कुल पाठक

गुरुवार, 16 अप्रैल 2020

नारायणपुर में हत्या की योजना बना रहे रायपुर के कुख्यात पप्पू शर्मा को देशी कट्टा 16 कारतूस के साथ गिरफ्तार GS NEWS

नारायणपुर से राजेश भारती क़ी रिपोर्ट

नारायणपुर प्रखंड के भवानीपुर ओपी क्षेत्र के पहाड़पुर गांव में रायपुर के कुख्यात पप्पू शर्मा को भवानीपुर पुलिस ने गुप्त सूचना पर एक देसी कट्टा और 16 कारतूस के साथ हत्या की योजना बनाते समय गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के उपरांत जानकारी देते हुए भवानीपुर ओपी अध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि पप्पू शर्मा पर दो हत्या और तीन मारपीट, रंगदारी का दर्ज है।  खगरिया जिला के पसराहा थाना में वर्ष 2004 में एक हत्या का मामला पप्पू पर दर्ज हुआ है। जबकि दूसरा हत्या का मामला वर्ष 2011 में भवानीपुर ओपी में दर्ज हुआ है।
वर्ष 2011 में पप्पू ने खगड़िया जिला के भिंभरी नवटोलिया गाँव के एक व्यक्ति को भवानीपुर ओपीक्षेत्र के कुसाहा कोसी बांध पर मकई के पुआल में ज़िन्दा जला दिया था। अन्य मामला मामला मधुरापुर के चंदन यादव से मारपीट के साथ रंगदारी आदि का दर्ज है। भवानीपुर ओपीध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया की पप्पू  प्रखंड के पहाड़पुर में हत्या और गेहूं लूट की योजना बना रहा था जिसे भवानीपुर पुलिस ने सफल नहीं होने दिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें