कुल पाठक

रंगरा लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
रंगरा लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

मंगलवार, 11 अगस्त 2020

रंगरा में मिले एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव GS NEWS


रंगरा पीएचसी में रेपिड एंटीजन किट से जांच एक सौ लोगो का किया गया जिस में एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया. 
संक्रमित व्यक्ति रंगरा गांव का रहने वाला है.

सोमवार, 11 मई 2020

नवगछिया में नाट्य कला द्वारा किया गया लोगों को किया जागरूक, नाट्यकला से दिखता हैं सजीव चित्रण - पत्रकार रवि प्रिय GS NEWS



चंद्र शेखर सुमन की रिपोर्ट

बिहार राज्य के कला संस्कृति एवं युवा विभाग के आह्वान पर गोपालपुर प्रखंड क्षेत्र के  बजरंग नाट्य कला अंग सांस्कृतिक लोकमंच डुमरिया के बैनर तले  कलाकारों ने वैश्विक महामारी कोरोना के लेकर पत्रकार रवि प्रिय के निर्देशन में  कला के जरिए लोगों को जागरूक किया । जागरूकता अभियान के दौरान सोशल डिस्टेशिंग का पूरा पूरा ध्यान रखते हुए लोगों को कोरोना महामारी के प्रति जागरूक किया गया ।  लघु एवं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से यमराज, चित्रगुप्त एवं कोरोना रूपी राक्षस की भूमिका में लोक मंच  के प्रभाष मतवाला, बम-बम मंडल,मृत्युंजय मंडल, खगेश्वर मंडल,महंत मंडल, बिहारी,टुनटुन आदि   रंगकर्मीयों ने लोगों को जागरूक किया । नाटक के माध्यम से कलाकारों द्वारा विभिन्न भूमिकाओं के जरिए बताया गया कि किस प्रकार हाथ नहीं धोने ,साफ सफाई का ध्यान नहीं रखने एवं सामाजिक दूरी के अलावे होमकोरनटाईन में नहीं करने के कारण किस प्रकार कोरोना रूपी राक्षस मौत के पंजे में जकड़ लेते हैं ।इसके बाद उसे यमराज के आदेश पर यमदूत उसे सीधे  यमलोक पहुंचा देते हैं । 

कलाकारों द्वारा  कला प्रस्तुति को लोगों ने खूब सराहा ।  रूप सज्जा के लिए अजय कुमार मंडल एवं रंगमंचीय व्यवस्था के लिए अध्यक्ष चन्द्रहास मंडल ,उपाध्यक्ष वीरेन्द्र दास,  कुन्दन कुमार, सुबोध मंडल, रामचंद्र मंडल, मुकेश  सुनील , नीरज, माणीचन्द्र, आदि की भूमिका काफी महत्वपूर्ण रही ।