कुल पाठक

मंगलवार, 19 मार्च 2019

नारायणपुर : तीन मामलों में वांछित आरोपी गिरप्तार

Gosaingaon Samachar
राजेश भारती की रिपोर्ट
  
नारायणपुर: प्रखंड के भवानीपुर ओपीक्षेत्र से नारायणपुर के मो  गज्जो को भवानीपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है।जानकारी देते हुए भवानीपुर ओपीध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया की यह तीन मामलों में वांछित था।जिसकी नपुलिस को तलाश थी। इसे न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा।


सोमवार, 18 मार्च 2019

भागलपुर-नवगछिया और भागलपुर-हंसडीहा सड़क को मिला एनएच का दर्जा

Gosaingaon Samachar
 भागलपुर-हसडीहा स्टेट हाइवे और भागलपुर जीरोमाइल से नवगछिया जीरोमाइल सेतु पहुंच पथ को पूर्ण राष्ट्रीय उच्च पथ (एनएच) का दर्जा मिल गया है।
18 फरवरी 2019 को सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की अधिसूचना के मुताबिक भागलपुर-हसडीहा एनएच संख्या-133ई और सेतु पहुंच पथ एनएच संख्या-131बी है। पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता रामसकल सिंह ने बताया कि अधिसूचना जारी होने के बाद भागलपुर जीरोमाइल से नवगछिया जीरोमाइल तक सड़क एनएच विभाग को स्थानांतरित कर दिया जाएगा।

इसके बाद सेतु और सड़क के रखरखाव की जिम्मेदारी एनएच विभाग की होगी। उन्होंने कहा कि भागलपुर-हसडीहा सड़क फोरलेन बनेगी। भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया चल रही है। छह-सात माह में भू-अर्जन की कार्रवाई पूरी होने की उम्मीद है।


नवगछिया : मारवाड़ी युवा मंच द्वारा आयोजित बसंत फुहार कवि सम्मेलन आयोजन में तालियों की बौछार

Gosaingaon Samachar

नवगछिया :नवगछिया बाल भारती स्कूल में मारवाड़ी युवा मंच द्वारा होली के मौके पर बसंत फुहार कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन  नगर पंचायत पंचायत अध्यक्ष प्रीति देवी, जागृति महिला शाखा सचिव रिंकी शर्मा , नगर अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रेम सागर उर्फ डब्लू यादव , सावित्री पब्लिक स्कूल के संचालक रामकुमार साहु , ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया ।

 आयोजित अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में देशभर के नामचीन कवि विनीत चौहान, गजेंद्र प्रियांशु , लटूरी लट्टू ,पीके धूत , पार्थ नवीन , डा.पूनम वर्मा ने कार्यक्रम में उपस्थित हुऐ लोगों को खूब हंसाया । इस मौके पर स्वागतकर्ता सुभाष चंद्र वर्मा लोगो का अभिवादन कर रहे थे, कवि सम्मेलन में आने वाले आगंतुक और कवियों का सम्मान और टोपी प्रदान कर किया.

अखिल भारतीय हास्य कवि सम्मेलन बसंतपुर में जहां कवियों ने हंसा हंसा कर लोगों को लोटपोट कर दिया वहीं भारत के नामचीन कवि विनीत चौहान के निर्देशन में आधे दर्जन कवि ने जमकर समा बांधा मौके पर उपस्थित सैकड़ों भीड़ ने जहां कविता का  काफी आनंद लिया





नारायणपुर : बलाहा में मारपीट व छेड़खानी में दो गया जेल

Gosaingaon Samachar
राजेश भारती की रिपोर्ट

बलाहा में मारपीट व छेड़खानी में दो गया जेल
नारायणपुर (नवगछिया)प्रखंड के बलाहा गाँव में मारपीट व छेड़खानी के मामले में भवानीपुर पुलिस ने बलराम पंडित, हरेराम पंडित को न्यायिक हिरासत में भेजा। इस बारे में बलाहा के दयानंद पंडित ने गाँव के बलराम पंडित, हरेराम पण्डित, परशुराम पंडित, अंतरयामी पंडित, प्रेमलता देवी, काजल देवी, शिरोमणि देवी के विरुद्ध आवेदन दिया है। मामले के बारे में भवानीपुर ओपीध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया की प्रथमिकी दर्ज कर  बलराम और हरेराम को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है ।

