ,बाढ पीडितों के भोजन व आवास की व्यवस्था व आश्रयस्थल वगैरह को अभी से चिन्हित करने का निर्देश अनुमंडल पदाधिकारी नवगछिया को दिया.