गोसाईं गाँव के मिथिला टोला के निवासी विभूति भूषण झा की पुत्री शिवानी ने अपनी दादीमाँ श्रीमती बेली सेवा निवृत्त शिक्षिका के मध्य विद्यालय गोसाईं गाँव में अपने जन्मदिवस पर वाइट बोर्ड तौफे में दिया व बच्चों में चॉकलेट बांटी
बच्चों ने ताली बजाकर ख़ुशी जाहिर की । मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य निर्भय कुमार झा , स्वाति सुमन , रिंकू कुमारी सहित सभी शिक्षक - शिक्षिकाएं उपस्थित थे ।
कुल पाठक
बुधवार, 21 सितंबर 2016
गोसाईं गाँव : मिथिला टोला के लाड़ो ने अपने जन्मदिन पर दादी वाले स्कुल को दिया तौफा ।
नवगछिया महाराज जी चौक पर मिला नवगछिया के मोo असलम का वोटर आईडी कार्ड ।
नवगछिया महाराज जी चौक पर गिरा पड़ा मिला वोटर आईडी , मोo असलम का हैं आईडी , जमामस्जिद रोड के है निवासी । कृपया अगर पहचानते हो तो कृपया निम्नलिखित पते पर पहुँच कर प्राप्त कर लें ।
प्राप्त करने का स्थान : विक्रम ज्वेलर्स , महाराज जी चौक , नवगछिया ।
Post : 21-09-16, 02:00 PM
नारायणपुर : बिजली के करंट से गरुड़ की मौत , देखनें में लोगों की भीड़ ।
गोसाईं गाँव समाचार GS:
आज बुधवार के अहले सुबह नवगछिया अनुमंडल के नारायणपुर गाँव में चलित बिजली के तार से टकराने पर गरुड़ की मौत हो गयी । मौत की बात सुनतें ही बच्चों का हुजूम गरुड़ को देखने जमा होने लगा । कई महिलाओं ने भगवान विष्णु के वाहन गरुड़ के शव के पास भक्ति लोग गीत गायन शुरू कर दिया । प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि आज सुबह चालित बिजली के तार से टकराने के बाद गरुड़ की मौत हुई , मौके पर कई ग्रामीण पहुँचें व मृत गरुड़ को चौक पर ले जाया गया ।
ज्ञात हो की नवगछिया गरुड़ सहित कई पक्षियों का विहार क्षेत्र हैं यहां गरैया , गरुड़ सहित कई पक्षियों को विहार करते देखा जा सकता हैं ।
जिउतिया पर्व 23 सितंबर शुक्रवार को , जाने पर्व की पूरी कहानी कथा व विधि : डॉo रजनीकांत देव
गोसाईं गाँव समाचार GS:
जीवितपुत्रिका व्रत जितिया कथा पूजा विधि एवम महत्व :
हिन्दू पंचाग के अनुसार यह व्रत आश्विन माह कृष्ण पक्ष की सप्तमी से नवमी तक मनाया जाता हैं | इस निर्जला व्रत को विवाहित मातायें अपनी संतान की सुरक्षा के लिए करती हैं |
खासतौर पर यह व्रत उत्तरप्रदेश, बिहार एवम नेपाल में मनाया जाता हैं।
जीवित्पुत्रिका व्रत पूजा विधि :-
यह व्रत तीन दिन किया जाता है, तीनो दिन व्रत की विधि अलग-अलग होती हैं.नहाई खाई यह दिन (Nahai-khai) जीवित्पुत्रिका व्रत का पहला दिन कहलाता है, इस दिन से व्रत शुरू होता हैं | इस दिन महिलायें नहाने के बाद एक बार भोजन लेती हैं | फिर दिन भर कुछ नहीं खाती |खुर जितिया यह जीवित्पुत्रिका व्रत का दूसरा दिन (Khur Jitiya) होता हैं, इस दिन महिलायें निर्जला व्रत करती हैं | यह दिन विशेष होता हैं |पारण यह जीवित्पुत्रिका व्रत का अंतिम दिन (Paaran) होता हैं, इस दिन कई लोग बहुत सी चीज़े खाते हैं, लेकिन खासतौर पर इस दिन झोर भात, नोनी का साग एवम मडुआ की रोटी अथवा मरुवा की रोटी दिन के पहले भोजन में ली जाती हैं |
इस प्रकार जीवित्पुत्रिका व्रत का यह तीन दिवसीय उपवास किया जाता हैं | यह नेपाल एवम बिहार में बड़े चाव से किया जाता हैं |
जीवित्पुत्रिका व्रत महत्व :::--
कहा जाता हैं एक बार एक जंगल में चील और लोमड़ी घूम रहे थे, तभी उन्होंने मनुष्य जाति को इस व्रत को विधि पूर्वक करते देखा एवम कथा सुनी | उस समय चील ने इस व्रत को बहुत ही श्रद्धा के साथ ध्यानपूर्वक देखा, वही लोमड़ी का ध्यान इस ओर बहुत कम था | चील के संतानों एवम उनकी संतानों को कभी कोई हानि नहीं पहुँची लेकिन लोमड़ी की संतान जीवित नहीं बची | इस प्रकार इस व्रत का महत्व बहुत अधिक बताया जाता हैं |
जीवित्पुत्रिका व्रत कथा :---
यह कथा महाभारत काल से जुड़ी हुई हैं | महा भारत युद्ध के बाद अपने पिता की मृत्यु के बाद अश्व्थामा बहुत ही नाराज था और उसके अन्दर बदले की आग तीव्र थी, जिस कारण उसने पांडवो के शिविर में घुस कर सोते हुए पांच लोगो को पांडव समझकर मार डाला था, लेकिन वे सभी द्रोपदी की पांच संताने थी | उसके इस अपराध के कारण उसे अर्जुन ने बंदी बना लिया और उसकी दिव्य मणि छीन ली, जिसके फलस्वरूप अश्व्थामा ने उत्तरा की अजन्मी संतान को गर्भ में मारने के लिए ब्रह्मास्त्र का उपयोग किया, जिसे निष्फल करना नामुमकिन था | उत्तरा की संतान का जन्म लेना आवश्यक थी, जिस कारण भगवान श्री कृष्ण ने अपने सभी पुण्यों का फल उत्तरा की अजन्मी संतान को देकर उसको गर्भ में ही पुनः जीवित किया | गर्भ में मरकर जीवित होने के कारण उसका नाम जीवित्पुत्रिका पड़ा और आगे जाकर यही राजा परीक्षित बना | तब ही से इस व्रत को किया जाता हैं |
इस प्रकार इस जीवित्पुत्रिका व्रत का महत्व महाभारत काल से हैं |
साभार : डॉo रजनीकांत देव
नवगछिया
मंगलवार, 20 सितंबर 2016
गांजा तस्करी : नवगछिया रेलवे स्टेशन परिसर में गांजा तस्कर धराया , टीम लीडर हुआ फ़रार ।
बिहार में शराब बंदी के बाद गांजा की बिक्री काफ़ी बढ़ गई हैं । सरेआम चाय व पान की दुकान पर गांजा चोरी छुपे बिक्री हो रहीं हैं । छापेमारी में कई दुकानदारों के धराने के बाद भी बिक्री में कमी नहीं आई हैं । कल मंगलवार नवगछिया के स्टेशन काली मंदिर के पास 35 किलो गांजा के साथ दो महिला एक पुरुष को जीआरपी में धर दबोचा । धराये गये में विपेश चौहान एवं कौशल्या देवी रोसरा समस्तीपुर एवं उसकी बेटी रेणू देवी पति दिनेश महतो विशनपुर खानपुर रोसरा को तीन बैगों एवं एक थैले में भरे लगभग 35 किलो गांजा बरामद हुआ हैं । इस दौरान पुलिस की भनक पाते ही अंतरदेशी गांजा तस्कर अशोक चौहान मौके का फायदा उठाते हुए भाग गया।
केंडल मार्च से अमर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि ।
