कुल पाठक

रविवार, 17 मार्च 2019

नारायणपुर : उद्घाटन मुकाबले में मुंगेर ने नवगछिया को हराया

Gosaingaon Samachar
राजेश भारती की रिपोर्ट
नारायणपुर  (नवगछिया)प्रखंड के मां काली क्रिकेट क़ल्ब बीरबन्ना के  मैदान परं डायनामिक्स   टी 20 कप 2019  क्रिकेट टुर्नामेंट के उद्घाटन मुकाबला रविवार को दिन के 11बजे से खेला गया  मुंगेर ने पहले टाॅस जीत कर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया और नवगछिया ने बल्लेबाजी करते हुए 15ओवर में 5विकेट खोकर  174रन का लक्ष्य दिया .जबाब में मुंगेर की 14ओवर 3गेंद में 5 विकेट खोकर जीत हासिल किया. मुंगेर टीम के वीरेंद्र सहवाग ने 20गेंद में 56रन बनाए नाबाद रहे उन्हें कमिटी की ओर मैंन ऑफ मैच दिया गया. उद्घाटन  डायनामिक्स के संचालक सह भौतिकी  शिक्षक  रौशन कुमार,सेक्रेट हार्ट के संचालक प्रसन्न झा,युवा राजद प्रखंड अध्यक्ष दिलखुश यादव,  मो आबिद हुसैन ने संयुक्त रूप फीता काट कर उद्घाटन किये.कमेंट्री में मो० शहाबुद्दीन व निज़ामुद्दीन, सस्कोरर में अक्षय झा, अम्पायर की भूमिका में मो इरफान पठान व नौशाद अहमद. इस आयोजन को सफल बनाने में अहम भूमिका पप्पू यादव,अताउल हक,विद्याधर यादव,सुबोध, समस्त बीरबन्ना ग्राम वासी. कल का मैच कठोतिया बनाम पचगछिया के बीच खेला जाएगा ।


नारायणपुर : चुनाव को लेकर थानाध्यक्ष और अर्धसैनिक बलो नें किया फ्लैगमार्च

Gosaingaon Samachar
राजेश भारती की रिपोर्ट


नारायणपुर (नवगछिया) प्रखंड के भवानीपुर थाना क्षेत्र में रविवार को चुनाव में शांति व्यवस्था को लेकर भवानीपुर थानाध्यक्ष नीरज कुमार और गोरखपुर  टू बटालियन सी कम्पनी के 35 जवानों नें संयुक्त रूप से फ्लैग्मार्च किया। आगामी लोकसभा चुनाव  को लेकर हर तरफ़ पूर्ण शांति का माहौल बना रहे। इसके लिए थाना क्षेत्र के तेल्डिहा, कूसाहा, पहाड़पुर, आसाटोल, मनोहरपुर, रायपुर, चकरामी मंडलटोला, नारायणपुर आदि गाँव का पैदल मार्च किया। एएसआई सुभाष यादव ने बताया लोकसभा चुनाव को लेकर चौकसी बरती जा रही है। वहीं गावों में फ्लैग्मार्च करने के दौरान लोगों से मिलकर बताया गया की लोकसभा चुनाव में  शांतिपूर्ण एवं निर्भय होकर मतदान अवश्य करें। फ्लैग्मार्च में एएसआई सुभाष यादव, सीआरपीएफ के पदाधिकारी संजय झा, चौकीदार वीरेंद्र पासवान आदि सहित 35 जवान शामिल थे।





शनिवार, 16 मार्च 2019

नारायणपुर : आचार संहिता का मामला दर्ज

Gosaingaon Samachar
राजेश भारती की रिपोर्ट

 नारायणपुर (नवगछिया) -  प्रखंड के भवानीपुर थाना क्षेत्र में खरिक जिलापरिषद् सदस्य कुमकुम देवी के विरुद्ध लोकसभा चुनाव को लेकर अधिसुचना जारी होने के वावजूद भवानीपुर ओपी परिसर के   बिजली के खंभे में फ्लेक्सीवाला बोर्ड नहीं हटाया गया था। जिस कारण नारायणपुर सीओ रामजपी पासवान ने भवानीपुर ओपी में आचार संहिता उल्लंघन करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज की है. आश्य की जानकारी थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने दी. नीरज कुमार ने बताया कि प्रथमिकी दर्ज करने के बाद प्रशासन द्वारा थाना परिसर में लगे बिजली खंभे में लगा फ्लेक्सी वाले बोर्ड की फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी कराकर हटाया गया।

गुरुवार, 14 मार्च 2019

नवगछिया : कवि सम्मेलन में जुटेंगे देश के एक से बढ़कर एक कवि ,18 मार्च को होगा आयोजन

Gosaingaon Samachar

मारवाड़ी युवा मंच,नवगछिया राष्ट्रहित,समाजहित से सम्बंधित कई कार्य विगत करीबन 30 बर्षो से कर रहा है।जिसके तहत मंच द्वारा निःशुल्क पोलियो सर्जरी केम्प,निःशुल्क कैलिपर वितरण शिविर,निःशुल्क मोतियाबिंद शिविर,रक्तदान शिविर,स्कूली बच्चों के बीच शिक्षा से सम्बंधित सामग्री वितरण एवं प्रतियोगिता,वृक्षारोपण,कैंसर जागरुकता अभियान,बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ तथा प्राकृतिक आपदा में विशेष सहयोग* जैसे कई अनेकों कार्यक्रम आयोजित किये जाते रहे है।
इसी कड़ी में विगत तीन वर्षों से मंच द्वारा अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का भी भव्य आयोजन *बसन्त-फुहार* निरन्तर किया जा रहा है। इस बार यह आयोजन आप सभी की उपस्थिति में पुनः आयोजित है। यह आयोजन 18-03-2019 दिन- सोमवार को बाल-भारती विद्यालय,गौशाला रोड में रात्रि 7:30 बजे से प्रारंभ होगा।जिसमें राष्ट्रीय स्तर के कवि विनीत चौहान(वीररस,अलवर)पुनम वर्मा (श्रृंगार, दिल्ली),लटूरी लट्ठ(हास्य,फिरोजाबाद),पी.के.धुत्त(हास्य,एटा),पार्थ नवीन(फिल्मी हास्य पैरोडी,चित्तौड़),गजेंद्र प्रियांशु,(गीतकार,लखनऊ)की उपस्थिति इस विराट कवि सम्मेलन को गौरवान्वित करेंगी। इस आयोजन में  समाज के सभी वर्ग के लोगों की उपस्थिति महिलाओं सहित होती है।जो कार्यक्रम की लोकप्रियता को दर्शाती है।
इस आयोजन में मंच परिवार आपको आमंत्रित कर स्वागत हेतु आतुर है।हमें यह उम्मीद ही नही विश्वास है कि आपका सहयोग एवं साथ पूर्व की भांति हम मंच परिवार को मिलेगा।






बुधवार, 13 मार्च 2019

नारायणपुर : दो मोटरसाइकिल सवार बाराती जख्मी भागलपुर रेफर

Gosaingaon Samachar
राजेश भारती की रिपोर्ट
नारायणपुर: बुधवार की शाम प्रखंड के भवानीपुर ओपीक्षेत्र में बिरबन्ना चौक पर टेम्पो और मोटरसाइकिल की  टक्कर में दो युवक जख्मी हुआ।दोनों खगड़िया जिला के बेला भरतखंड का है। जख्मी में बिपीन यादव का पुत्र संदीप यादव व अर्जुन यादव का पुत्र रोहित यादव है। दोनों मोटरसाइकिल से अपने भाई रोशन यादव की शादी में मोटरसाइकिल से बारती बनकर पीरपैंती जा रहा था। दोनों शराब के नशे में धुत था। बिरबन्ना चौक पर सामने से आ रही टेम्पो से सीधा टक्कर हो गया। जानकारी पर भवानीपुर पुलिस घटनास्थल पहुंची। दोनों जख्मी को ईलाज के लिये नारायणपुर के एक निजी क्लीनिक में लाया गया।जहां से डॉक्टर ने बेहतर ईलाज के लिये भागलपुर रेफर किया।


