कुल पाठक

बुधवार, 15 अप्रैल 2020

नवगछिया नगर क्षेत्र में जिन लोगों ने नहीं कराई थी स्क्रीनिंग, पुलिस बल के साथ स्वास्थ्य टीम ने की स्क्रीनिंग GS NEWS

 नवगछिया नगर पंचायत क्षेत्र कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग की गठित टीम के द्वारा की जा रही स्क्रीनिंग के कार्य मे जिन लोगों ने स्क्रीनिंग कराने से इंकार कर दिया था. बुधवार को एसडीओ मुकेश कुमार के निर्देश पर पुलिस फोर्स के साथ गई स्वास्थ्य टीम ने उनलोगों की स्क्रीनिंग कर कार्य को पूरा किया. मालूम हो कि नवगछिया नगर पंचायत क्षेत्र के 25 घर ऐसे थे जिन्होंने स्क्रीनिंग के लिए गई स्वास्थ्य टीम को स्क्रीनिंग करने से साफ तौर पर मना कर दिया था. उन परिवारों स्वास्थ्य टीम के द्वारा सख्ती बरतने पर उनके साथ बदसलूकी भी की थी एवं स्वास्थ्य टीम के पास जो माइक्रो प्लान था जिससे वह स्क्रीनिंग का कार्य कर रही थी. उसे भी फार दिया था. इस घटना के संदर्भ में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने प्रशासनिक पदाधिकारी को सूचित किया था. जिसके बाद प्रशासन ने तत्काल स्क्रीनिंग का कार्य प्रभावित नही हो इसको लेकर उसे छोड़ कर कार्य को आगे बढ़ाने का निर्देश दिया. सोमवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्क्रीनिंग का कार्य पूर्ण कर लिया गया. इसके बाद बुधवार को एसडीओ मुकेश कुमार ने स्वास्थ्य टीम को पुलिस फोर्स उपलब्ध कराई. पुलिस फोर्स के साथ टीम के द्वारा छुटे हुए लोगो के घर की स्क्रीनिंग का कार्य पूरा किया. नवगछिया अनुमंडल अस्पताल एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा कुल 308 लोगो की स्क्रीनिंग बुधवार को हुई. स्क्रीनिंग के बाद स्वास्थ्य टीम द्वारा जिन लोगों को चिन्हित किया गया है. उसकी जांच गुरुवार को अस्पताल में होगी. नवगछिया अनुमंडल अस्पताल उपाधीक्षक अरुण कुमार सिन्हा ने बताया कि स्क्रीनिंग का कार्य पूर्ण कर लिया गया है. गुरुवार को जो लोग चिन्हित किए गए उनका ब्लड सैंपल  जांच के लिए भेजा जाएगा.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें