कुल पाठक

मंगलवार, 21 अप्रैल 2020

अपराधियों के साथ नवगछिया पुलिस की मुठभेड़ रेगुलर कारबाईन के साथ दबोचा गया 50 हज़ार का इनामी बदमाश सुपारी किलर छोटुवा यादव गिरप्तार GS NEWS

अपराधियों के साथ नवगछिया पुलिस की मुठभेड़  रेगुलर कारबाईन के साथ दबोचा गया 50 हजार का इनामी बदमाश सुपारी किलर छोटुवा यादव गिरफ्तार पुलिस ने भी की फायरिंग, एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन अपराधी फरार पुलिस ने छोटुवा के दो सहयोगियों को भी किया गिरफ्तार नवगछिया एसपी के निर्देश पर एसडीपीओ प्रवेंद्र भारती के नेतृत्व में की गयी कार्रवाई कई हत्याकांडों व जघन्य वारदातों में फरारी था शार्प शूटर छोटुवा नवगछिया के बाबा बिशु राउत सेतु पर पुलिस औरअपराधियों के बीच हुए मुठभेड़ में पुलिस ने नवगछिया का इनामी बदमाश,सुपारी किलर गोपालपुर थाना क्षेत्र के लत्तरा निवासी पुरसोत्तम कुमार उर्फ छोटुवा यादव को एक रेगुलर कारबाईन व असलहों के साथ गिरफ्तार कर लिया
है. पुलिस ने छोटुवा के दो सहयोगियों लत्तीपुर निवासी शातिर वरूंजय ठाकुर और रंगरा के भवानीपुर निवासी राजेश यादव को भी रंगे हाथ धर दबोचा है.जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना थी कि छोटुवा समेत उसके गिरोह के सदस्य मधेपुरा जिला से बाबा बिशु राउत सेतु के रास्ते नवगछिया आ रहा है.नवगछिया एसपी निधि रानी के निर्देश पर पुलिस ने नवगछिया के एसडीपीओ प्रवेंद्र भारती के नेतृत्व में तात्कालिक रूप से एक टीम का गठन कर छापेमारी के लिए रवाना किया. पुलिस की टीम जैसे ही बाबा बिशु राउत सेतु के पास पहुंची तो कदवा की तरफ से दो मोटरसाइकिल पर कुल छ: अपराधी हथियार लहराते हुए आ रहे थे. पुलिस टीम के सदस्यों ने तत्काल अपना मोरचा संभाला और अपराधियों को रूकने का इशारा किया. लेकिन अपराधियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. फिर पुलिस ने आत्मरक्षार्थ जबाव में अपराधियों पर फायरिंग की. इस मुठभेड़ में एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन अपराधी भागने में सफल रहे लेकिन पुलिस ने एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन अपराधियों को धर दबोचा. जब पूछ ताछ की गयी तो इस बात का खुलासा हुआ कि दबोचा गया तीन अपराधी छोटुवा यादव, वरूंजय यादव और राजेश यादव है. पुलिस ने तीनों की तलाशी ली जिसमें  एक रेगुलर कारबाईन, दो देशी कट्टा, 9 एमएम का दस जिंदा कारतूस, 9 एमएम का तीन खोखा, 315 का 25 जिंदा कारतूस, दो बिंडोलिया, एक पल्सर मोटरसाईकिल को मौके पर ही जब्त कर लिया. तीनों अपराधियों से पुलिस के वरीय पदाधिकारियों से सघन पूछ ताछ की है. तीनों की निशानदेही पर नवगछिया के विभिन्न क्षेत्रों से कई संदिग्ध लोगों को पूछ ताछ के लिए बुलाया गया. जानकारी मिली है कि सुपारी किलर छोटुवा ने पुलिस के समक्ष कई सफेदपोशों के राज उगले हैं. आये दिन ऐसे लोगों पर कार्रवाई संभव है.पुलिस ने छोटुवा की निशानदेही पर कई संदिग्ध ठिकानों पर भी छापेमारी की है. पुलिस की टीम का नेतृत्व एसडीपीओ प्रवेंद्र भारती कर रहे थे तो टीम में नवगछिया के थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर राजकपूर कुशवाहा, गोपालपुर थानाध्यक्ष श्रीकांत भारती व एसटीएफ टीम के साथ अन्य पुलिस बल शामिल थे.मालूम हो कि छोटुवा ने चार अप्रैल को ही लत्तरा गांव में राजधर यादव की हत्या कर दी थी तो पिछले वर्ष 17 अक्तूबर को परवत्ता थाना के जगतपुर गांव के पास हुई जिला पार्षद गौरव राय के बड़े भाई सोनू राय की हत्या मामले में भी छोटुवा यादव मुख्य आरोपी था. भागलपुर के चर्चित धूरी यादव हत्याकांड में भी छोटुवा का नाम सुपारी किलर के रूप में सामने आया था तो इसी माह सात अप्रैल को छोटुवा के विरूद्ध रंगदारी मांगने का मामला प्रकाश में आया था. जबकि नवगछिया के राजद नेता बाहुबली विनोद यादव हत्याकांड,गिट्टी व्यवसायी ललन साह हत्याकांड, डब्लू यादव यादव आदि कई जघन्य वारदातों में भी छोटुवा यादव मुख्य आरोपी रहा है. पुलिस मान रही है कि पिछले पांच वर्षों से छोटुवा के गिरोह का मुख्य कार्य सुपारी किलिंग है.गिरफ्तार किये गये शातिर वरूणजय ठाकुर का भी पुराना और सक्रिय आपराधिक इतिहास रहा है.कहते हैं एसडीपीओ 50 हजार का इनामी अपराधी छोटुवा यादव की गिरफ्तारी नवगछिया पुलिस के लिए
बड़ी उपलब्धि है. छोटुवा समेत दोनों अपराधियों की आपराधिक कुंडली को खंगाला जा रहा है. सघन पूछ ताछ और निशानदेही पर छापेमारी जारी है.अपराधियों से बरामद हथियार व आपत्तिजनक वस्तुएं
1. एक रेगुलर कारबाईन
2. दो देशी कट्टा
3. 9 एमएम का दस जिंदा कारतूस
4. 9 एमएम का तीन खोखा
5. 315 का 25 जिंदा कारतूस
6. दो बिंडोलिया
7. एक पल्सर मोटरसाईकिल

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें