कुल पाठक

गुरुवार, 20 जुलाई 2017

नवगछिया : राम नाथ कोविंद के राष्ट्रपति बनने पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा जश्न : प्रदीप शर्मा

Gosaingaonsamachar

देश के प्रथम नागरिक और महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के रूप में निर्वाचित होने पर भारतीय जनता पार्टी नवगछिया नगर के द्वारा नगर अध्यक्ष मुकेश राणा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने मिठाई बांट कर खुशी का इजहार किया इस मौके पर नगर महामंत्री मो न्ईम नगर उपाध्यक्ष प्रबोध मंडल नगर प्रवक्ता प्रदीप शर्मा नगर सोशल मीडिया प्रभारी गौतम यादव अनीष यादव रमेश राय नगर मंत्री पप्पू राम सलिल कसेरा कौशल जयसवाल दिलीप महतो पप्पू सिंह मो अंजार लालू गुप्ता आलोक सिंह  सहित ढेर सारे कार्यकर्ताओं ने मिठाईयों बांटी .

बुधवार, 19 जुलाई 2017

नवगछिया : जिला परिषद नंदनी सरकार के प्रयास से बची महिला की जान

gosaingaonsamachar

नवगछिया जिला पार्षद श्री मति नंदनी सरकार के प्रयास से एक महिला की जान बच गयी । हुआ यूं कि श्री मति सरकार पार्टी के कार्यक्रम में भाग लेने के लिये रंगराजन निकली थी! खैरपुर कद़वा के पास भीड़ देख कर गाडी रुकवाई और मामले की जानकारी ली ! तब पता चला कि काजल देवी उम्र 32 वर्ष जो खैरपुर कदवा कि शंभु राम की पतहु है! खाना बनाने के क्रम में आग लगने से बुरी तरह जल कर मरणासन है! तुरंत जिला पार्षद ने अपनी निजी गाड़ी से अस्पताल पहुंचाया! और फिर डाक्टर से अनुरोध कर तुरंत इलाज करवाया! अब महिला की स्थिति बेहतर है! तथा ख़तरे से बाहर है!, ग्रामीणों ने कहा कि मानवता के नाते जिला पार्षद का सराहनीय कदम  है! जो प्रशंसा   के लायक है!

सोमवार, 17 जुलाई 2017

नारायणपुर : आखिर कर दी गयी मामलें में दोनों बच्चे की निर्मम हत्या

Gosaingaonsamachar

नवगछिया पुलिस जिले के नारायणपुर प्रखंड कर रायपुर गाँव का मामलें में बड़ी ख़बर आखिर कर दी गयी थी 2 बच्चे की निर्मम हत्या ।
यह दोनों बच्चा रायपुर गाँव से 15 जुलाई को घर से पेंसिल खरीदनें दुकान जाने में लापता हुआ था।आज दोनों की लाश जलकुंभी से दबे बोरा में बंद गाँव के हीं गड्ढे में मिला। पुलिस ने 3 की हिरासत में लिया है ।

नवगछिया : टेम्पू नें बच्चे को कुचला , ग्रामीणों ने सड़क पर जमकर किया हंगामा

Gosaingaonsamachar

सोमवार की सुबह सुबह नवगछिया पुलिस जिला के बिहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत  गौरीपुर लतीपुर के नौवीं कक्षा के छात्र दिलखुश यादव की मौत एक अनियंत्रित ऑटो के धक्के से हो गई।

जिसके फलस्वरूप गुस्साए ग्रामीणों ने उक्त टेंपो को आग के हवाले कर दिया। घटना लतीपुर सत्संग भवन के समीप की है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार लतीपुर निवासी गुरुदेव यादव का 14 वर्षीय पुत्र दिलखुश यादव घर से निकला ही था कि BR 10 PA 7648 नंबर की अनियंत्रित टेंपो ने उसे धक्का दे मारा। जिसके फलस्वरूप दिलखुश यादव की मौत हो गई।

घटना की खबर गांव में फैलते ही गुस्साए ग्रामीणों ने उक्त टेंपो को आग के हवाले कर दिया ..

