कुल पाठक

रविवार, 12 जुलाई 2020

सावन का दूसरा सोमवार आज , देवघर से इस तरह करें बाबा वैद्यनाथ के ऑनलाइन दर्शन GS NEWS


पवित्र सावन महीने की आज दूसरी सोमवार है। 
भगवान शिव को सोमवार का दिन सबसे प्रिय है. सावन की दूसरी सोमवारी आज सुखद संयोग देने वाली है। आज सावन कृष्ण अष्टमी सोम प्रदोष व्रत भी है। सावन महीने के सभी सोमवार भगवान शिव की पूजा के लिए विशेष माने जाते हैं. इस दिन भक्त घर पर या मंदिरों में जाकर जलाभिषेक करते हैं, लेकिन इस बार कोरोना महामारी के कारण श्रद्धालुओं को शिव मंदिरों में प्रवेश कर जलाभिषेक करने की अनुमति नहीं दी गयी है. घर बैठे श्रद्धालु बाबा का वर्चुअल दर्शन  कर सकते हैं

झारखंड में बाबा भोलेनाथ अपने भक्तों को वर्चुअल दर्शन दे रहे हैं. कोरोना के बढ़ते प्रकोप के कारण राज्य के प्रसिद्ध शिव मंदिरों में भक्तों के प्रवेश पर रोक लगा दी गयी है. इस बार भक्त अपने घर से ही भगवान शिव का ऑनलाइन दर्शन कर आशीर्वाद ले रहे हैं. 
राज्य सरकार की वेबसाइट के लिंक jhargov.tv  के साथ देवघर प्रशासन के फेसबुक पेज व जिला प्रशासन की वेबसाइट deoghar.nic.in पर ऑनलाइन बाबा वैद्यनाथ का दर्शन श्रद्धालु कहीं से भी कर सकते हैं।
घर बैठे कीजिए बाबा बैद्यनाथ का दर्शन
देवघर के बाबा बैद्यनाथ मंदिर में स्थानीय पुजारियों ने बाबा बैद्यानाथ की विधिवत पूजा-अर्चना की. गर्भगृह से श्रृंगार एवं पूजा-अर्चना की सीधी तस्वीरें आप भी देखिए. इस बार श्रद्धालुओं के लिए बाबा धाम मंदिर में प्रवेश पर  प्रतिबंध है । 

बिहपुर के मड़वा में अपहृत विवाहिता का शव बरामद GS NEWS



रविवार को बिहपुर पुलिस व स्वजनों ने मड़वा गांव से अपहृत विवाहिता का शव को जयरामपुर दियारा के कुछ दूर कोसी नदी किनारे से बरामद कर लिया। शव के मोटे दर से लिपटा हुआ था।बता दें कि अपने पति के अवैध संबंध के विरोध करने पर आठ जुलाई की रात में प्रखंड के मड़वा गांव में विवाहिता शिखा कुमारी उर्फ सुग्गी को शादी की नीयत से अगवा किया गया था। विवाहिता की हत्या की नीयत अगवा किए जाने की आशंका को लेकर उसके पिता खरीक के तेलघी गांव निवासी विनय सिंह ने प्राथमिकी दर्ज कराया है। दर्ज प्राथमिकी में नामजद दो आरोपी विवाहिता की चचेरी सास मड़वा निवासी रंजु देवी व चचेेेरे देवर शिवम राय को गिरफ्तार कर शुक्रवार जेल भेज दिया गया है। वहीं इस मामेले का मुख्य आरोपी लापता विवाहिता के पति अमित उर्फ नेपाली राय समेत जयरामपुर गांव का एक अन्य आरोपी अमरेश धरी अब भी पुलिस की पकड़ से दूर है। विवाहिता की हत्या कर उसे नदी में फेंक देने की आशंका को देखते हुए बिहार पुलिस के साथ लापता विवाहिता के परिजनों ने थानाक्षेत्र के नाव से गंगा व कोसी नदी समेत दोनों पैदल घूम घूमकर दियारों में तलाशी में जुटे हुए थे।बता दें कि लापता विवाहिता शिखा की छोटी बहन काजल शादी भी इसी वर्ष जनवरी माह में मई में ही उसके चचेरे देवर शिवम राय से हुई है। कुछ दिन पूर्व काजल को भी उसके ससुरालवालों ने उसके सारे जेवर अपने स रखकर उसे मायके भेज दिया था। शिखा को अगवा कर हत्या की आशंका को लेकर दर्ज प्राथिमकी में शिखा की छोटी बहन काजल का पति शिवम राय भी नामजद इधर मुख्य आरोपी विवाहिता के पति के रिश्तेदारों के पास भी पुलिस विवाहिता व आरोपी की तलाश में पहुंच रही है। मामलू हो कि खरीक प्रखंड के तेलपी निवासी विनय सिंह की बड़ी पुत्री शिखा उर्फ मुर्गी 20 वर्ष की शादी करीब एक वर्ष पूर्व मडवा गांव के अमित उर्फ नेपाली राय से हुई थी शादी के कुछ माह बाद ही शिखा को ता चल गया कि उसके पति का घर में ही एक करीबी महिला रिश्तेदार से अवैध संबंध है। इसको लेकर पति-पत्नी में विवाद होने लगा। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार शिवा स्वजनों को आशंका है कि अपने पति के अवैध संबंध का विरोध करने पर पति समेत अन्य आरोपियों ने शिया को अगवा करने के बाद उसकी हत्या कर दिया है।। ने बताया कि इस घटना की गहनता से पड़ताल जारी है।

राजद की बैठक में किया गया संगठन विस्तारकोरोना की चिंता छोड़ कुर्सी की चिंता में लगी है सरकार जिलाध्यक्ष GS NEWS



 छोटी परवत्ता में जिला राजद कीबैठक संपन्न इस्माइलपुर प्रखंड के छोटी परबत्ता गांव में मुखिया मनोज मंडल उर्फ महेश फौजी के आवासीय परिसर में राष्ट्रीय जनता दल की एक बैठक प्रखंड अध्यक्ष लड्डू दास की अध्यक्षता में आहूत की गई. बैठक का संचालन मनोज कुमार मंडल उर्फ महेश फौजी कर रहे थे. मौके पर राजद के जिलाध्यक्ष अलख निरंजन पासवान, अल्पसंख्यक सेल के जिलाध्यक्ष मोहम्मद मोहीउद्दीन, महिला प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अभिलाषा कुमारी, किसान प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष अरुण कुमार यादव आदि अन्य राजद नेता भी मौजूद थे.  मौके पर संगठन विस्तारीकरण के तहत नव मनोनीत राजद के पदाधिकारियों को प्रमाण पत्र दिया गया. जिनमें सर्वसम्मति से रामविलास सिंह एवं अरविंद राम को किसान प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष पद पर मनोनीत किया गया. सभी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष ने मौके पर ही निर्णय लिया कि वे लोग जल्द से जल्द अपनी जिला कमेटी की घोषणा करेंगे और सामाजिक न्याय की रक्षा के लिए जनता के बीच जाकर केंद्र और राज्य सरकार की दमनकारी नीतियों को बताएंगे. इस अवसर पर जिला अध्यक्ष ने कहा कि चारों ओर भ्रष्टाचार का माहौल व्याप्त हो गया है, बिहार में कोरोना विस्तृत आकार ले रहा है और सूबे के मुखिया को अपनी कुर्सी की चिंता है. लेकिन 15 वर्षों में डबल इंजन वाली सरकार की कलई जनता के समक्ष खुल गयी है. बिहार युवा नेतृत्व चाह रहा है और बिहार का सम्यक विकास भी. मौके पर राजद के वरिष्ठ नेता मुखिया मनोज मंडल उर्फ महेश फौजी ने कहा कि लालू को उनके विरोध ही जितना तब आएंगे लालू जनता के बीच उसी रफ्तार से पैठ बनाएंगे. क्योंकि लालू एक व्यक्ति नहीं एक विचार हैं और सामाजिक न्याय के पुरोधा भी. बैठक में राजद के जिला अध्यक्ष अलख निरंजन पासवान, राजद नेता मनोज मंडल उर्फ महेश फौजी, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मोहम्मद मोहिउद्दीन, महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष अभिलाषा कुमारी, मोहम्मद नसीर उद्दीन, गौरी शंकर यादव, रामविलास सिंह, अरुण कुमार यादव, प्रखंड अध्यक्ष लड्डू दास, मणि लाल पासवान, अरविंद राम, रामप्रसाद रविदास, अवधेश मंडल, इंद्रदेव पासवान, हीरालाल मंडल, दिनेश शर्मा, कपिल देव मंडल, पप्पू राम, गुलाब सिंह, मणि मंडल, शंकर मंडल, प्रशांत कुमार, दीपक कुमार आदि मौजूद थे.

नारायणपुर:- प्रेमी संग अपहृत महिला गिरफ्तारGS NEWS





 नारायणपुर - भवानीपुर थाना क्षेत्र के मधुरापुर बाजार से मासूम बच्चे के साथ अपहृत महिला  प्रेमी के साथ भवानीपुर पुलिस के सअनि अनिल रविदास ने गुप्त सुचना पर कटिहार के बसगाड़ा से बरामद किया है. कांड के अनुसंधान कर्ता अनिल रविदास अपहृत महिला के पति मधुरापुर निवासी राजा शर्मा ने कटिहार जिला बसगारा निवासी विकास शर्मा के विरुद्ध पत्नी को बहला फुसला कर अपहरण करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज की थी.थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि कानूनी कार्रवाई करते हुए विकास शर्मा को न्यायिक हिरासत में भेजा गया बरामद महिला का कोर्ट में बयान दर्ज कर मेडिकल जॉच करवाया जाएगा.

नवगछिया लोकल भोकल को बढ़ावा देने के लिए भाजपा करेगी गांव मोहल्ले का दौरा GS NEWS




  नवगछिया भाजपा के जिलाध्यक्ष विनोद कुमार मंडल ने एक प्रेस नोट जारी करते हुए कहा है कि
आत्मनिर्भर भारत पुनरुत्थान का पर्व
गांव, गरीब, किसान, मजदूर, प्रवासी मजदूर, लघु, सूक्ष्म, मध्यम उद्योग कर्मी आदि के हित को ध्यान में रखते हुए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आत्मनिर्भर भारत बनाने का संकल्प एक चुनौती के रूप में स्वीकार करते हुए प्रथम संदेश भोकल और लोकल पर बल दिया है. विनोद मंडल ने कहा कि कोरोना काल में प्रत्येक देशवासियों से स्वदेशी अपनाना चाहिये तभी भारतीय अर्थव्यवस्था और आत़मनिर्भर भारत बनाने में सहायक सिद्ध होगा. जिलाध्यक्ष ने कहा कि नवगछिया में भी लोकल भोकल कार्यक्रम के लिये भाजपा नेता आये दिन गांव मुहल्ले में जाएंगे. बाहर से आया कोई मजदूर बेरोजगार न रहे इसके लिये भाजपा आगे बढ़ कर मजदूरों का मदद करेगी.




नवगछिया में सर्पदंश से 7 वर्षीय बच्ची की गयी जान GS NEWS



नवगछिया : परबत्ता थाना क्षेत्र के राघोपुर शंकर पुर निवासी चतुरी साह की पुत्री रितु कुमारी सात वर्ष की मौत सर्प दंश से हो गई है. परिजनों ने बताया कि वह तीन चार बच्चों के साथ खेल रही थी. इसी दौरान उसके पास जो शेम्पू था वज नीचे गिड़ गया जिसे उठाने के लिए वह चौकी से नीचे उतरी. जहां पर शेम्पू का पुड़िया गिरा था वहां पर एक बिल था जिसमें पहले से सांप बैठा हुआ था. शेम्पू उठाने के क्रम में सांप बिल से निकल कर बच्ची को दंश कर लिया. सर्प दंश के बाद उसे परिजनों ने इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. बच्ची की मौत के बाद स्थानीय लोगो ने परबत्ता पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलने पर परबत्ता पुलिस ने बच्ची के शव का पोस्टमार्टम नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में कराया. बच्ची को मौत से मां सावित्री देवी का रो रो कर बुरा हाल है. सावित्री देवी एवं चतुरी साह को तीन पुत्र एवं एक पुत्री थी. एकलौती पुत्री की मौत से परिजनों का रो रो कर बुराहाल है. गांव में मातम का माहौल छाया हुआ है.