नारायणपुर : ज़बरदस्ती तोड़ा घर, मामला दर्ज दो गया जेल

Gosaingaon Samachar
राजेश भारती की रिपोर्ट
नारायणपुर (नवगछिया) प्रखंड के भवानीपुर ओपीक्षेत्र के कुसहा गाँव में सरकारी जमीन पर बने घर को जबर्दस्ती मारपीट करके तोड़ दिया। इस बारे में गाँव के राजेश शर्मा ने पिंटू शर्मा, सुनील शर्मा, सत्तन शर्मा, महेश्वर शर्मा के विरुद्ध भवानीपुर ओपी में आवेदन दिया है। घटना के बारे में  वादी राजेश शर्मा ने बताया की सभी आरोपी ने मिलकर लाठी के बल पर घर तोड़ दिया। घर में रखा  सारा सामान तोड़ दिया।घर में रखा  रुपये  भी ले लिया ।मना करने पर गाली गलौज किया। थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि मामला दर्ज करके अनुसंधान  जारी कर दिया गया है। मामले में पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुये आरोपी पिन्टू शर्मा, सुनील शर्मा को न्यायिक हिरासत में भेजा।

नारायणपुर : ह्रदय गति रुकने से पुर्व सीआरसीसी सह प्रधानाध्यापक का निधन

Gosaingaon Samachar
राजेश भारती की रिपोर्ट

 नारायणपुर (नवगछिया) : प्रखंड के मध्य विद्यालय मोजमाबाद बालक के प्रभारी प्रधानाध्यापक सह पुर्व सीआरसीसी प्रभाष दास का  सोमवार को बिधालय में कक्षा लेने के दौरान अचानक कुर्सी पर बैठने के दौरान गिरने पर ह्रदयगति रुकने से अचानक लगभग 10:30 बजे अटैक से निधन हो गया. विद्यालय के शिक्षक राजेश कुमार पंडित ने बताया कि बिधालय में कक्षा दौरान बेहोश होकर गिर परे.मौके पर शिक्षकों ने आनन फानन में इलाज के लिए उसे भालपुर भेजा  लेकिन रास्ते में बिहपुर के पास उसकी मौत हो गई .प्रधानाचार्य प्रभाष के निधन से शिक्षक समाज में शोक व्याप्त है.उनके निधन पर वरीय बीआरपी मिथिलेश कुमार यादव,प्रमुख प्रतिनिधि मंटु कुमार यादव,शिक्षक अभिमन्यू गोस्वामी,विनोद यादव,विनोद मंडल, मनोज कुमार यादव, आशीष झा,संजय झा सहित अन्य शिक्षकों ने उनके आवास पहुंच कर परिजनों को शोक संवेदना व्यक्त किया. पत्नी नीलम देवी का रो रो कर बुरा हाल है।


रविवार, 17 मार्च 2019

नारायणपुर : उद्घाटन मुकाबले में मुंगेर ने नवगछिया को हराया

Gosaingaon Samachar
राजेश भारती की रिपोर्ट
नारायणपुर  (नवगछिया)प्रखंड के मां काली क्रिकेट क़ल्ब बीरबन्ना के  मैदान परं डायनामिक्स   टी 20 कप 2019  क्रिकेट टुर्नामेंट के उद्घाटन मुकाबला रविवार को दिन के 11बजे से खेला गया  मुंगेर ने पहले टाॅस जीत कर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया और नवगछिया ने बल्लेबाजी करते हुए 15ओवर में 5विकेट खोकर  174रन का लक्ष्य दिया .जबाब में मुंगेर की 14ओवर 3गेंद में 5 विकेट खोकर जीत हासिल किया. मुंगेर टीम के वीरेंद्र सहवाग ने 20गेंद में 56रन बनाए नाबाद रहे उन्हें कमिटी की ओर मैंन ऑफ मैच दिया गया. उद्घाटन  डायनामिक्स के संचालक सह भौतिकी  शिक्षक  रौशन कुमार,सेक्रेट हार्ट के संचालक प्रसन्न झा,युवा राजद प्रखंड अध्यक्ष दिलखुश यादव,  मो आबिद हुसैन ने संयुक्त रूप फीता काट कर उद्घाटन किये.कमेंट्री में मो० शहाबुद्दीन व निज़ामुद्दीन, सस्कोरर में अक्षय झा, अम्पायर की भूमिका में मो इरफान पठान व नौशाद अहमद. इस आयोजन को सफल बनाने में अहम भूमिका पप्पू यादव,अताउल हक,विद्याधर यादव,सुबोध, समस्त बीरबन्ना ग्राम वासी. कल का मैच कठोतिया बनाम पचगछिया के बीच खेला जाएगा ।


नारायणपुर : चुनाव को लेकर थानाध्यक्ष और अर्धसैनिक बलो नें किया फ्लैगमार्च

Gosaingaon Samachar
राजेश भारती की रिपोर्ट


नारायणपुर (नवगछिया) प्रखंड के भवानीपुर थाना क्षेत्र में रविवार को चुनाव में शांति व्यवस्था को लेकर भवानीपुर थानाध्यक्ष नीरज कुमार और गोरखपुर  टू बटालियन सी कम्पनी के 35 जवानों नें संयुक्त रूप से फ्लैग्मार्च किया। आगामी लोकसभा चुनाव  को लेकर हर तरफ़ पूर्ण शांति का माहौल बना रहे। इसके लिए थाना क्षेत्र के तेल्डिहा, कूसाहा, पहाड़पुर, आसाटोल, मनोहरपुर, रायपुर, चकरामी मंडलटोला, नारायणपुर आदि गाँव का पैदल मार्च किया। एएसआई सुभाष यादव ने बताया लोकसभा चुनाव को लेकर चौकसी बरती जा रही है। वहीं गावों में फ्लैग्मार्च करने के दौरान लोगों से मिलकर बताया गया की लोकसभा चुनाव में  शांतिपूर्ण एवं निर्भय होकर मतदान अवश्य करें। फ्लैग्मार्च में एएसआई सुभाष यादव, सीआरपीएफ के पदाधिकारी संजय झा, चौकीदार वीरेंद्र पासवान आदि सहित 35 जवान शामिल थे।





शनिवार, 16 मार्च 2019

नारायणपुर : आचार संहिता का मामला दर्ज

Gosaingaon Samachar
राजेश भारती की रिपोर्ट

 नारायणपुर (नवगछिया) -  प्रखंड के भवानीपुर थाना क्षेत्र में खरिक जिलापरिषद् सदस्य कुमकुम देवी के विरुद्ध लोकसभा चुनाव को लेकर अधिसुचना जारी होने के वावजूद भवानीपुर ओपी परिसर के   बिजली के खंभे में फ्लेक्सीवाला बोर्ड नहीं हटाया गया था। जिस कारण नारायणपुर सीओ रामजपी पासवान ने भवानीपुर ओपी में आचार संहिता उल्लंघन करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज की है. आश्य की जानकारी थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने दी. नीरज कुमार ने बताया कि प्रथमिकी दर्ज करने के बाद प्रशासन द्वारा थाना परिसर में लगे बिजली खंभे में लगा फ्लेक्सी वाले बोर्ड की फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी कराकर हटाया गया।

गुरुवार, 14 मार्च 2019

नवगछिया : कवि सम्मेलन में जुटेंगे देश के एक से बढ़कर एक कवि ,18 मार्च को होगा आयोजन

Gosaingaon Samachar

मारवाड़ी युवा मंच,नवगछिया राष्ट्रहित,समाजहित से सम्बंधित कई कार्य विगत करीबन 30 बर्षो से कर रहा है।जिसके तहत मंच द्वारा निःशुल्क पोलियो सर्जरी केम्प,निःशुल्क कैलिपर वितरण शिविर,निःशुल्क मोतियाबिंद शिविर,रक्तदान शिविर,स्कूली बच्चों के बीच शिक्षा से सम्बंधित सामग्री वितरण एवं प्रतियोगिता,वृक्षारोपण,कैंसर जागरुकता अभियान,बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ तथा प्राकृतिक आपदा में विशेष सहयोग* जैसे कई अनेकों कार्यक्रम आयोजित किये जाते रहे है।
इसी कड़ी में विगत तीन वर्षों से मंच द्वारा अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का भी भव्य आयोजन *बसन्त-फुहार* निरन्तर किया जा रहा है। इस बार यह आयोजन आप सभी की उपस्थिति में पुनः आयोजित है। यह आयोजन 18-03-2019 दिन- सोमवार को बाल-भारती विद्यालय,गौशाला रोड में रात्रि 7:30 बजे से प्रारंभ होगा।जिसमें राष्ट्रीय स्तर के कवि विनीत चौहान(वीररस,अलवर)पुनम वर्मा (श्रृंगार, दिल्ली),लटूरी लट्ठ(हास्य,फिरोजाबाद),पी.के.धुत्त(हास्य,एटा),पार्थ नवीन(फिल्मी हास्य पैरोडी,चित्तौड़),गजेंद्र प्रियांशु,(गीतकार,लखनऊ)की उपस्थिति इस विराट कवि सम्मेलन को गौरवान्वित करेंगी। इस आयोजन में  समाज के सभी वर्ग के लोगों की उपस्थिति महिलाओं सहित होती है।जो कार्यक्रम की लोकप्रियता को दर्शाती है।
इस आयोजन में मंच परिवार आपको आमंत्रित कर स्वागत हेतु आतुर है।हमें यह उम्मीद ही नही विश्वास है कि आपका सहयोग एवं साथ पूर्व की भांति हम मंच परिवार को मिलेगा।






बुधवार, 13 मार्च 2019

नारायणपुर : दो मोटरसाइकिल सवार बाराती जख्मी भागलपुर रेफर

Gosaingaon Samachar
राजेश भारती की रिपोर्ट
नारायणपुर: बुधवार की शाम प्रखंड के भवानीपुर ओपीक्षेत्र में बिरबन्ना चौक पर टेम्पो और मोटरसाइकिल की  टक्कर में दो युवक जख्मी हुआ।दोनों खगड़िया जिला के बेला भरतखंड का है। जख्मी में बिपीन यादव का पुत्र संदीप यादव व अर्जुन यादव का पुत्र रोहित यादव है। दोनों मोटरसाइकिल से अपने भाई रोशन यादव की शादी में मोटरसाइकिल से बारती बनकर पीरपैंती जा रहा था। दोनों शराब के नशे में धुत था। बिरबन्ना चौक पर सामने से आ रही टेम्पो से सीधा टक्कर हो गया। जानकारी पर भवानीपुर पुलिस घटनास्थल पहुंची। दोनों जख्मी को ईलाज के लिये नारायणपुर के एक निजी क्लीनिक में लाया गया।जहां से डॉक्टर ने बेहतर ईलाज के लिये भागलपुर रेफर किया।


पटना : लोक पंच द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह, मिजोरम,त्रिपुरा एवं बिहार के युवाओं के साथ लोक पंच की होली

Gosaingaon Samachar

 त्रिपुरा और मिजोरम की लोक संस्कृति को बिहार के साथ जोडकर नया आयाम देने की कोशिश की।
आज पटना के यूथ होस्टल में लोक पंच की ओर से होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया।
अलग-अलग राज्यों की विविध संस्कृति को जोड़कर होली के सौंदर्य को विविध रंग देने की कोशिश की गयी। इस होली मिलन की शुरूआत जोगिरा से हुई।
"बंगला में उडे ला अबीर" को अमित एमी ने गाया। त्रिपुरा के कलाकार अभिजित और अनन्या ने "खेलबो होली ,रंग देबो ना" को बांगला में प्रस्तुत किया। होली खेले रघुबीरा को बिहार के दीपा और दीपक ने स्वर दिया। लोक पंच टीम से प्रभात कुमार,अमित सिंह एमी, दीपा दीक्षित, ममता दीक्षित, प्रिंस, अमन आयुष्मान, समीर, अमित सिन्हा,  रवि पुजारा, सुनील सिंह, वहीं पटना रंगमंच के हीरालाल रॉय, मोनी, उदय,धीरज, मुन्ना सहित दर्जनों कलाकार शामिल रहे।
इस कार्यक्रम में नेहरू युवा केंद्र के पटना समन्वयक रविन्द्र मोहन ,वरिष्ठ पत्रकार पुष्पराज और श्याम जी शामिल हुए।


नवगछिया : भ्रमरपुर के अभिषेक गॉड गिफ्टेड रत्न अवार्ड से सम्मानित

Gosaingaon Samachar
राजेश भारती की रिपोर्ट

नारायणपुर (नवगछिया) भ्रमरपुर के टीवी और रेडियो हिंदी कॉमेंटेटर अभिषेक शानू को गॉड गिफ्टेड रत्न अवार्ड नवाजा गया। नई दिल्ली के लाजपत ऑडिटोरियम में इंडिया पेज थ्री एडवरटाइजिंग प्रोडक्शन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में अभिषेक को यह अवॉर्ड हिन्दू युवा वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुराग भृगुवांशी, बॉलीवुड अभिनेता सचिन खुराना,अभिनेत्री आभा परमार के हाथों प्रदान किया गया। कमेंट्री जगत के सम्मानित होने वालों में अभिषेक मिश्र शानू एकमात्र नाम थे।अभिषेक के साथ यह अवॉर्ड समाजसेवा, फैशन डिजाइनिंग, बॉलीवुड,कला क्षेत्र के दिग्गज शख्शियत व दिव्यांग कलाकार को हुनर के लिए प्रदान किया गया। बता दें कि अभिषेक ने मातृभाषा सेवा और कम उम्र में राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बना यह अवॉर्ड हासिल किया।अभिषेक को यह अवॉर्ड मिलने से पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर है।