कुल पाठक

मधेपुरा लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
मधेपुरा लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

मंगलवार, 9 जून 2020

मधेपुरा में एक ट्रक शराब बरामद, बोतल गिनती में पुलिस के छूटने लगे पसीनें, लगभग 14532 शराब की हैं बोतल GS NEWS




मधेपुरा के मठाही ओपी पुलिस रात्रि गस्ती के दौरान पिठाही चौक के समीप एक ट्रक सहित 3439 लीटर शराब के साथ मठाही पुलिस ने ट्रक चालक को भी गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की । 
मठाही ओपी पुलिस गस्ती के लिए निकली थी तभी मधेपुरा से सहरसा की ओर ट्रक नंबर यू पी 65 बीटी 8611 में शराब भर कर जा रहे थे मठाही ओपी प्रभारी अमित कुमार राय लगभग 2 बजे रात में शक के आधार पर ट्रक को रोक कर जाँच किया तक पाया कि भारी मात्रा में चावल से शराब ढकी है । जिसको पकड़ कर मठाही ओपी लाया गया । 


मौके पर एस डी पी ओ वसी अहमद ने मठाही ओपी पहुँच कर प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि मठाही ओपी प्रभारी अमित कुमार राय ने गस्ती के दौरान लगभग 2 बजे रात में शक के आधार पर ट्रक को रोक कर जाँच किया तक पाया कि 125 पैकेट चावल से ढकी 390 कार्टून शराब जिसमें  इंपीरियल ब्लू का 216 कार्टून 8496 बोतल ये 1905 लीटर और रॉयल स्टग का 174 कार्टून 6036 बोतल ये लगभग 1534 लीटर  कुल दोनों ब्राण्ड 390 कार्टून में  3439 लीटर शराब बरामद किया गया । 


बताया जाता है कि ट्रक के आगें एक स्कर्पीयो भी थी जो तेजी के साथ भाग निकला, ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है उसका नाम श्रीनिवास पिता सुखराम बताया जा रहा जो  बुलन्दशहर का रहने वाला है, इसमें चावल भेजने का एक कागज पाया गया है जो शक्तिमान ट्रांसपोट सिल्लीगुड़ी से बुक कर विनोद सिंह सहरसा के नाम से जा रहा था। शराब कहाँ से कहाँ जा रहा था इस मामलें को भी पुलिस अनुसंधान करेगी । 



यह अभी तक का मधेपुरा का सबसे बड़ा शराब तस्करी बरामद किया गया है जिसमें मठाही पुलिस को बड़ी सफलता मिली, मौके पर मठाही ओपी प्रभारी अमित कुमार राय, टाउन थाना अध्यक्ष सुरेश प्रसाद सिंह, महेंद्र सिंह सहित अन्य पुलिस कर्मी मौजूद थे ।
- - - - - - -- - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - 
For Advertisement on GS NEWS : 
Call on 7004826539
Whatsapp 9709894194

सोमवार, 8 जून 2020

मधेपुरा के मुरलीगंज में करंट लगने से युवक की मौत GS NEWS

मधेपुरा के मुरलीगंज में करंट लगने से युवक की मौत


मधेपुरा जिले के  मुरलीगंज थाना अन्तर्गत दिनापट्टी  सखुआ पंचायत के वृंदावन गांव में  शॉट सर्किट होने से एक 22 वर्षीय युवक की  मौत हो गई ।


 ग्रामीण का कहना है कि मौत कि वजह घर में अचानक शॉट सर्किट हो जाने से सिंटू कुमार ( 22) पिता- महेंद्र  यादव  कि मौत हो गई । जिला परिषद राजकुमार रजक पहुंच कर परिजनों को सांत्वना दिया हैं ।
- - - - - - -- - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - 
For Advertisement on GS NEWS : 
Call on 7004826539
Whatsapp 9709894194