कुल पाठक

सोमवार, 11 मार्च 2019

नवगछिया : मदरौनी में चल रहा श्री श्री 108 रामधुन संकीर्तन महोत्सव 2019

Gosaingaon Samachar
संकलन : संतोष ठाकुर , GS

नवगछिया अनुमंडल के रंगरा प्रखंड अंतर्गत मदरौनी चौक पर स्थित श्री महंत बाबा मंदिर में 11 मार्च से 13 मार्च तक श्री श्री 108 रामधन संस्कृत महोत्सव 2019 का आयोजन किया गया है जिसका उद्घाटन गत 11 मार्च को डॉक्टर संजीव कुमार सिंह विधान परिषद सदस्य सत्तारूढ़ दल के सचेतक पटना बिहार सरकार के द्वारा किया गया संकीर्तन महोत्सव में जहां मेला का आयोजन किया गया है वही मेला कमेटी के द्वारा झूला तमाशा इत्यादि का व्यवस्था किया गया है मौके पर उपस्थित ग्रामीणों ने बताया कि यह बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है आगामी 13 मार्च को यह रामधुन समाप्त होगा जिसके लिए सभी मदरौनी एवं सोहड़ा गांव के ग्रामीण एकजुट होकर कार्य कर रहे हैं ।



नारायणपुर : नवमीं कक्षा के छात्र की डूबने से मौत

Gosaingaon Samachar
राजेश भारती की रिपोर्ट
नरायणपुर (नवगछिया)प्रखंड के रायपुर पंचायत के रायपुर वार्ड 09 निवासी रामवरन शर्मा का छोटा पुत्र कांग्रेस शर्मा 16 की कोसी सुखाड़ घाट पार करने के क्रम में डूबने से मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार घाट पर नाव उपलब्ध नही रहने के कारण कांग्रेस घास काटने के लिए कोसी नदी तैरकर पार कर रहा था। इस दौरान दौरान कांग्रेस गहरे पानी में चला गया। कांग्रेस उत्क्रमित माध्यमिक उच्च विद्यालय में नवमीं कक्षा का छात्र था। वहीं मुखिया उमाकांत शर्मा ने बताया की कांग्रेस पढ़ने में सरल स्वभाव का आज्ञाकारी युवक था। पढ़ाई के साथ साथ घर के काम काज में भी हाथ बटाता था। मौके पर सीओ रामजपि पासवान, थानाध्यक्ष नीरज कुमार, प्रमुख प्रतिनिधि मंटू यादव,  पंसंस सदस्य कृष्णदेव शर्मा, समाजसेवी प्रमोद शर्मा, कोसी किनारे पहुंचे व नाविक एवं गोताखोर की मदद से पांच घंटे की मशक्कत के बाद युवक के शव को कोसी नदी से जाल के सहारे बाहर निकाला गया। शव को देखते हीं कांग्रेस की माँ माला देवी, भाई संतोष, मनीष, सुदेश कुमार शर्मा, बहन सरिता और सुधा दहाड़ मारकर रोने लगे। थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया भेजा। सीओ रामजपि पासवान नें बताया की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पीड़ित परिवार को आपदा विभाग से मिलने वाली चार लाख की मुआवजे की राशी दी जाएगी।


नारायणपुर : नवमीं कक्षा के छात्र की डूबने से मौत


राजेश भारती की रिपोर्ट


नवमीं कक्षा के छात्र की डूबने से मौत

मृतक रायपुर गॉंव का है
 नारायणपुर (नवगछिया)प्रखंड के रायपुर पंचायत के रायपुर वार्ड 09 निवासी रामवरन शर्मा का छोटा पुत्र कांग्रेस शर्मा 16 की कोसी सुखाड़ घाट पार करने के क्रम में डूबने से मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार घाट पर नाव उपलब्ध नही रहने के कारण कांग्रेस घास काटने के लिए कोसी नदी तैरकर पार कर रहा था। इस दौरान दौरान कांग्रेस गहरे पानी में चला गया। कांग्रेस उत्क्रमित माध्यमिक उच्च विद्यालय में नवमीं कक्षा का छात्र था। वहीं मुखिया उमाकांत शर्मा ने बताया की कांग्रेस पढ़ने में सरल स्वभाव का आज्ञाकारी युवक था। पढ़ाई के साथ साथ घर के काम काज में भी हाथ बटाता था। मौके पर सीओ रामजपि पासवान, थानाध्यक्ष नीरज कुमार, प्रमुख प्रतिनिधि मंटू यादव,  पंसंस सदस्य कृष्णदेव शर्मा, समाजसेवी प्रमोद शर्मा, कोसी किनारे पहुंचे व नाविक एवं गोताखोर की मदद से पांच घंटे की मशक्कत के बाद युवक के शव को कोसी नदी से जाल के सहारे बाहर निकाला गया। शव को देखते हीं कांग्रेस की माँ माला देवी, भाई संतोष, मनीष, सुदेश कुमार शर्मा, बहन सरिता और सुधा दहाड़ मारकर रोने लगे। थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया भेजा। सीओ रामजपि पासवान नें बताया की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पीड़ित परिवार को आपदा विभाग से मिलने वाली चार लाख की मुआवजे की राशी दी जाएगी।


नवगछिया : श्री श्याम भक्त मंडल के तत्वाधान में श्री श्याम फागुन निशान विशाल शोभा यात्रा नवगछिया में निकाली गई

Gosaingaon Samachar
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी राजस्थान के खाटू में लगने वाले फागुनी मेले में नवगछिया से श्री श्याम भक्त मंडल के तत्वाधान में नवगछिया से 61 श्याम  प्रेमी मंगलवार को सीमांचल ट्रेन से खाटू जा रहे हैं इसके पूर्व सोमवार को स्थानीय गरीबदास ठाकुरवारी में खाटू निशान पूजन का आयोजन किया गया उसके बाद ढोल नगाड़े गाजे  बाजे के साथ श्याम प्रेमी हाथों में निशान लेकर नगर भ्रमण को निकले यह निशान यात्रा गरीब दास ठाकुर बाडी रोड महाराज जी चौक स्टेशन रोड हडिया पट्टी होते हुए वापस गरीबदास ठाकुरबाड़ी पहुंची इस निशान यात्रा में अध्यक्ष अनिल केजरीवाल उपाध्यक्ष रवि सर्राफ पंकज सर्राफ सचिव रुपेश कुमार रुगाँटा उपसचिव वरुण कुमार केजरीवाल उमंग वर्मा कोषाध्यक्ष संदीप कुमार चिरानिया उप कोषाध्यक्ष राकेश कुमार भरतीया मीडिया प्रभारी अशोक केडिया साथ साथ चल रहे थे




जीवन जागृति का सांगठनिक चुनाव संपन्न डॉ अजय सिंह बने अध्यक्ष

Gosaingaon Samachar
रविवार को रेड क्रॉस रोड स्थित जीवन जागृति सोसायटी के कार्यालय में चुनाव पर्यवेक्षक अशोक ठाकुर की देखरेख में पूर्ण लोकतान्त्रिक तैयारीके से संगठन का चुनाव संपन्न हुआ।इसमें सर्वसम्मति से समिति के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ अजय कुमार सिंह को अध्यक्ष, पुरषोत्तम प्रसाद सिंह को कार्यकारी अध्यक्ष ,सोमेश यादव को सचिव,रामकुमार एवं कुमार गौरव को संयुक्त सचिव ,संबित कुमार को कोषाध्यक्ष एवं राकेश माही को सह कोषाध्यक्ष,डॉ सत्येंद्र कुमार,अशोक ठाकुर ,विनीता साह एवं डॉ कृष्णा सिंह को उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया। वहीं सीपीआर ट्रेनिग के लिए पुरुषोत्तम प्रसाद सिंह एवं कुमार गौरव को संयोजक बनाया गया।संगठन के मूल ध्येय *सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को मदद करना* के क्रियान्वयन के लिए चार सदस्यीय टीम बनाई गया जिसमें राकेश माही, संबित कुमार ,सोमेश यादव एवं डॉ अजय कुमार सिंह को जगह दिया गया।संगठन के सामाजिक दायित्व को ध्यान में रखते हुए डॉ कृष्णा सिंह एवं संबित कुमार को स्वरोजगार समिति के संयोजक का दायित्व दिया गया।
                   वहीं संगठन में इसबार महिलाओं की अहम भूमिका को ध्यान में रखते हुए महिला विंग का भी गठन किया गया । इसमें सर्वसम्मति से अंशु सिंह को अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी दी गयी एवं अरुणिमा सिंह को कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया। स्वेता सिंह को सचिव एवं विनीता सिंह को कोषाध्यक्ष बनाया गया। संगठन के सचिव सोमेश यादव ने बताया कि नई समिति आगामी वित्तीय वर्ष से काम करेगी ।संगठन के संरक्षक मंडल का भी विस्तार करते हुए डॉ वीणा सिन्हा डॉ ई अजित कुमार सिंह डॉ रेखा झा डॉ पी बी मिश्रा एवं डॉ अमर ठाकुर को को जगह दी गयी।नवनिर्वाचित अध्यक्ष डॉ अजय कुमार ने कहा कि यह पद नहीं जिम्मेदारी है संगठन के सभी सदस्यों ने जो जिम्मेदारी दी है उसमें निभाने का पूरा प्रयास करूँगा ।मौके पर डॉ श्रीमती कृष्णा सिन्हा डॉ एन पी सिंह , रवि कुमार सहित दर्जनों सदस्य उपस्थित थे।