नवगछिया:- सड़क पर एकाएक अचेत होकर गिर पड़ा अधेड़, समाजसेवी ने की सड़क पर अचेत अधेड़ कि की मदद GS NEWS



नवगछिया - रविवार को डॉ एपी झा क्लीनिक से 100 मीटर पूरब एनएच 31 पर शाम के 4:00 बजे एक लगभग 60 वर्षीय, अधेड़ रोड पर अचेतावस्था में लावारिस पड़ा हुआ था. स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंचे आजाद हिंद मोर्चा के अध्यक्ष  राजेंद्र यादव ने अचेत अवस्था में सड़क पर पड़े अधेड़ की मदद की. श्री यादव ने कहा कि अधेड़ पूरी तरह से अचेत था. उन्होंने तुरंत पानी खरीदकर   उसके चेहरे पर छिड़काव किया तो कुछ देर बाद अधेड़ ने अंख खोली. फिर उसे रोड पर से उठा कर बगल की चाय की दुकान पर ले गए. कुछ देर बाद वह पूरी तरह से होश में था. उसे चाय नाश्ता कराया गया. फिर उनसे पूछा कि ऐसा क्यों हुआ ? तो उन्होंने बताया कि चक्कर आ गया, हम गिर गए थे, बेहोश हो गए थे. कोई सुध -बुध नहीं था. अधेड़ ने अपना नाम तीरो पासवान उर्फ धीरू पासवान, ग्राम- नया टोला, नवगछिया बताया. श्री यादव ने अपने मोटरसाइकिल से घर पहुंचाया. अधेड़ के घर वालों ने श्री यादव को धन्यवाद दिया और बताया कि लॉक डाउन में रोजगार नहीं मिलने के कारण इन दिनों उनलोगों को दो जून की रोटी का जुगाड़ करना मुश्किल हो गया है. श्री यादव ने परिजनों को आश्वासन दिया है कि उनलोगों को सरकारी सहायता दिलवाने की पहल की जाएगी.




गोपालपुर मैजिक पर लदे 40 बोरा अरवा चावल जप्त, चावल व मैजिक मालिक पर मामला दर्ज GS NEWS







 गोपालपुर - तिनटंगा करारी के ग्रामीणों द्वारा पिकअप से चालीस बोरा अरवा चावल को गोपालपुर थाना के निकट सैदपुर गाँव में पकड कर गोपालपुर पुलिस के हवाले कर दिया.गोपालपुर पुलिस ने मामले की जानकारी एडीएसओ को दी.एडीएसओ शशिकांत राम ततकाल गोपालपुर थाना पहुँचे व तिनटंगा करारी के ग्रामीणों से मामले की जानकारी ली.ग्रामीण बासुकी मंडल के लिखित आवेदन पर गोपालपुर थाना में अञात पीडीएस डीलर व मैजिक मालिक व ड्राइवर पर आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर तिनटंगा करारी के एक पीडीएस डीलर को चालीस बोरा अरवा चावल जिन्मेनामा पर दिया.थानाध्यक्ष श्रीकांत भारती ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है.वरीय अधिकारियों के निर्देश पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.




यूको बैंक के सीनियर मैनेजर समेत दो की कोरोना से भागलपुर में हुई मौत GS NEWS


 भागलपुर जिले में कोरोना का भयावह रूप देखा जा रहा है। एक तरफ जहां मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. वहीं दूसरी और मौत का आंकड़ा भी लगातार बढ़ता जा रहा है। दरअसल जिले में आज कोरोना वायरस से 2 मौत हो गई है। कोरोना संक्रमित यूको बैंक के सीनियर मैनेजर समेत दो लोगों की मौत मायागंज अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई है। दरभंगा जिले के आनंद नगर मोहल्ला निवासी शहर के यूको बैंक के मुख्य शाखा में बतौर सीनियर मैनेजर कार्यरत थे, 10 जुलाई को उनमे कोरोना का लक्षण पाया गया था,
जिसके बाद उन्हें मायागंज अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया था। दोपहर उनकी तबीयत ज्यादा खराब होने पर उन्हें आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया। इसी दौरान दोपहर करीब 3 बजे उनकी मौत हो गई। दूसरी मौत ततारपुर थाना क्षेत्र के रामसर मोहल्ला निवासी एक शख्स की हो गई है। रामसर क्षेत्र में अब तक दो कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई है। वहीं जिले भर में अब तक 12 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है। जिले में अब तक 1030 पॉजिटिव केस मिले हैं जिसमें से 560 केस ठीक हो चुके हैं।

भागलपुर के बाईपास टीओपी में विदाई समारोह आयोजित GS NEWS




 भागलपूर के बायपास टीओपी में आज विदाई सह स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। वहीं समारोह के दौरान पूर्व टीओपी प्रभारी सुनील झा को नवनियुक्त प्रभारी मिथलेश कुमार के अलावा थाना के सभी पुलिसकर्मियों और मुखिया अजय राय ने अंग वस्त्र और बुके देकर सम्मान पूर्वक विदा किया।जबकि मिथलेश कुमार का पुलिसकर्मियों और स्थानीय लोगों ने बुके देकर स्वागत किया है। विदाई समारोह में सुनील झा ने भी सभी को आभार व्यक्त करते हुए कहा कि समारोह में मिला यह  सम्मान और लोगों का प्यार वो सदैव याद रखेंगे। यहां आपको बता दें कि पिछले दिनों ही एसएसपी द्वारा सुनील झा को सबौर थाना, तिलकामांझी टीओपी प्रभारी मिथलेश कुमार को बायपास टीओपी में स्थांतरित करने का निर्देश जारी किया गया था। दूसरी ओर जगदीशपुर थाना में भी विदाई सह स्वागत समारोह का आयोजन किया गया था, जिसमें नव नियुक्त थानेदार का स्वागत किया गया तो पूर्व थानेदार संजय सत्यार्थी को सम्मान पूर्वक विदाई दी गई। वहीं संजय सत्यार्थी कहलगांव थाना में योगदान देंगे।

नवगछिया में अपनी व्यथा बताकर लोगों से कर रहे मास्क पहनने की अपील GS NEWS


 नवगछिया में बड़े पैमाने पर कोरोना वरियर्स संक्रमित हुए हैं. नवगछिया पुलिस जिले में 60 से भी अधिक पुलिसकर्मी विगत 10 दिनों में संक्रमित हो गए हैं. ऐसे में पुलिस कर्मियों के बीच कोरोना का जबरदस्त खाओ देखा जा रहा है. लेकिन पुलिसकर्मियों का हौसला बुलंद है और वे लोग दिन रात लगातार लोगों को सेवा दे रहे हैं. रविवार को नवगछिया हाई स्कूल के पास प्रतिनियुक्त व पुलिसकर्मी बिना मात्र के चल रहे एक व्यक्ति को इस तरह समझा रहे थे, ' देखिए हम लोग हर वक्त मास्क पहनते हैं, जब आवाज पर जाते हैं और आईना देखते हैं तो मास्क ही नजर आता है. मास्क लगाने की ऐसी आदत पड़ गई है कि जब सोते हैं तो मां को खोल कर सोते हैं लेकिन ऐसा लगता है कि वह मास्क पहन कर ही सो रहे हैं. आपकी थोड़ी सी लापरवाही आपके पूरे परिवार को और सुरक्षित कर सकती है इसलिए माफ जरूर पहने. नवगछिया में दो जगहों पर पुलिस की प्रतिनियुक्ति की गई है. यह लोग शहर में आने वाले प्रतिबंधित वाहनों को शहर से बाहर ही रोक दे रहे हैं. जिससे शहर में भी नहीं हो रही है. देर शाम सब्जी मंडी की हालत चिंताजनक जरूर रहती है लेकिन इसका फिलहाल कोई विकल्प भी नहीं है. पदाधिकारियों द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है कि लोग सोशल डिस्टेंसिंग में रहे. दूसरी तरफ नवगछिया के बुद्धिजीवी भी बखूबी समझ रहे हैं की सोशल डिस्टेंसिंग ही कोरोना से एकमात्र बचाव का उपाय है. क्लीन नवगछिया ग्रीन नवगछिया के अध्यक्ष चंद्रगुप्त शाह इन दिनों सोशल मीडिया के माध्यम से और लोगों को व्यक्तिगत रूप से फोन करके घरों में रहने के लिए अभियान चला रहे हैं. श्री शाह ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपनी जिम्मेदारी समझना चाहिए और खुद घर में तो रहना ही चाहिए साथ ही साथ अपने प्रिय जनों को फोन करके घर में रहने की सलाह देना चाहिये. आत्महत्या के बढ़ते मामलों को देखते हुए नवगछिया के लोक गायक मिथुन महुवा दिन में 3 घंटे तक अपने जान पहचान वाले लोगों को लगातार फोन करते हैं और फोन पर ही उनके फरमाइश का गाना उन्हें सुनाते हैं. इन दिनों यह उनकी नियमित दिनचर्या में शामिल हो गया है.