कुल पाठक

मुगेंर लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
मुगेंर लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शनिवार, 13 जून 2020

मुंगेर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी :- 3 पिस्टल, 6 मैगजीन और एक मास्केट के साथ तस्कर गिरफ्तार GS NEWS

मुंगेर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर की गई कार्रवाई के दौरान हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। एसपी लिपि सिंह ने बताया कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बरदह गांव में हथियार तस्करों के मूवमेंट की सूचना मिली थी। सूचना मिलने के बाद लिपि सिंह ने जिला आसूचना इकाई को सूचना के सत्यापन तथा आवश्यक कार्रवाई के लिए निर्देशित किया।
जिला आसूचना इकाई और मुफस्सिल थानाध्यक्ष की कार्रवाई के दौरान बरदह गांव निवासी मोहम्मद सज्जाद के घर की गई छापामारी के दौरान हथियारों की बरामदगी हुई। मोहम्मद सज्जाद के घर की गई छापेमारी के दौरान तीन पिस्टल, छह मैगजीन और एक मास्केट बरामद किया गया है।
गिरफ्तार मोहम्मद सज्जाद हथियारों को खरीद कर दूसरे जिलों में बेचने का काम करता था। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सूचना मिली थी कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बरदह गांव में हथियार तस्करी के उद्देश्य से कुछ हथियारों को डंप किया गया है तथा उसे कहीं दूसरे जगह पर मूवमेंट कराए जाने की तैयारी है।
गिरफ्तार अभियुक्त पहले भी जेल जा चुका है। गया में वर्ष 2013 में इसे 6 पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया गया था। मुफस्सिल थाना द्वारा भी इसे कार्बाइन के साथ गिरफ्तार किया गया था। 


गिरफ्तार तस्कर का अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। बताया जा रहा है कि इसका मुख्य धंधा हथियारों की तस्करी ही है और हथियारों की तस्करी में यह काफी सालों से सक्रिय है।