GS:
नवगछिया बाजार क्षेत्र के रुंगटा बालिका विद्यालय चौक के समीप आईडीबीआई बैंक की शाखा का शुभारंभ आज से हुआ । मौकें पर बैंक के कई अधिकारी व नवगछिया अनुमंडल के कई गणमान्य लोग उपस्थित हुए ।।
GS:
नवगछिया बाजार क्षेत्र के रुंगटा बालिका विद्यालय चौक के समीप आईडीबीआई बैंक की शाखा का शुभारंभ आज से हुआ । मौकें पर बैंक के कई अधिकारी व नवगछिया अनुमंडल के कई गणमान्य लोग उपस्थित हुए ।।
GS
पठानकोट हमलें में शहीद हुए जवानों के लिए बच्चियों नें निकाली कैंडल मार्च सह आयोजित की श्रधांजलि सभा ।
गोपालपुर प्रखंड अंतर्गत गोसाईं गाँव में गाँव की बच्चियों द्वारा 2 जनवरी 2016 को पंजाब प्रांत के पठानकोट हमलें में शहीद हुए जवानों के लिए कैंडल मार्च निकाला गया । केंडल मार्च का गोसाईं गाँव के सेवानिवृत्त कैप्टन विनय कुमार झा , भूतपूर्व सैनिक दिलीप ठाकुर ने कार्यक्रम में मोमबत्ती जला कर कार्यक्रम का उद्धघाटन कर मार्च को सभा स्थल से शुभारंभ की । केंडल मार्च में बच्चियों द्वारा शहीदों की क़ुरबानी याद रखें हर हिंदुस्तानी, भारत माता की जय जैसे कई नारे लग रहे थे ।
बच्चियों द्वारा बैनर हाथ में लेकर कैंडल मार्च निकाला गया । कार्यक्रम के अतिथि क्लीन नवगछिया ग्रीन नवगछिया के संयोजक श्रीधर शर्मा व उपसचिव संतोष गुप्ता थे ।
कार्यक्रम में युवा क्लव के संयोजक बरुण बाबुल , नितीश कुमार , रिंकू कुमार झा , राजेश पप्पू , अमित झा , हिमांशु झा , नवनीत कुमर , बच्चियों में सलोनी ,पूजा कुमारी , प्रिया , प्रिंस , गौरव , मोनू , सृष्टि , वैष्णवी , सहित कई दर्जन बच्चे व युवा वर्ग उपस्थित थे ।
नवगछिया ।
नवगछिया में पड़ रही कड़ाके की ठंड की वजह से आज अहले सुबह लगभग 6:30 बजे नवगछिया कोर्ट के वरीय अधिवक्ता सह नवगछिया अधिवक्ता संघ के उपाध्यक्ष विवेकानन्द केशरी (68वर्ष) की मौत हो गयी। जानकारी के अनुसार उनकी मौत उस समय हो गयी जब वे रोजाना की तरह अपने प्रोफ़ेसर कालोनी स्थित आवास से सुबह टहलने को निकले ही थे कि वे कड़ाके की ठंड के शिकार हो गये। अचानक उनका रक्त चाप (ब्लड प्रेशर) बढ़ गया और शरीर में गैस बढ़ गयी। इस परेशानी ने किसी डॉक्टर तक पहुंचने का मौका भी नहीं दिया और उनका शरीर शांत हो गया।
अधिवक्ता संघ के उपाध्यक्ष विवेकानंद केशरी के असामयिक व आकस्मिक निधन पर संघ के अध्यक्ष, सचिव एवं सभी पदाधिकारियों सहित सभी अधिवक्ताओं ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। दिवंगत वरीय अधिवक्ता विवेकानंद केशरी 1978 से ही नवगछिया कोर्ट में वकालत करते आ रहे थे। इसके अलावा योग और स्वास्थ्य से भी उनका अच्छा लगाव रहता था। लोगों को वे हमेशा निरोगी जीवन जीने को प्रेरित करते रहे। खेल-कूद और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी वे अग्रणी भूमिका निभाते थे। उनको एक पुत्र और तीन पुत्री है।
GS:
नवगछिया बाजार क्षेत्र के पोस्ट ऑफिस रोड स्थित बाल भारती के प्रांगण में श्री श्याम भक्त मंडल नवगछिया के द्वारा श्री श्याम खाटू वाले का 27वां श्री श्याम महोत्सव 2107 का दो दिवसीय आयोजन किया गया । जिसमें 31 दिसंबर 2016 व 1 जनवरी 2017 को श्याम नाम रस की धार बही । वहीं महोत्सव का आयोजन रविवार देर रात समाप्त हो गया । भक्तों की उमड़ी भीड़ भजन एयर स्पर्श नित्य नाटिका (कलकत्ता) के द्वारा मधुर स्वर और नृत्यकला से लोगो को मंत्र मुग्ध होकर जयकारे लगाने पर मजबूर कर दिया । आमंत्रित गायक हरजीत सिंह “हीरा” (टाटानगर), मनमोहन चंचल (कलकत्ता) सुनील अग्रवाल (कलकत्ता) ने भजन से समां बांध दिया ।
मौकें पर श्री श्याम भक्त मंडल के अध्यक्ष अनिल केजरीवाल, उपाध्यक्ष रवि सर्राफ, पंकज सर्राफ, उपसचिव वरुण केजरीवाल, उमंग वर्मा, कोषाध्यक्ष माधव चिरानियां उपकोषाध्यक्ष राकेश कुमार भरतिया सह श्रीश्याम भक्त मंडल के सभी सदस्य अपना सहयोग दे रहे है ।
मौकें पर संयोजक नें बताया कि राविवार की देर रात ज्योत के कार्यक्रम समाप्ति के बाद सोमवार की संध्या श्याम बाबा का प्रसाद मारवाडी धर्मशाला में वितरित किया जायेगा
GS:
नवगछिया अनुमंडल के गोसाईं गाँव में नव वर्ष 2017 आगमन पर रविवार को शिव गुरु परिचर्चा का आयोजन गोसाईं गाँव के ठाकुरबाड़ी परिसर में किया गया है। जिसमें शिव नाम के कई भजन व कई भक्तों द्वारा शिव की परिचर्चा की जा रही हैं । मौके पर साहब मिश्र,संजय झा , बबली झा , रमेश जायसवाल , बेचन यादव ,रजनीश बौवा , मोनू कुमार , प्रिंस कुमार , गौरव कुमार , सोनू सहित दर्जनों भक्त उपस्थित हैं ।
GS:
नव वर्ष 2017 के आगमन पर नवगछिया अनुमंडल के नवादा ग्राम में स्थित श्री श्री 108 पंचमुखी बालाजी धाम में भव्य पूजन सह हवन कुंड में 500 माला जाप हवन किया गया । भक्तों के जन सैलाब द्वारा मौके पर जयकारों के माहौल गूंज उठा । मौके पर मंदिर के संस्थापक शंकर बाबा, सहित पंडित सुरेंद्र शर्मा, सुकल दास जी , विक्रम भुडोलिया, पिंकी देवी, संतोष गुप्ता, राहुल गुप्ता सहित सैकड़ों भक्त उपस्थित थे ।
GS:
जिलाधिकारी भागलपुर ने बढ़ती ठंड को लेकर जिले के सभी सरकारी व गैर सरकारी विद्यालय को 5 जनवरी 2017 तक पठन-पाठन स्थगित रखने का आदेश जारी किया ।
www.gosaingaonsamachar.blogspot.com
GS:
यूँ तो हनुमान जी हर रूप में संकट मोचन हेतु अवतरित हैं , मगर नवगछिया अनुमंडल के नवादा ग्राम में स्थित श्री श्री १०८ पंचमुखी बालाजीधाम दरबार की लीला अपरंपार हैं । मंदिर की स्थापना १९९२ में हुआ जिसके संस्थापक शंकर बाबा है l मंदिर सिद्धपीठ के नाम से भी जाना जाता हैं । जिसकी महिमा को शब्दों में वर्णन नहीं किया जा सकता है इस मंदिर के जमीन दाता श्री रामस्वरुप मंडल और श्री तिला मंडल है इस मंदिर के निर्माण में नौगछिया, नवादा एवम् अन्य जगहों के भक्तो के सहयोग से निर्माण हुआ है यह मंदिर अदभुत एवम् आकर्षण का केंद्र है यहाँ विभिन्न जगहों के भक्तगण आकर आपनी मनोकामना को पूरा करते है मूर्ति भक्तो को आपनी ओर आकर्षित करते है l
