कुल पाठक

बुधवार, 15 अप्रैल 2020

नवगछिया प्रखंड में लोगों के घर घर जाकर स्वास्थ्य टीम करेगी स्क्रीनिंग तैयारी को लेकर नोडल पदाधिकारी ने सुपरवाइजर के साथ की बैठक GS NEWS


नवगछिया  पीएचसी में बुधवार को नोडल पदाधिकारी डॉक्टर मनोज कुमार चौधरी की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में अनुमंडल अस्पताल उपाधीक्षक सह पीएचसी प्रभारी डॉ अरुण कुमार सिन्हा सहित सभी 26 सुपरवाइजर मौजूद थे. बैठक में  जिलाधिकारी के निर्देश पर नवगछिया प्रखंड के सभी पंचायतों में स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा लोगों के घर-घर जाकर स्क्रीनिंग के कार्य को लेकर  तैयारी की समीक्षा की गई. बैठक के दौरान उन्होंने होने वाले स्क्रीनिंग के कार्य को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए. अनुमंडल अस्पताल उपाधीक्षक डॉ अरुण कुमार सिन्हा ने कहा  सभी गांव में घर घर जाकर स्क्रीनिंग का कार्य किया जाना है. जिसको लेकर सभी सुपरवाइजर की देख रेख में स्क्रीनिंग कार्य किया जाना है. इसको लेकर प्रत्येक सुपरवाइजर टीम स्वास्थ्य टीम होगी. जो घर घर जाकर लोगों की स्क्रीनिंग का कार्य करेगी. यह कार्य स्वास्थ्य टीम के द्वारा पल्स पोलियो अभियान के तहत किया जाएगा. जिस घर की स्क्रीनिंग हो जाएगी एवं जिस घर की स्क्रीनिंग नहीं होगी उसमें मार्क भी किया जाएगा. बैठक में डीएस डॉ अरुण कुमार सिन्हा, डॉ देवव्रत कुमार, केयर टेकर जितेंद्र कुमार, अरविंद कुमार सहित अन्य मौजूद थे.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें