कुल पाठक

मंगलवार, 21 अप्रैल 2020

नवगछिया के गोपालपुर पुलिस ने दो अपराधियों को एक लोडेड देशी कट्टा व चार जिंदा कारतूस व दो मोबाइल के साथ किया गिरफ्तार GS NEWS


गोपालपुर पुलिस ने सोमवार की देर रात को गश्ती के दौरान इस्माइलपुर -बिंद टोली तटबंध पर वीरनगर स्थित स्पर संख्या छह एन के निकट बाइक जाँच के दौरान बाइक पर सवार दो अपराधियों को एक लोडेड देशी कट्टा व चार जिंदा कारतूस व दो मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर लिया.थानाध्यक्ष इंसपैक्टर श्रीकांत भारती ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों की पहचान तिनटंगा करारी के मनोहर यादव उर्फ मलोहरी यादव व अमरीश यादव के रूप में हुई. हत्या के नामजद चार आरोपितों बाबू टोला कमलाकुंड निवासी विरेन्द्र यादव, नरेश यादव ,रंजीत कुमार उर्फ कारे यादवव मंजेश यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें