कुल पाठक

रविवार, 19 अप्रैल 2020

20 अप्रैल यानी आज हट जाएगा नवगछिया शहर का सील ! - 15 दिनों से नवगछिया में कर्फ्यू जैसे हालात, चोरी छुपे मूल भूत सुविधाओं को जुटाने की जद्दोजहद करते करते उकता गए हैं लोग GS NEWS

एक कोरोना पोजेटिव मरीज मिलने के बाद नवगछिया शहर समेत तीन किलोमीटर की परिधि को सील कर दिया गया था. 4 अप्रैल को एक व्यक्ति के कोरोना से संक्रमित होने की खबर आई थी और 5 अप्रैल को नवगछिया शहर के सभी गलियों में बेरिकेटिंग लगा दिया गया. हर एक चौक चौराहे और लोगों के घरों के आगे पुलिस की तैनाती कर दी गई. हालात कर्फ्यू जैसे हो गए. 20 अप्रैल को नवगछिया शहर का सील होना 15 दिन हो जाएगा. ऐसे में जब प्रधानमंत्री घोषणा कर चुके हैं कि लॉक डाउन में पूरे देश में कुछ ढीलाही दी जाएगी तो तो शहर वासियों को उम्मीद है कि कम से कम नवगछिया शहर से कर्फ्यू जैसे हालात समाप्त हो जाएंगे. क्योंकि एक व्यक्ति के कोरोना संक्रमित होने के बाद कुल 72 लोगों की सैंपलिंग की गई. जिसमें यह पता चला कि नवगछिया में और ज्यादा को रोना पॉजिटिव मरीज नहीं है क्योंकि संक्रमित व्यक्ति का एक भी चेन सामने नहीं आया. इधर नवगछिया के बड़ी संख्या में लोगों का कहना है कि वे लोग चोरी छुपे मूलभूत सुविधाओं को जुटाने की जद्दोजहद करते करते उकता गए हैं. राशन की होम डिलीवरी समुचित रूप से नहीं हो पा रही है अगर हो भी रही है तो चीजों के मूल्य अनावश्यक रूप से बढ़ गए हैं. सब्जियों के मूल्य में भी काफी इजाफा हुआ है प्रति किलो 20 से ₹30 सब्जियों के मूल्य अधिक वसूले जा रहे हैं. पानी भी आसानी से उपलब्ध नहीं हो पा रहा है. लोग इलाज के लिए आसानी से दूसरे शहरों में भी नहीं जा पा रहे हैं यहां तक कि नवगछिया सरकारी अस्पताल या निजी अस्पतालों में भी इलाज के लिए जाना मुश्किल है. नवगछिया शहर के लोगों की मांग  है कि 20 अप्रैल से नवगछिया में कर्फ्यू जैसे हालात समाप्त कर दिए जाय और सख्ती से सिर्फ लोक डाउन का पालन कराया जाय. इधर प्रशासनिक सूत्रों से पता चला है कि नवगछिया से सील तभी हटेंगे जब चिकित्सकों के साथ वरीय प्रशासनिक पदाधिकारी नवगछिया में कोरोना संकट के हालात की समीक्षा करेंगे. उम्मीद है अगला 24 घंटा नवगछिया के लोगों के लिए खुशखबरी लेकर आएगा.


लगातार 20 दिनों से नवगछिया शहरवासी नवगछिया शहर में अपने-अपने घरों में बंद हैं बताते चलें कि का 4 अप्रैल को नवगछिया में कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद नवगछिया शहर को पूरी तरह से सील कर दिया गया वही अत्यावश्यक सेवा दूध पानी मेडिकल की होम डिलीवरी सेवा प्रारंभ कर दी गई लेकिन 20 दिन पूरे होने के बाद लोगों की आस टुटनें लगी है


लेखनी : ऋषव मिश्रा कृष्णा 
            मुख्य संपादक GS NEWS

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें