कुल पाठक

रविवार, 19 अप्रैल 2020

नवगछिया - सील का उल्लंघन करने वालों पर होगी कार्रवाई - अगले आदेश तक नहीं हटेगा सील, पढिये पूरी ख़बर GS NEWS


नवगछिया शहर में प्रशासन द्वारा किया गया सील 20 अप्रैल को समाप्त नहीं होगा. सील की कार्रवाई अगले आदेश तक जारी रहेगी. शहर के सील के दौरान नियमों के उल्लंघन करने वालो पर प्रशासन स्तर से सख्त कार्रवाई की जाएगी. नवगछिया एसडीओ मुकेश कुमार ने नवगछिया शहर को सील के समाप्त किए जाने के संदर्भ में पूछे जाने पर उन्होंने स्पष्ट रूप से बताया कि वर्तमान में नवगछिया शहर में पूर्व के तरह सील अगले आदेश तक जारी रहेगा. तत्काल अभी तक सील को लेकर किसी प्रकार का निर्णय नहीं लिया गया है.

1 टिप्पणी:

  1. एसडीओ साहब को नौगछिया में लगे सील अब तक रखने के लेकर
    बताना भी साथ मे चाइए ।
    यहां लोग इतना दिन से ऐसे बन्द अपने घरों में पूरी तरह से जो पैसे के वजह से भी होंगे उनके बारे में कच सोचे है। एटीएम बन्द उनके प्रतिष्ठान बंद है बैंक बन्द है। कैसे काम चलेगा । lockdown रखना सही है । किन्तु इस तरह सील करना सही कहाँ तक है। जब कोई भी संक्रमित इतने दिन तक उस एक व्यक्ति के बाद से अब तक नही है तो आप जरूर बताइए जनता को ।
    आपसे आग्रह करता हूं ।

    जवाब देंहटाएं