नवगछिया : अपनी धरती पर धूम धाम से पूजी जायेगी सतीबिहुला , समारोह हेतु छोटी ठाकुरबाड़ी रोड में बैठक आयोजित : प्रदीप शर्मा

Gosaingaonsamachar

सती बिहुला की धरती कहीं जाने वाली नवगछिया की धरती पर छोटी ठाकुरबाड़ी रोड स्थित माँ मनसा किराना (पूर्व राजद कार्यालय ) के पास आयोजित
बिहुला विषहरी पूजा समारोह  समिति द्वारा बैठक आयोजित की गयी ।
बैठक की अध्यक्षता विमल किशोर पोद्दार ने की
बैठक मे इस बार पूजा को धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया है इस बार पूजा पंडाल को विशेष रूप से मंजुषामय रूपी बनाया जाएगा एवं भक्तजनो को बिहुला विषहरी के बारे मे मंजुषा के द्वारा बताया जाएगा पूजा समोराह की सफलता के लिए एक कमिटी बनाई गई है जिसमे 
कार्यक्रम प्रमुख मुकेश राणा, अजय सिंह, मोहन पौद्दार, अजय विश्वकर्मा कुणाल आनंद हैं ।

वहीं इस आयोजन की सफलता के लिए बनाये गए अधिकारी कुछ इस प्रकार हैं

स्वागत प्रमुख  विपीन मंडल, विनोद मंडल ,चम्पा कुमारी,नंदनी सरकार, कुमकुम देवी, शबाना आजमी

व्यवस्था प्रमुख नरेश प्र साह, कौशल जयसवाल, बंटी पौद्दार, प्रदीप शर्मा,अनीष यादव, मुकेश गुप्ता

अतिथि प्रमुख अजित कुमार, आलोक बंटू, सुमित कुमार, राजकुमार रजक,

जागरण प्रमुख प्रेम कुमार, मिथिलेश कुमार, सौरभ चौरसिया, सुमन,

सजावट प्रमुख विष्णु गुप्ता, मनजीत यादव,शंभू चिरानीयॉ मिथुन

प्रसाद प्रमुख मनीस भगत विक्की ,रमेश राय, दिलीप महतो, मुन्ना महतो 

पूजा स्थल प्रमुख जगदीश आर्या अभिनंदन कुमार वचनदेव झा
पंडाल प्रमुख मो न्ईम बाबुल संपर्णानंद पांडे राजेश जी

बारात भ्रमण प्रमुख अवधेश शर्मा मुकेश मंडल सौरभ

विवाह प्रमुख टिंकू गुप्ता राकेश साह

विर्षजन प्रमुख राजीव पौद्दार प्रभाकर सिंह रवि जी मनोज जी
मीडिया प्रमुख  जेम्स फाइटर प्रवेश यादव गौतम यादव इन्दुभुषण जी 

मंचीय व्यवस्था  रौशन सिंह सलिल कसेरा विपुल हितेशचन्द्र

कार्यालय प्रमुख  सुशील कुमार नीलगेन्द्र  भास्कर अमित  विष्णु त्रिपुरारी पंकज कुमार मुकेश राय मुकेश कुमार आशीष जी पिन्टु कुमार अभिमन्यु कुमार रौशन सर्राफ  गोपाल कुमार विक्रम  राकेश , शरद , शुभम कुमार  आलोक , विशाल , तारकेश्वर गुप्ता विकास,सुबोध , अनुराग  रीतेश कुंदन धीरज संतोष  अशोक पप्पू कृष्णदेव राय शंकर यशराज राहुल रहेंगें

वहीं संरक्षक के रूप मे श्रीराम पाठक कौशल  संजीव किशोर झा सुबोद सिंह दिलीप भगत अरुण कैसरा विजय विश्वकर्मा संतलाल महतो नरसिंह महतो महेश साह विनोद गुप्ता श्री कांत साह सजन जी सुनील जयसवाल विजय साह अशोक साह कैलाश साह सभी का मार्गदर्शन करेगे ।

रविवार, 16 जुलाई 2017

नवगछिया  नगर भाजपा कार्यसमिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित

Gosaingaonsamachar
नवगछिया नगर भाजपा के द्वारा रविवार को  बैठक आयोजत की गयी जिसमें  भाजपा के महासंपर्क अभियान की समीक्षा और  30  जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात को हर बूथ पर पाटी कार्यकर्ता द्वारा सभी को सुनाने का लक्ष्य रखा गया और आगामी 22 जुलाई को अपने अपने मतदान केंद्रों पर नाम जोड़वाने के लिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक करने का निर्णय लिया गया । बैठक में नगर अध्यक्ष मुकेश राणा , भाजयुमो जिलाध्यक्ष अजय कुमार सिंह,जिला कोषाध्यक्ष आलोक सिंह पुर्व नगर अध्यक्ष नरेश प्र साह  नगर प्रवक्ता प्रदीप शर्मा  जिला कार्यसमिति सदस्य जेम्स फाइटर नगर  उपाध्यक्ष , उमेश सिंह, प्रवेश यादव,अशोक सिंह  सोशल मीडिया प्रभारी गौतम यादव नगर मंत्री पप्पू राय सौरभ चौरसिया कौशल , जयसवाल ,मिथुन सिह ,अंजार , आशिष कुमार, नंदन कुमार, सुशील शर्मा , रमेश कुमार राय, उपेनदर जी, प्रभु साह प्रभु महतो दिलीप महतो सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।

गुरुवार, 13 जुलाई 2017

नवगछिया: सिंघिया मकंदपुर ठाकुरबाड़ी में पहलें पक्ष का झूलनोत्सव भक्ति भाव के साथ संपन्न

Gosaingaonsamachar

सिंघिया मकंदपुर गाँव के ठाकुरबाड़ी में सावन मास के पहलें पक्ष में मनाए जाने वाले श्री कृष्ण झूलनोत्सव का गुरुवार रात्रि संपन्न हो गयी । झूलनोत्सव में ग्रामीण कलाकार के अलावे दूर दराज के गायक कलाकारों द्वारा भजन की गंगा बहाई गयी । मौके लार सिंघिया मकंदपुर सेवा समिति के कई सदस्य मौजूद थे ।

नवगछिया : नवविवाहितों का महापर्व मधुश्रामनी आज से प्रारंभ

Gosaingaonsamachar

अपनें सुहाग की दीर्घायु तथा परंपरागत नव विवाहित सुहागिन महिलाओं का महापर्व मधुश्रावनी का आज शुक्रवार से प्रारंभ हो गया जो 14 दिनों तक चलेगा ।

शुक्रवार सावन मास के कृष्ण पक्ष के पंचमी तिथि से नवविवाहिताओ का महापर्व मधुश्रावनी आरंभ है । इस त्योहार मे नवविवाहिता द्वारा भगवान्  शंकर - पार्वती के  पूजा के साथ कथा और माता के गीत का श्रवण करती है ।  शास्त्रो की मानें  तो यह त्यौहार पौराणिक काल से एक पखवाड़े के साथ अपने पति के लंबी आयु के लिये मनाई जाती है, इस का समापन शुक्ल पक्ष के तृतीया तिथि को होता है, नवविवाहिता द्वारा बेलपत्र, अकवन के फूल - फल , मिटटी के बने हाथी, नाग- नागिन तथा अन्य कई चीजों से विशेष  पूजा-अर्चना किया जाता हैं मौके पर स्थानीय ग्रामीण महिलाओं द्वारा भगवती तथा मंगल गीत गाया जाता हैं । परमपरागत इस पर्व में सुहागिन द्वारा 14 दिनों तक अरवा भोजन किया जाता है जो उसे ससुराल की तरफ से ही मिलता हैं ।

इस वर्ष मधुश्रामनी कर करी गोसाईं गाँव की चेतना कुमारी नें बताया कि यह सुहागिनों का सबसे प्रमुख त्यौहार हैं हर सुहागिन एवं नव विवाहित वधु अपनें जीवन में विवाह के पहलें सावन में करती हैं जो बहुत ही शुभ और मंगलदायक होता हैं ।

नवगछिया : इस्माईलपुर में डूबने से दादी - पोती की मौत

Gosaingaonsamachar

नवगछिया अनुमंडल के इस्माईलपुर प्रखंड के गाँव में गंगा में डूबने से एक की परिवार के दादी - पोती की डूबकर मौत हो गयी । गुरुवार को इस्माईलपुर के झाखों मंडल की सात वर्षीय पुत्री सुनीता कुमारी अपनी दादी फूलकुमारी देवी उम्र 65  (झाखों मंडल की माँ ) के साथ गंगा घाट गयी थी । जहाँ डूबने से दोनों की मौत हो गयी ।
डूबने की ख़बर आग की तरफ फैलने के बाद ग्रामीण गोताखोर मनोज मंडल एवं अन्य से काफ़ी मसक्कत से गंगा नदी से दोनों का शव बाहर निकाला ।

शव को पोस्टमार्टम हेतु नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया गया ।

बिहार TET की हर हालत में होगी 23 जुलाई को परीक्षा , 16 जुलाई से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड : आनंद किशोर 

पटना

बिहार प्रारंभिक शिक्षक (प्रशिक्षित) पात्रता परीक्षा-2017 का प्रवेश पत्र 16 जुलाई से अभ्यर्थी बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की वेबसाइट (www.bsebonline.net) या (www.biharboard.ac.in) से डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा में उपस्थिति बायोमीट्रिक के माध्यम से दर्ज कराने की व्यवस्था समिति ने की है।

परीक्षा 23 जुलाई को दो पालियों में आयोजित की जाएगी। प्रथम पाली में पेपर वन (कक्षा एक से पांच तक) तथा दूसरी पाली में पेपर टू (कक्षा छह से आठ तक) की परीक्षा होगी। पहली पाली सुबह 10:00 से 12:30 तथा दूसरी पाली दोपहर 2:00 से 4:30 बजे के बीच होगी। जो अभ्यर्थी पेपर वन और दो दोनों के लिए आवेदन दिए हैं वह दोनों पाली की परीक्षा में शामिल होंगे।

दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए विशेष व्यवस्था

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि नेत्रहीन और वैसे विकलांग अभ्यर्थी जो स्वयं लिखने में असमर्थ हैं, उन्हें जिला शिक्षा पदाधिकारी या केंद्राधीक्षक अपने स्तर से नन-मैट्रिक लेखक की सुविधा उपलब्ध कराएंगे। इसकी पूर्व सूचना समिति कार्यालय को भी दोनों स्तर से देनी होगी। विकलांग अभ्यर्थियों को निर्धारित समय में 10 मिनट प्रति घंटा अतिरिक्त समय दिया जाएगा।

राजधानी में बनाए गए 30 केंद्र

सूबे में सबसे अधिक राजधानी में 30 केंद्र बनाए गए हैं। इन केंद्रों पर 15,555 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे। इनमें पेपर वन की परीक्षा में 2,446 और टू में 13,109 अभ्यर्थी शामिल हैं। सूबे में 348 केंद्र बनाए गए हैं। इसमें 2,43,459 अभ्यर्थी शामिल होंगे।

पेपर वन की परीक्षा में 50,950 और पेपर टू में 1,92,509 अभ्यर्थियों के आवेदन सही पाए गए हैं। दोनों पेपर में एक-एक अंक के 150 प्रश्न पूछे जाएंगे। इसमें से 30 हजार से अधिक अभ्यर्थी ऐसे हैं जो पेपर वन और टू दोनों की परीक्षा में शामिल होंगे।

बुधवार, 12 जुलाई 2017

बिहपुर : बभनगामा बाजार में दिनदहाड़े अपराधियों नें की 40 हजार की लूट

gosaingaonsamachar

नवगछिया पुलिस जिला अंतर्गत बभनगामा बाजार में  बुधवार  दोपहर को दिनदहाड़े किराना दुकान में घुसकर हथियार के बल पर दुकान के मालिक गोपाल साह से गल्ले में रखें 40 हजार रूपये लूट लिए । मौके पर पहुंची भीड नें जब पीछा किया तो बाइक पर सवार तीन अपराधी नें हवाई फायरिंग की । भीड़ भी लुटेरे की पीछा की , भागने के क्रम में एक अपराधी का एक पिस्तौल गिर गया । गुस्साई भीड़ और आ-पास के दुकानदारों नें मौके पर ही जीरो माइल- बिहपुर , 14नंबर सड़क को जाम कर दिया ।

मौके पर पहुंची दल-बल के साथ पहुंची थाना बिहपुर पुलिस नें पिस्तौल को बरामद कर , लोगों को समझा - बुझाकर जाम हटाया ।

दिन दहाड़े हुए इस घटना से आस-पास के लोगों तथा दुकानदारों के भय फ़ैल गया हैं बुधवार को जल्द ही सभी दुकानों के सटर बंद हो गए ।

क्या कहतें है थानाध्यक्ष :
लुटेरे अपराधी को गिरप्तार करनें के लिए छापेमारी जारी हैं , लुटेरे स्थानीय क्षेत्र ही होनें संभावित हैं जिसे जल्द ही गिरप्तार कर ली जायेगी ।

रविवार, 9 जुलाई 2017

नवगछिया : गुरु पूर्णिमा पर साईं के नाम से गूंजा शहर , निकाली गयी पालकी यात्रा

Gosaingaonsamachar

नवगछिया शहर में गुरुपूर्णिमा के पावन अवसर पर नवगछिया बाजार स्थित शीतला माता मंदिर में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर साईं बाबा का विशेष पूजन किया गया और साईं भक्तों द्वारा साईं पालकी यात्रा निकाली गई. पालकी यात्रा पुरानी शीतला माता मंदिर से शुरु होकर नवगछिया बाजार भ्रमण करते हुए पुनः शीतला माता मंदिर में आकर समाप्त हुआ. पालकी यात्रा में बड़ी संख्या में साईं भक्तों में भाग लिया.
इस अवसर पर दोपहर बाद से शीतला माता मंदिर परिसर में भंडारे का आयोजन किया गया. देर शाम साईं चर्चा नामक कार्यक्रम में साईं भक्त वक्ता निर्मल चौधरी ने कहा कि साईं बाबा सर्व धर्म संभव के प्रतीक हैं. साईं अपने भक्तों को संदेश देते हैं वह आडंबरों से दूर रहें और सिर्फ ईश्वर में श्रद्धा रखें. कोई जरूरत नहीं ईश्वर को लजीज चढ़ावे या व्यंजन चढ़ाया जाए.स्वर के लिए तो श्रद्धा से भक्तों द्वारा बनाया गया आंसू का एक बूंद काफी हो. श्री चौधरी ने कहा कि भारत के आंसू के एक बूंद में ईश्वर का अस्तित्व कृपा के रूप में बहकर वापस भक्त को मिल जाता है. सर पर अन्य वक्ताओं ने भी साई चर्चा में भाग लिया.।  कार्यक्रम में पंडित विष्णु दत्त शर्मा द्वारा साईं आरती का भव्य आयोजन किया गया . इस अवसर पर रवि शर्मा, केशव पोद्दार, रुपेश साह, गोलू, बजरंग पोद्दार, काशी गुप्ता, राहुल गुप्ता, ध्रुव गुप्ता, विवेक कुमार, विक्की चौधरी, किशन साह, पंडित अजीत कुमार पांडेय आदि की भी भागीदारी थी.

नवगछिया : श्रावणी मेला पर कटिहार - जालंधर ट्रेन का नवगछिया में ठहराव पर बधाई : प्रदीप शर्मा

Gosaingaonsamachar

पूर्व केंद्रीय मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन  के मांग पर भारतीय रेलवे द्वारा पुजा स्पेशल ट्रेन का नवगछिया मे लगातार ठहराव जारी ।

नवगछिया रेलवे रूट पर सावन के मौके पर कटिहार से लुधियाना जालंधर स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है जिसका ठहराव नवगछिया स्टेशन पर भी होगा । कटिहार से 05717 हर गुरुवार को खुलेगी जो नवगछिया गुरुवार को ही आएगी जालंधर  से 05718 शनिवार को गाड़ी ।खुलगी जो सोमवार को नवगछिया आएगी गाड़ी कार्यचालन 2 /9/17 तक होगा ।

नगर प्रवक्ता का आभार :
इस गाड़ी के परिचालन और  नवगछिया स्टेशन पर ठहराव के लिए आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी माननीय केन्द्रीय रेल मंत्री सुरेश प्रुभ जी रेल राज्य मंत्री मनोज सिंहा जी सहित भागलपुर के विकास के लिए हमेशा तत्पर रहने वाले भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन का हार्दिक आभार।
द्वारा
प्रदीप शर्मा
नगर प्रवक्ता
भाजपा नवगछिया