पटना : लोक पंच द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह, मिजोरम,त्रिपुरा एवं बिहार के युवाओं के साथ लोक पंच की होली

Gosaingaon Samachar

 त्रिपुरा और मिजोरम की लोक संस्कृति को बिहार के साथ जोडकर नया आयाम देने की कोशिश की।
आज पटना के यूथ होस्टल में लोक पंच की ओर से होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया।
अलग-अलग राज्यों की विविध संस्कृति को जोड़कर होली के सौंदर्य को विविध रंग देने की कोशिश की गयी। इस होली मिलन की शुरूआत जोगिरा से हुई।
"बंगला में उडे ला अबीर" को अमित एमी ने गाया। त्रिपुरा के कलाकार अभिजित और अनन्या ने "खेलबो होली ,रंग देबो ना" को बांगला में प्रस्तुत किया। होली खेले रघुबीरा को बिहार के दीपा और दीपक ने स्वर दिया। लोक पंच टीम से प्रभात कुमार,अमित सिंह एमी, दीपा दीक्षित, ममता दीक्षित, प्रिंस, अमन आयुष्मान, समीर, अमित सिन्हा,  रवि पुजारा, सुनील सिंह, वहीं पटना रंगमंच के हीरालाल रॉय, मोनी, उदय,धीरज, मुन्ना सहित दर्जनों कलाकार शामिल रहे।
इस कार्यक्रम में नेहरू युवा केंद्र के पटना समन्वयक रविन्द्र मोहन ,वरिष्ठ पत्रकार पुष्पराज और श्याम जी शामिल हुए।


नवगछिया : भ्रमरपुर के अभिषेक गॉड गिफ्टेड रत्न अवार्ड से सम्मानित

Gosaingaon Samachar
राजेश भारती की रिपोर्ट

नारायणपुर (नवगछिया) भ्रमरपुर के टीवी और रेडियो हिंदी कॉमेंटेटर अभिषेक शानू को गॉड गिफ्टेड रत्न अवार्ड नवाजा गया। नई दिल्ली के लाजपत ऑडिटोरियम में इंडिया पेज थ्री एडवरटाइजिंग प्रोडक्शन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में अभिषेक को यह अवॉर्ड हिन्दू युवा वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुराग भृगुवांशी, बॉलीवुड अभिनेता सचिन खुराना,अभिनेत्री आभा परमार के हाथों प्रदान किया गया। कमेंट्री जगत के सम्मानित होने वालों में अभिषेक मिश्र शानू एकमात्र नाम थे।अभिषेक के साथ यह अवॉर्ड समाजसेवा, फैशन डिजाइनिंग, बॉलीवुड,कला क्षेत्र के दिग्गज शख्शियत व दिव्यांग कलाकार को हुनर के लिए प्रदान किया गया। बता दें कि अभिषेक ने मातृभाषा सेवा और कम उम्र में राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बना यह अवॉर्ड हासिल किया।अभिषेक को यह अवॉर्ड मिलने से पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर है।


मंगलवार, 12 मार्च 2019

नवगछिया में लगेगा खाटू वाले श्याम का भव्य दरबार,सावरिया सरकार हो रहा तैयार

Gosaingaon Samachar
सांवरिया सरकार नवगछिया द्वारा तृतीय श्री श्याम प्रभु खाटू वाले का वार्षिक महोत्सव प्रीत के रंग सांवरे के संग का आयोजन आगामी दो-तीन अप्रैल को श्री गोपाल गोशाला नवगछिया में किया जाएगा अशोक केडिया ने बताया कि जिसमें श्री श्याम प्रभु के भजनों की अमृत वर्षा करने के लिए भारत के सुप्रसिद्ध गायक श्री संजय मित्तल (कोलकाता )श्रीमती केमिता  राठौर (उदयपुर )श्री कुंदन मिश्रा (मुंबई ) रेशमी शर्मा (पटना) श्री आकाश परिचय( गिरिडीह) श्री धीरज राजपूत कटिहार श्री रवि शर्मा (सहरसा)अभिषेक दधिच (कटिहार) श्री तरुण  मारोदिया (दरभंगा) गंगा भैया एंड म्यूजिकल ग्रुप (कोलकाता) एवं स्टार  डांस ग्रुप( कोलकाता) के द्वारा श्याम बाबा एवं उनके भक्तों को  रिझाया जाएगा इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण बाबा का भव्य दरबार इत्र की वर्षा अलौकिक शृंगार फूलों की होली अखंड ज्योति दिव्य दर्शन मनमोहक नृत्य नाटिका विशाल भंडारा सवामणि प्रसाद भजन गंगा भव्य निशान यात्रा महा छप्पन भोग यात्रा एवं सवामणि प्रसाद  ह्रै सांवरिया सरकार के सदस्य विकास चिरानिया ने बताया कि 2 अप्रैल को बाबा की भव्य निशान शोभायात्रा निकाली जाएगी जो नगर भ्रमण करते हुए स्थानीय श्री गोपाल गौशाला में बाबा के भव्य दरबार में चढ़ाई जाएगी इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सांवरिया सरकार के गोरव यादुका  शिवम शर्राफ राहुल यादुका  विकास  चिरानियां रंजीत जसवाल यस केडीया राज चौधरी पारस खेमका मयूर केजरीवाल समीर गुप्ता मुकेश चिरानियॉ पूरे जोर-शोर से लगे हुए हैं इस कार्यक्रम को लेकर नगर में जगह-जगह पोस्टर बैनर भी लगाए जा रहे हैं

नारायणपुर : धारा 107 की में 260 लोगों को जमानत

Gosaingaon Samachar
राजेश भारती की रिपोर्ट
नारायणपुर(नवगछिया) भवानीपुर थाना परिसर में मंगलवार को कार्यपालक दंडाधिकारी नवगछिया प्रकाश कुमार ने  लोकसभा चुनाव के मद्देनजर धारा 107 की कार्यवाई के विरुद्ध  260 लोगों को जमानत दी गई। मौके पर थाना प्रभारी नीरज कुमार सहित अन्य  उपस्थित थे।

नारायणपुर : भ्रमरपुर के अभिषेक गॉड गिफ्टेड रत्न अवार्ड से सम्मानित

Gosaingaon Samachar
राजेश भारती की रिपोर्ट

नारायणपुर (नवगछिया) भ्रमरपुर के टीवी और रेडियो हिंदी कॉमेंटेटर अभिषेक शानू को गॉड गिफ्टेड रत्न अवार्ड नवाजा गया। नई दिल्ली के लाजपत ऑडिटोरियम में इंडिया पेज थ्री एडवरटाइजिंग प्रोडक्शन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में अभिषेक को यह अवॉर्ड हिन्दू युवा वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुराग भृगुवांशी, बॉलीवुड अभिनेता सचिन खुराना,अभिनेत्री आभा परमार के हाथों प्रदान किया गया। कमेंट्री जगत के सम्मानित होने वालों में अभिषेक मिश्र शानू एकमात्र नाम थे।अभिषेक के साथ यह अवॉर्ड समाजसेवा, फैशन डिजाइनिंग, बॉलीवुड,कला क्षेत्र के दिग्गज शख्शियत व दिव्यांग कलाकार को हुनर के लिए प्रदान किया गया। बता दें कि अभिषेक ने मातृभाषा सेवा और कम उम्र में राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बना यह अवॉर्ड हासिल किया।अभिषेक को यह अवॉर्ड मिलने से पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर है।