नारायणपुर : भारतीय बॉल बैडमिंटन टीम के कप्तान राहुल को किया गया सम्मानित जूनियर में विजेता व सबजूनियर में उपविजेता टीम के खिलाडियों को किया गया सम्मानित

Gosaingaon Samachar

 सोमवार को बिहपुर के रेलवे मैदान पर नवगछिया बॉल बैडमिंटन संघ के द्वारा बॉल बैडमिंटन फेडरेशन ऑफ एशिया के तत्वावधान में एवं बॉल बैडमिंटन फेडरेशन ऑफ नेपाल के द्वारा विराटनगर ( नेपाल ) में सम्पन्न हुए इंडो-नेपाल बॉल बैडमिंटन टेस्ट श्रृंखला के बालक वर्ग के फाइव्स इवेंट्स में भारतीय बॉल बैडमिंटन टीम का नेतृत्व करने वाले बिहपुर के राहुल कुमार व राज्य प्रतियोगिता के जूनियर बालक वर्ग में विजेता व सबजूनियर बालक वर्ग में उपविजेता खिलाड़ी रहे राजा कुमार,मो सैफ अली,अभिनाश कुमार,अंकित कुमार शर्मा,गुलशन कुमार,आशीष कुमार,बिट्टू कुमार,सूरज कुमार,पुष्कर कुमार,दिलखुश कुमार टीम कोच रवि राहुल कुमार,गौतम कुमार को नवगछिया पुलिस जिला बॉल बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष-सह-जिला परिषद राजीव रंजन उर्फ घंटु सिंह व राज्य प्रवक्ता सह जिला सचिव ज्ञानदेव कुमार ने सभी खिलाड़ियों को सम्मानित किया। इस मौके पर समाज सेवी परमेश्वर साह,भागलपुर जिला वुडबॉल संघ के सचिव बबलू कुमार मोदी राष्ट्रीय खिलाड़ी राकेश कुमार,सन्नी कुमार,हर्षित कुमार,आशीष कुमार,बिहारी मंडल,दिव्यांशु कुमार,शुभम चौधरी आदि के अलावा बड़ी संख्या में खिलाड़ी मौजूद थे।


रविवार, 10 मार्च 2019

नारायणपुर : कुसहा के शिक्षक का पुत्र बना दरोगा

Gosaingaon Samachar
राजेश भारती की रिपोर्ट
नारायणपुर(नवगछिया) : प्रखंड के मध्य विधालय गनौल के प्रधानाध्यापक सह निकासी व्ययन पदाधिकारी सुशील साह व माता शिक्षिका अर्चना भारती के प्रथम पुत्र मिथिलेश कुमार कुणाल दारोगा पद पर अंतिम रूप से चयनित हुए। वह दिनांक 24•3•2019 को आई•जी  ऑफिस पटना में योगदान करेंगे।  M•sc उत्तीर्ण कुणाल ने कड़ी मेहनत से यह सफलता पाया ।मिथिलेश कुमार कुणाल मूल रूप से नारायणपुर प्रखंड के कुसहा गॉंव का रहनेवाला है। मिथिलेश की इस उपलब्धि पर नारायणपुर प्रखंड शिक्षक समाज गौरवान्वित है तथा उन्हें बधाई प्रदान करता है।कुणाल के दरोगा बनने पर शिक्षक संघ के मिथिलेश यादव, रमेश सिंह, प्रकाश सन्याल, मुकेश गुप्ता,पवन  शर्मा आदि ने बधाई दी है।

नारायणपुर : मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना का  किया शिलान्यास

Gosaingaon Samachar
राजेश भारती की रिपोर्ट
नारायणपुर (नवगछिया)प्रखंड के सिंहपुर पश्चिम पंचायत के वार्ड संख्या बारह में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत हर घर जल नल योजना का शिलान्यास मुखिया प्रतिनिधि प्रीतम मिश्रा व वार्ड सदस्य दयाशंकर झा ने किया। मुखिया बेबी देवी ने कहा कि कुल दस वार्ड में पांच करोड़ की राशी से निर्माण कार्य लोक स्वास्थ्य प्रमंडल विभाग भागलपुर द्वारा कराया जा रहा है। संवेदक प्रीतम सागर इम्फ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी के द्वारा कार्य का निष्पादन किया जा रहा है। विदित हो कि सिंहपुर पश्चिम पंचायत में कुल 14 वार्ड हैं। जिसमे वार्ड संख्या 1, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12, 13 वार्ड में कार्य होना है। पंचायत के वार्ड संख्या एक और बारह में कुल तिरपन लाख की राशी से कार्य शुरू किया गया है। इस अवसर पर समाजसेवी संजय सहनी, सदस्य रामबाबू चौधरी, मुख्तार अली, राजेश चौधरी, सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री के योजना के तहत हुए शिलान्यास पर खुशी जाहिर की।

शनिवार, 9 मार्च 2019

नवगछिया : सांसद शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल के बड़े भाई का निधन राजद में शोक की लहर

Gosaingaon Samachar
भागलपुर के सांसद शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल के बड़े भाई बिहार सरकार के डी पी ओ दिवाकर प्रसाद मंडल का आकास्मिक निधन शनिवार को दोपहर दो बजे दिल्ली के एम्स में हृदय रोग के कारण हो गया। पिछले कुछ दिनों से उनकी तबीयत काफी खराब थी। उन्हें जे एल एन एम सी एच, भागलपुर से बेहतर ईलाज के लिए दिल्ली रेफर किया गया था। उनके असमायिक निधन पर सांसद प्रतिनिधि त्रिपुरारी कुमार भारती, भागलपुर के जिला प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी विश्वास झा, अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष संजय मंडल, वरिष्ठ नेता शैलेश यादव, युवा जिलाध्यक्ष विभूति भूषण, युवा प्रधान महासचिव तनवीर बाबा, युवा उपाध्यक्ष हिमांशु शेखर झा, विपुल मंडल, मुन्ना मंडल, उपाध्यक्ष सौरभ कुमार, दीपक कुमार, अभिषेक कुमार, महेश वर्मा आदि ने शोक व्यक्त करते हुए उनकी मृत्यु को अपूरणीय क्षति बताया है।

बीते कल 9 मार्च शनिवार की भांति आज रविवार को भी नवगछिया और रंगरा फीडर की बिजली रहेगी बाधित

Gosaingaon Samachar
नवगछिया और रंगरा फीडर की बिजली कल शनिवार की भांति आज रविवार को भी बाधित रहेगी। बिजली विभाग के एसडीओ ने बताया कि रंगरा और नवगछिया फीडर में बिजली के कार्य होने से 33 केवीए से शनिवार की सुबह 8 बजे से
दोपहर 1 बजे तक हुआ वहीं  रविवार की सुबह 7 बजे से दोपहर 1 बजे तक बिजली की आपूर्ति बाधित रहेगी।
 उन्होंने बताया कि रविवार को दोनों फीडरों में मेंटेनेंस कार्य किया जाएगा। मौके पर उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील की है कि इस दौरान वे पानी की व्यवस्था कर लें ताकि विशेष दिक्कत का सामना करना ना पड़ें ।

नवगछिया : कल सोमवार 11 मार्च को होगा निशान पूजन ,दोपहर में निकलेगी यात्रा , रात्रि में खाटू धाम राजस्थान होंगें भक्त रवाना