गोसाईं गाँव समाचार GS:
नवगछिया के महराज जी चौक पर क्लीन नवगछिया ग्रीन नवगछिया के द्वारा
उड़ी में हुए शहीदों के याद में मौन केंडल मार्च निकाला गया । मार्च महाराज जी चौक से स्टेशन चौक होते हुए हड़िया पट्टी से निकल कर महाराज जी चौक पर वापस पहंची। महाराज जी चौक पर श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए भूतपूर्व सैनिक पुलकित मंडल ने कहा की भारत एक शांति पसंद देश है,ये कायराना हरकत पाकिस्तान को बहुत महंगी पड़ेगी। अध्य्क्ष चंद्रगुप्त साह ने कहा कि खून का एक - एक कतरा देश के नाम कर देंगे। जदयू जिला अध्य्क्ष चंदेश्वरी सिंह ने कहा कि सैनिकों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी।
कार्यक्रम में जदयू जिलाध्यक्ष चन्देश्वरी सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष बिरेन्द्र सिंह, भूतपूर्व सैनिक पुलकित मंडल संस्था के अध्यक्ष चन्द्रगुप्त साह उपाध्यक्ष जयप्रकाश भगत ,संयोजक श्रीधर कुमार , सचिव राजीव गुप्ता, उपसचिव संतोष गुप्ता, मिडिया प्रभारी अशोक केडिया, कोषाध्यक्ष बिक्रम भुडोलिया, सुरेन्द्र शर्मा, सुनील कुमार, बरुण बाबुल, अरुण मावंडिया, निखिल गुप्ता , डॉ राकेश पोद्दार, मुकेश गुप्ता, केशव पांडे, मो फारूक, दयानंद साह, सुबोध राय, मो सत्तार एवं नगर के गणमान्य लोग उपस्थित थे।
केंडल मार्च से अमर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि ।
गोसाईं गाँव समाचार GS:
नवगछिया के महराज जी चौक पर क्लीन नवगछिया ग्रीन नवगछिया के द्वारा
उड़ी में हुए शहीदों के याद में मौन केंडल मार्च निकाला गया । मार्च महाराज जी चौक से स्टेशन चौक होते हुए हड़िया पट्टी से निकल कर महाराज जी चौक पर वापस पहंची। महाराज जी चौक पर श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए भूतपूर्व सैनिक पुलकित मंडल ने कहा की भारत एक शांति पसंद देश है,ये कायराना हरकत पाकिस्तान को बहुत महंगी पड़ेगी। अध्य्क्ष चंद्रगुप्त साह ने कहा कि खून का एक - एक कतरा देश के नाम कर देंगे। जदयू जिला अध्य्क्ष चंदेश्वरी सिंह ने कहा कि सैनिकों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी।
कार्यक्रम में जदयू जिलाध्यक्ष चन्देश्वरी सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष बिरेन्द्र सिंह, भूतपूर्व सैनिक पुलकित मंडल संस्था के अध्यक्ष चन्द्रगुप्त साह उपाध्यक्ष जयप्रकाश भगत ,संयोजक श्रीधर कुमार , सचिव राजीव गुप्ता, उपसचिव संतोष गुप्ता, मिडिया प्रभारी अशोक केडिया, कोषाध्यक्ष बिक्रम भुडोलिया, सुरेन्द्र शर्मा, सुनील कुमार, बरुण बाबुल, अरुण मावंडिया, निखिल गुप्ता , डॉ राकेश पोद्दार, मुकेश गुप्ता, केशव पांडे, मो फारूक, दयानंद साह, सुबोध राय, मो सत्तार एवं नगर के गणमान्य लोग उपस्थित थे।
सोमवार, 19 सितंबर 2016
भारत के हुए शहीदों के लिए पाकिस्तान पर भड़का गुस्सा ,जलाया पाकिस्तान का झंडा : अनिल कसेरा
