कुल पाठक

सोमवार, 26 सितंबर 2016

नहीं रुक रहा कल संध्या से शुरू हुआ मदरौनी में कटाव ।

GS: 
कल रविवार  शाम के 4:30 बजे एकएक कटाव शुरू होने से मदरौनी गाँव में कोतुहल का माहौल बन गया ।

गत एक महीने से पानी बढ़ जाने के कारण कटाव बंद हो गया था । जिससे लोग राहत महसूस कर रहे थे । लेकिन चारो तरफ़ पानी से घिरने के बाद एकएक कटाव चालू होने से लोग काफी सहमें हैं व अपने अपने घर से निकल कर शिव मंदिर के पास एकत्रित हो गए । सैकड़ों ग्रामीण अपने बाँस व मिट्टी भरी बोरी कोशी में डालने लगे ।

कल संध्या से शुरू हुई कटाव आज सुबह तक जारी हैं ।

बारिश ने बढ़ाई प्रशासनिक मुश्किलें , बढ़ गया पानी का स्तर ।

नवगछिया अनुमंडल सह कचहरी परिसर में जमा पानी निकालनें में जहाँ 12 दिनों से कर्मचारी व प्रशासनिक शक्ति की हालत ख़राब हैं वहीँ रविवार दिन-रात हुई बारिश ने जल स्तर को और बढ़ा दिया हैं । परिसर में तक़रीबन 12 दिनों से पानी वाला पम्प सेट चालू हैं जिससे जल स्तर में काफ़ी कमी आई थी मगर बरसात ने मुश्किलें और बढ़ा दी हैं ।

शनिवार, 24 सितंबर 2016

श्रीपुर में आयोजित हुआ कबड्डी प्रतियोगिता : नविन कुशवाहा

गोसाईं गाँव समाचार GS :
नवगछिया अनुमंडल अंतर्गत श्रीपुर गाँव में शनिवार को कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । प्रतियोगिता का उद्धघाटन जमुनिया पंचायत के पूर्व मुखिया सुरेश भगत ने किया । मौके पर पुलकित सिंह सहित कई लोग उपस्थित थे । प्रतियोगिता में खिलाडियों को पुरुस्कृत किया गया  जिसकी जानकारी खेल प्रेमी नवीन कुशवाहा ने दी ।

लगातार 4 घंटे से हो रही हैं बारिश , जन-जीवन तबाह ।।

गोसाईं गाँव समाचार GS :
लगातार 4 घंटे से हो रही बारिश से जन-जीवन तबाह हो रहा हैं । गाँव के अधिकतर सड़कों पर बारिश का पानी बह रहा हैं । नवमुखिया , सरपंच सहित पंचायत समिति तीनों के एक ही वार्ड 12 की स्थिति भी महाबद्तर हैं । मुख्य सड़क पर 2 फ़िट तक कीचड़ पड़ा हैं । लोग सहित वाहन भी टस-मस नहीं होनें की स्थिति में नहीं हैं । लगातार बारिश ने गड्ढों में जमा कचड़े व पानी को भी सड़क पर बहा दिया हैं ।

लोग खासकर बाढ़ पीड़ित इस तबाही को आँखों से देख रहे हैं ।

बारिश : लगातार 3 घंटे हुए बारिश से सडकों पर निकला बाढ़ वाला जमा पानी ।

गोसाईं गाँव समाचार GS:
शनिवार संध्या लगातार 3 घंटे जम कर हुई बारिश ने गोसाईं गाँव सहित नवगछिया अनुमण्डल के कई जगहों पर जीवन का अस्त व्यस्त कर दिया हैं । बारिश नें छोटे-बड़े गड्ढों में जमा बाढ़ का पानी बारिश की पानी के साथ मिलाकर कचड़े के साथ सड़क पर बहा दिया हैं । सडकों पर कचड़ा बहने के कारण सड़क पर चलनें वाले लोगों को काफ़ी कठिनाई हो रही हैं ।

लापरवाही : नवगछिया खगड़ा के पास होटल वैभव में अभी तक लगा हैं बीयर बार का बोर्ड ।

गोसाईं गाँव समाचार GS:
बिहार में शराब बिक्री एक इतिहास बन कर रह गया हैं मगर नवगछिया भागलपुर मार्ग पर खगड़ा के पास स्थित होटल वैभव में लगा बोर्ड अभी तक कॉकटेल बार लिखा हुआ हैं । जिससे आते-जाते राहगीरों भी काफ़ी अचंभित हैं ।
हालाकिं यह लापरवाही के वजह से हुआ हैं । होटल प्रशासन व होटल के मालिक भागलपुर विधायक कांग्रेस नेता अजित शर्मा का ध्यान भी बोर्ड की ओर नहीं गया हैं ।

ज्ञात हो की बिहार में पूर्णतया शराब बंद हैं । शराब बिक्री व शराब पीकर बाहर निकलना क़ानूनन जुर्म हैं ।

नवगछिया मकंदपुर चौक : शनिवार - रविवार रात्रि जानवरों के साथ हो रहा आपत्तिजनक सामग्री की तस्करी ।

गोसाईं गाँव समाचार GS:
नवगछिया मकंदपुर चौक पर हर शनिवार- रविवार को जानवरों के खरीद - बिक्री के लिए अनुमण्डल के पकरा हाट में लगनें वाले हटिया में कई तरह के जानवर बिहार व बंगाल के कई जिलों से लाये- ले जाए जाते हैं । मगर जानवरों से ठसाठस भरें वाहन में  कई तरह के आपत्तिजनक सामग्री का भी तस्करी जम कर हो रहा हैं । सूत्रों के अनुसार बंगाल से नवगछिया पकरा तक में इस धंधें में कई सौदागर हैं । प्रशासन की निगाह हटिया पर तो हैं मगर नजर आवागमन वाली वाहन पर थोड़ी कम हैं । गुज़रते वाहन से वसूली को आम-जन भी आसानी से देख सकते हैं । जिससे माफिया सौदागर की चाँदी कट रही हैं ।

प्रशासन की अगर निगाह समय पर नहीं गया तो एक बड़ा ख़तरा नवगछिया के लिए हो सकता हैं ।

शुक्रवार, 23 सितंबर 2016

जिउतिया के एक दिन पहले ले ली पड़ोसी के बच्चे की जान ।

नवगछिया पुलिस जिला अंतर्गत परबत्ता थाना क्षेत्र के राघोपुर गांव में एक जमीन विवाद को लेकर पड़ोसी ने जिउतिया के एक दिन पहले पड़ोसी के बच्चे की जान ले ली ।
मैदान में खेल रहे 7 वर्षीय अंकित कुमार की गुरूवार दोपहर गला दबाकर हत्या कर दी तथा शव को घर के पीछे खाई के पानी में फेंक दिया।

घटना की जानकारी मिलते ही परवत्ता पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया भेजा। स्थानीय लोगों से पूछताछ के बाद परवत्ता पुलिस ने आरोपी पड़ोसी लखन लाल मंडल एवं उसकी पत्नी रेखा देवी को गिरफ्तार कर मृतक के पिता दयानंद मंडल के बयान पर मामला भी दर्ज किया।
जिउतिया के एक दिन पहले हुए घटना सुनने के साथ ही हर मां छटपटा जाती हैं कई महिला कहती आ रहीं हैं कि दुश्मनी माँ-बाप से मगर बेटा ने क्या बिगाड़ा था ।।

गुरुवार, 22 सितंबर 2016

रंगरा : तिनटंगा में बाढ़ के पानी में डूबने से एक दस वर्षीय बच्ची की मौत ।

रंगरा थाना क्षेत्र भीम दास टोला टिनटंगा निवासी जयप्रकाश यादव की दस वर्षीय पुत्री आस्था कुमारी की डूबने से मौत हो गयी. आस्था चौथी क्लास की छात्रा थी. परिजनों के मुताबिक आस्था अपने साथी बच्चियों के साथ घर से बाहर घूमने गयी थी, जिस दौरान बच्ची पानी के तेज बहाव में चली गयी, साथी बच्चियों के सोर गुल के बाद स्थानीय लोग वहां पहुचे और बच्ची को बचाने का प्रयास किया गया. बच्ची को पानी से निकलने के बाद उसके परिजन द्वारा तुरंत आस्था को अनुमंडल अस्पताल नवगछिया लाया गया जहाँ डॉक्टर ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया. छोटी बच्ची की मौत की खबर सुनने के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.

नवगछिया : एक वर्ष के बाद मृतक के परिजन को मिला चेक

नवगछिया प्रखंड के कदवा दियारा पंचायत के बगड़ी टोला निवासी सुशीला देवी पति देवानंद मंडल के दो पुत्र कदवा माराधार में नाव पलटने से एक साल पहले मौत हुई थी ।  आज नवगछिया प्रखंड विकास पदाधिकारी राजीव रंजन, अंचालाधिकारी उदय कृष्ण यादव, अंचल निरीक्षक शर्मानंद प्रसाद, हितेश चन्द्र कदवा दियारा पंचायत के मुखिया देवानंद सिंह उर्फ अशोक सिंह ने पीड़ित  परिवार को चेक दिया गया । मौके पर दर्जनों  ग्रामीण उपस्थित  थे ।

लगाये जा रहे रोड लाइट ,गोसाईं गाँव पंचायत को चकाचोंध करनें की तैयारी : मुखिया

गोसाईं गाँव में गोसाईं गाँव पंचायत के तरफ से बिजली खंभें में भेपर लाइट लगाया जा रहा हैं जिससे गाँव का मुख्य चौराहा सहित कई अन्य सुनसान व अंधेरें वाले जगहों पर शानदार रौशनी मिल रहीं हैं ।
पंचायत के मुखिया धनंजय यादव ने बताया कि लाइट अभी गोसाईं गाँव पंचायत के चिन्हित मुख्य चौराहें पर मुख्य रुप से लगाया जा रहा हैं । दूसरी पाली में और अन्य जगहों पर भी लगाई जाएगी ।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक सैनिक की जिज्ञासा भरी खत : पढनें के बाद आप भी हो जाएंगे द्रविभूत

जम्मू कश्मीर के उडी में हुए आतंकी हमले के बाद किसी लेखक द्वारा रचित एक ख़त सोशल मीडिया पर जम कर वायरल हो रहा हैं जो निम्न हैं ।

आदरणीय,
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी, जयहिंद।
मैं भारतीय फौज का एक मामूली सा सिपाही हूं। मेरी तैनाती भी इस वक्‍त कश्‍मीर में ही है। लेकिन, दुर्भाग्‍य से मेरी तैनाती उरी के बेस कैंप में नहीं है। जब से हमें ये पता चला है कि उरी अटैक में हमारे 18 साथी शहीद हो गए हैं। हम अपने आप को रोक नहीं पा रहे हैं। हमारा खून खौल रहा है। लेकिन, फौज की नौकरी में हुँ इसलिए बेहद ही अनुशासित भी हूं। मैं अनुशासन के खिलाफ नहीं जा सकता। इसी अनुशासन को ध्‍यान में रखते हुए मैं अपनी पहचान भी छिपा रहा हूं। क्‍योंकि ड्यूटी में रहते हुए मेरी जिम्‍मेदारियां मुझे इस बात की इजाजत नहीं देती कि मैं आपको खत लिखूं। लेकिन, हम हर मिनट अपने साथियों के भीतर गुस्‍सा देखते हैं।
इसलिए जरुरी है कि फौज की भावनाएं भी आप तक पहुंचे। मेरी आपसे अपील है कि उरी अटैक के बाद ये वक्‍त सोचने का नहीं बल्कि ठोंकने का है। हमें बस आपके एक आदेश का इंतजार है। हम पाकिस्‍तानी आतंकियों को जवाब देने के लिए तैयार नहीं हैं। पता है प्रधानमंत्री जी एक सैनिक को सबसे ज्‍यादा तकलीफ कब होती है। शायद आपको ना पता हो। मैं आपको बताता हूं। एक सैनिक को सबसे ज्‍यादा तकलीफ इस बात की होती है कि जब वो बिना लड़े शहीद हो जाता है। उरी अटैक में भी ज्‍यादातर सैनिकों के साथ भी यही हुआ। हम लोग जब खाली वक्‍त में एक दूसरे से बात करते हैं तो यही कहते हैं कि हम पर कोई पीछे से वार ना करे। हमे सोते हुए ना मारे। ऐसे में हमारे अरमान दिल में ही मर जाते हैं।
एक सैनिक की आत्‍मा को शांति नहीं मिलती है। मरने के बाद भी हमे और हमारे परिवारवालों को ये अफसोस रहेगा कि हम बिना लड़े ही शहीद हो गए। इसलिए हमारी आपसे विनती है कि आप सबकुछ देख-समझ कर हमें आदेश दें ताकि हम दुश्‍मन की छाती पर वार कर खुद की छाती पर भी गोली खा सकें। यकीन मानिए प्रधानमंत्री जी, उरी अटैक से पहले और बाद दोनों ही वक्‍त देश की जनता के साथ-साथ भारतीय फौज को भी आप पर बहुत भरोसा है। आप बस हमारे इस भरोसे को मत तोडिएगा। मेरी एक कजन है। वो भी आपका बहुत बडी फैन है। उरी अटैक के बाद उसने मुझे फोन किया था। वो मुझसे पूछ रही थी कि भाई आप ठीक तो हो ना। आपको कहीं गोली तो नहीं लगी।
मेरी शादी हुई नही पर एक होने वाली बेगम है जो हमेशा मुझसे पूछती है आतंकवादी कैसे होते हैं। आप लोगों के पास तो इतनी सारी और इतने बड़ी-बड़ी गन होती है फिर आप उन आतंकियों को मार क्‍यों नहीं देते। मोदी जी हम अपने होने वाली बेग़म को समझाते हैं और बताते हैं कि आतंकवादी हम जैसे ही दिखते हैं। हमारे बीच में ही रहते हैं। उन्‍हें पहचानना मुश्किल होता है। उनकी पहचान तब होती है कि जब वो हमारे हाथों मारे जाते हैं। मेरी बेग़म ने मुझसे प्राॅमिस लिया है कि मैं उन में से किसी एक आतंकि को पकड़ कर घर वापस आउंगा जिन्‍होंने आपके जैसे फौजियों को मारा है। मोदी जी हमारे बस आपसे यही विनती है, यही निवेदन है कि बस हमें एक मौका दीजिए। आतंकवाद के इस सफाए के लिए। क्‍योंकि अब बहुत हो गया। बर्दास्‍त नहीं होता है सर। अगर आपने कुछ नहीं किया तो हमारा हौंसला टूट जाएगा। जयहिंद सर। आपका एक भारतीय फौजी।

👌�🙏 �🙏� 🙏

कैंडल मार्च पर हँसना शर्मनाक ही नहीं नाक कटाने वाली बात : अंकुर राणा बाल भाजपा कार्यकर्त्ता

गोसाईं गाँव के निवासी व महज 13 वर्ष की आयु के बाल भाजपा कार्यकर्त्ता अंकुर राणा ने मेयर व उपमेयर के श्रंद्धांजलि कैंडल मार्च पर मुस्कुराने की तस्वीर देखकर कहा

यह भागलपुर के लिए ही नहीं बल्कि पूरे बिहार के लिए शर्मनाक बात है । उनलोगों को शर्म करना चाहिए,अगर दांत निकालकर हँसना था तो गए ही क्यों.????  Candal March पे,मेरा सवाल है उन लोगों से क्या वो मजबूरी में गए या जनता को दिखाने के लिए कि हमें खेद है। अपनी  नहीं तो कम से कम अपने राज्य की तो नाक बचाई होतो। मुझे लगता है मेयर साहब के Whats App पे कोई जोक आया था जिसे वो उप मेयर को सुनाकर हँस रहे थे ।