Gosaingaon Samachar
श्री श्याम भक्त मंडल नवगछिया के तत्वाधान में श्री श्याम निशान शोभायात्रा एवं श्री श्याम फागुन निशान विशाल शोभा पदयात्रा ढोल नगाड़े गाजे बाजे के साथ निकाली जाएगी सचिव रूपेश कुमार रुंगटा ने बताया कि खाटू निशान पूजन दिनांक 11:03 2019 सुबह 10:00 बजे गरीबदास ठाकुरबाडी में किया जाऐगा निशान पूजन के बाद वहां से दोपहर 2 बजे नगर भ्रमण करते हुए रात्रि 12:03 2019 को सीमांचल ट्रेन से लगभग 51श्री श्याम भक्त  खाटू धाम राजस्थान के लिए प्रस्थान करेंगे उक्त जानकारी अध्यक्ष अनिल केजरीवाल ने दी ।

नवगछिया : बहुभोज में बैठी दुल्हन को पता चला वो बन गयी हैं दरोगा तो फिर खुशियों हो गयी कई गुणा ज्यादा

Gosaingaon Samachar

स्वर्गीय राजीव रंजन पूर्व साधन सेवी रंगरा चौक रीता कुमारी पंचायत शिक्षिका इस्माइलपुर निवासी सुरहा  खरीक की सुपुत्री मधु कुमारी दरोगा पद के लिए अंतिम रूप से चयनित हो गई है बनारसी लाल कॉमर्स कॉलेज नवगछिया से ग्रेजुएशन करने के बाद पटना में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही मधु का विवाह विगत 7 मार्च को एमबीबीएस डॉक्टर पूर्णिया निवासी सुधीर से हुई है बहुभोज के रिसेप्शन में बैठे मधु के मोबाइल पर जब माननीय न्यायालय के द्वारा परिणाम प्रकाशन की हरी झंडी मिलने के बाद रिजल्ट जारी की गई और मैसेज सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई शादी की खुशियों के साथ साथ रिजल्ट की खुशी दोगुनी हो गई उल्लेखनीय है मधु कुमारी बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण कर मुख्य परीक्षा की तैयारी में लगी हुई हैं । मधु का कहना है काश यह कामयाबी मेरे पिताजी देख पाते हैं वरीय साधन सेवी रंगरा चौक मुकेश मंडल ने कहा है एक शिक्षक की पुत्री ने इस तरह की कामयाबी का परचम लहरा कर शिक्षक समाज को गौरवान्वित होने का बेहतरीन अवसर दिया है 14 मार्च को बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग कार्यालय से चयन पत्र प्राप्त कर 25 मार्च को डीजीपी कार्यालय में करेंगी योगदान


नवगछिया : लत्तीपुर ने पटना को तीन विकेट से हराया

Gosaingaon Samachar
राजेश भारती की रिपोर्ट

नारायणपुर (नवगछिया) प्रखंड के सनलाईट मैदान पर शनिवार को सनलाइट स्पोर्ट्स क्लब द्वारा आयोजित चैलेंज ट्रॉफी का पहला सेमीफाइनल मैच पटना बनाम लत्तीपुर के बीच खेला गया। टॉस जीत कर लत्तीपुर की टीम ने गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। पटना की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 22 ओवर में में सभी विकेट खोकर 130 रन बनाए। जबाब में लत्तीपुर की टीम 7 विकेट खोकर 21 ओवर में विजयी लक्ष्य प्राप्त कर लिया। इस मैच के मैन ऑफ द मैच छोटू को मिला। अंपायर की भूमिका में शोएब अली एवं इज़हार अली थे।  स्कोकर मिथिलेश एवं कमेंटेटेर जलाल थे। मुख्य अतिथि  सहायक इंजीनियर मंडल थाना बिहपुर शैलेश कुमार थे। इस सेमीफाइनल को सफल बनाने में कफील अहमद, प्रभास कुमार, सुनील कुमार, अकील अहमद, विनोद कुमार, बबलू यादव, जाबिर अली, मोज़ाम अली, ललन कुमार, दीपक कुमार, गुड्डू यादव एवं अंकित यादव, हसीब, अजहर, अबुतालिब, शामिम, सहवाग, विकाश, संजीत, मुन्ना, राजीव, रामजी का भरपूर योगदान रहा।