गोसाईं गाँव समाचार GS:
बिहपुर भाजपा के युवा कार्यकर्ताओं ने भारत के अमर शहीदों की कुर्बानी के लिए पाकिस्तान पर अपने गुस्से को भड़काते आज संध्या बिहपुर चौक पर पाकिस्तान का झंडा जलाया व पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाये । मौके पर भाजप के युवा कार्यकर्त्ता अनिल कुमार कसेरा , रूपेश कुमार ज्ञानदेव मोदी ,सानु कुमार , मनोज पौद्धार , सुजीत पौद्धार, अभिजीत कुमार व अन्य उपस्थित थे ।
भाजपा का धरना : नवगछिया अनुमंडल में कई जगहों पर आयोजित हुआ धरना ।
नवगछिया नगर मे राजग गठबंधन ने बिहार की गिरती कानून व्यवस्था एवं नवगछिया मे बिजली सुधार के लिए एकदिवसीय धरना दिया गया । कार्यक्रम मे पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने सभी को संबोधित करते हुए कहा की क्षेत्रीय सांसद अपराधी को साधु बनाने मे लगे है । उन्हें यहाँ की समस्याएँ से कोई लेना देना नहीँ ओर पाकिस्तान को अब करारा जबाब मिलेगा । धरना में कार्यक्रम में पुर्व सांसद अनिल यादव जिला अध्यक्ष विनोद मंडल , जिला परिषद नंदनी सरकार, मनोज पांडे, नरेश साह , लोजपा जिला अध्यक्ष विभांसु मंडल , आलोक सिंह , अशोक जयसवाल , मुक्तिनाथ सिंह , जेम्स रिंकु झा , राजेश झा , राजकुमार रजक , संतोष ठाकुर, पप्पू राम अनिमेष सिंह ,कुणाल गुप्ता ,नवीन कुशवाहा, गौरव झा , धनजंय केसरा , तारकेश्वर गुप्ता , पंकज पौद्दार, विक्रम स्वर्णकार, मुकेश मंडल , संजय गुप्ता, रंधीर यादव , मिथुन कुमार सहित कई कार्यकर्त्ता उपस्थित थे । कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष मुकेश राणा ने कार्यक्रम मे दो मिनट का मौन रखकर देश के लिए शहीद हुए वीर जवानों को श्रद्धांजंली दी ।
सोशल मिडिया पर वायरल हो रहा तस्वीर ।
आये दिन सोशल मीडिया पर बिहार में शराब बंदी के बाद देशी शराब का तस्करी घरेलु गैस सिलेंडर वाला एक तस्वीर वायरल हो रहा हैं । मगर इसकी सत्यता के बारे में किन्हीं को कोई जानकारी नहीं हैं । हालाकिं तस्वीर में स्पष्ठ दिख रहा हैं कि देशी शराब गैस सिलेंडर से निकाला गया हैं ।
बाढ़ त्रासदी : 25 दिनों के बाद आई गोसाईं गाँव में बिजली , बच्चों ने ताली बजा कर किया ख़ुशी का इज़हार ।
गोसाईं गाँव समाचार GS : 25 दिनों का ब्लैक आउट होने के बाद विगत 26 अगस्त से गायब बिजली , आज 19 सितंबर के संध्या 5:35 में आई । बिजली आने के साथ ही गाँव के बच्चे ताली बजा कर झूमने लगे । चारों और ताली बजने की आवाज आने लगी । कुछ बच्चे तो ख़ुशी झूमने लगे ।
ज्ञात हो की लक्ष्मीपुर बांध 25 अगस्त जन्माष्ठमी की रात्रि टुटा था । और 26 अगस्त के महज़ दोपहर तक में ही बाढ़ का पानी गाँव में लबालब भर गया था ।बाढ़ की त्रासदी के 25 दिन के बाद नवगछिया पावर सब स्टेशन ने गोसाईं गाँव , सिंघिया मकंदपुर , सहित पूरे अनुमंडल में विधुत आपूर्ति प्रारंभ की गयी हैं ।