नारायणपुर : जमकर हुई मारपीट में पाँच जेल गया

Gosaingaon Samachar
राजेश भारती की रिपोर्ट
नारायणपुर (नवगछिया)प्रखंड के भवानीपुर ओपीक्षेत्र के मधुरापुर गाँव में दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक  नारायणपुर के सामने दो पक्ष में मारपीट में चार व्यक्ति जख्मी हुआ। दोनों पक्ष से भवानीपुर ओपी में  प्रथमिकी दर्ज किया गया है। ओमप्रकाश साह ने झाड़ू लगाने में विवाद पर मारपीट मामले में योगेंद्र साह, चंदन साह, कुंदन साह, विनोद साह, रेणु देवी पर मामला दर्ज कराया गया है।वहीं चंदन कुमार ने  सुभाष साह, निवास साह, ओमप्रकाश साह, लालू साह पर मामला दर्ज  कराया है। चंदन ने मारपीट का कारण जमीनी विवाद दिया है। मामले के बारे में भवानीपुर ओपीध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया  की मामला दर्ज कर अनुसंधान जारी है। इसमें लालू साह, ओमप्रकाश साह, योगेंद्र साह, चंदन साह, विनोद साह को  न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।


नारायणपुर : भागलपुर को हराकर सनलाईट स्पोर्ट्स क्लब नारायणपुर फाइनल में पहुंचा

GOSAINGAON SAMACHAR
राजेश भारती की रिपोर्ट

नारायणपुर (नवगछिया) सनलाइट स्पोर्ट्स क्लब नारायणपुर द्वारा आयोजित चैलेंज ट्रॉफी 2019 का दूसरा सेमीफाइनल सनलाइट बनाम भागलपुर के बीच काफी संघर्षपूर्ण मुकाबला खेला गया। टॉस जीतकर सनलाइट की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए 23.2 ओवर में सभी विकेट खोकर 137 रन बनाए। जहां मनीष ने 26 एवं दीपक एवं हसीब ने 19 रनों का योगदान दिया। वहीं भागलपुर की तरफ से गेंदबाजी करते हुए विवेक ने 4.2 ओवर की गेंदबाजी में 26 रन देकर 4 एवं हसन ने 5 ओवर में 21 रन देकर 3 विकेट झटके।

जबाब में भागलपुर की टीम निर्धारित ओवर में 8 विकेट खोकर 131 रन ही बना पाई।सनलाइट की तरफ से गेंदबाजी करते हुए अंकित ने 5 ओवर में 13 एवं हसीब ने 5 ओवर में 26 रन देकर 1 विकेट लिया।  सनलाइट की टीम ने यह मैच 6 रनों से जीत लिया। मैच के मैन ऑफ द मैच हसीब को दिया गया। अंपायर  प्रभाष यादव एवं बबलू यादव एवं  स्कोरर मिथिलेश और कमेंटेटर मो जलाल थे। मुख्य अतिथि नगरपरा उत्तर पंचायत के  मुखिया श्री नरेंद्र कुमार एवं जिला परिषद् प्रतिनिधि भारतेंदु मिश्रा थे। मैच को सफल बनाने में कफील अहमद, इज़हार अली, शोएब अली, मोज़म अली, विनोद, अकील, ललन, गुड्डू, रामजी का भरपूर योगदान रहा।

राजेश भारती की रिपोर्ट

नशाखुरानी का शिकार हुआ मृत जवान के पिता
जख्मी हालत में पहुंचा घर

 नारायणपुर (नवगछिया) गत सात मार्च को कटिहार के कोढ़ा थानाक्षेत्र के  राजमार्ग संख्या 31 पर मुसापुर के पास  मोटरसाइकिल दुर्घटना में प्रखंड के मधुरापुर गाँव के आईटीबीपी जवान रणवीर साह का मौत हुआ था। रणवीर की मौत पर उसके पिता सिकंदर साह राजस्थान से घर के लिये ट्रेन से निकले। सिकंदर राजस्थान में मजदूरी  करता है। ट्रेन से आने के क्रम में टूंडला स्टेशन के पास अनजान व्यक्ति ने नशा का शिकार बना कर चाकू से वार करके सबकुछ लूट लिया।पूरा बेहोश होने पर उसे टूंडला के पास हीं ट्रेन से बाहर फेक दिया। सुबह में लोगों ने देखा तो उसका ईलाज करके उसे घर के लिये इलाज करवाकर ट्रेन से घर भेजा। घर पहुँचकर सभी को घटना के बारे में बताया ।