दरबार में हर वर्ष नववर्ष के अवसर पर भक्तो के द्वारा विशाल हवन पूजन का आयोजन होता है l जिसमें नवगछिया के व्यावसायिक विक्रम भुडोलिया के द्वारा भव्य पूजा पाठ का विशेष आयोजन किया जाता हैं । रामनवमी के अवसर पर विशेष कार्यक्रम होता है l श्री श्री १०८ पंचमुखी बालाजीधाम का सभी भक्तों पर आशीर्वाद बना रहता है ।
लोग दुराज से हनुमान जी का दर्शन का लाभ उठाते हैं ।
GS:
नवगछिया बाजार के शांति काम्प्लेक्स के पास स्थित माँ दक्षिणेश्वर काली मंदिर में गुरुवार को अमावस्या के मौकें पर छपन्न भोग लगाया गया । मौकें पर नवगछिया बाजार क्षेत्र के कई भक्तों ने भोग लगाकर मन्नतें मांगी । संध्या भजन संध्या का आयोजन किया गया जिसमें कई कलाकारों में भक्तों को भजन से सराबोर कर दिया ।
GS
नवगछिया अनुमंडल के खरीक प्रखंड के तेलघी में भागलपुर सुधा केंद्र के द्वारा पशु मेला सह किसान गोष्टी का आयोजन किया गया । जिसमें सैकड़ों किसान भाग लिए ।।
GS
मौसम में आयी यू टर्न , सुबह शाम काफ़ी बढ़ी ठंड नें नवगछिया अनुमंडल के कई क्षेत्रों को कुहासों में भी जकड लिया हैं ।
जिसका असर बच्चों व वृद्धों के स्वास्थ पर सीधा प्रभाव पड़ रहा हैं ।
नवगछिया:
नवगछिया के वरीय पदाधिकारी सह जिला परिवहन पदाधिकारी संजय कुमार व प्रखंड विकास पदाधिकारी राजीव कुमार रंजन के द्वारा बुधवार को नवगछिया प्रखंड के विभिन्न स्कूलो, स्वास्थ्य केंद्राे , आंगनबाड़ी केंद्रों, अंचल कार्यालय, प्रखंड कार्यालय का निरीक्षण किया सबसे पहले निरीक्षण के दौरान उन्होंने राजेंद्र मध्य विद्यालय पकरा जवाहर प्राथमिक विद्यालय पकरा का निरीक्षण किया जिसमें कई अनियमित्ता पाई गई राजेंद्र मध्य विद्यालय पकरा में बच्चों को बैठने के लिए बेंच की व्यवस्था नहीं की गई थी बच्चे उसी डैक्स पर बैठकर अपना काम कर रहे थे जिसको लेकर वहां के प्रचार्य से स्पष्टीकरण पूछा गया
वही जवाहर प्राथमिक विद्यालय पकड़ा में मौजूद शिक्षिका रंजना कुमारी से जब यह पूछा गया कि भारत के प्रथम राष्ट्रपति कौन है तो उनके द्वारा कोई जवाब नहीं दिया गया जिस पर उनके निलंबन की अनुशंसा अधिकारी द्वारा की गई
निरीक्षण के दौरान आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 31,37 व 62 का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान केंद्र में बच्चों को बैठनेे के लिए दिए गए दरी का इस्तेमाल नहीं किया जा रहा था बच्चे बिना दरी जमीन पर बैठे पाए गए जिस को लेकर सेविका से स्पष्टीकरण पूछा गया वही नवगछिया पीएचसी का निरीक्षण करने के दौरान मांगे गए स्टॉक पंजी को नहीं दिखाने व डॉक्टर अनुपस्थित रहने पर प्रभारी से स्पष्टीकरण पूछा गया है निरीक्षण के क्रम में अंचल कार्यालय का भी निरीक्षण किया गया जिसमें अंचल के अरविंद वर्मा काफी लंबे समय से छुट्टी पर रहने के कारण इसकी जानकारी लेते हुए अरविंद वर्मा से स्पष्टीकरण पूछते हुए आप पर कार्रवाई क्यों ना की जाए जवाब तलब किया गया है वही कार्यक्रम पदाधिकारी भी अपने कार्यालय से नदारद थे इसको ले कर स्पष्टीकरण पूछा गया.